समाचार 01 फ़ोटो 01
हाथी के हमले से गंभीर रूप से घायल 80 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत
अनूपपुर
जैतहरी नगर की वार्ड क्रमांक 3 में गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि तीन हाथियों के समूह के एक हाथी द्वारा 80 वर्षीय वृद्ध पर हमला करने पर गंभीर रूप से घायल वृद्ध की जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार दौरान मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीन हाथियों का समूह जो 25 दिनों से जैतहरी इलाके में विचरण करते हुए विगत दो दिनों से जैतहरी नगर मे रात होते ही विचरण करने आ जाते हैं, जो ग्रामीण जनों के खेत बांड़ियों में लगे विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाने की तलाश कर घूमते हैं, गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि तीनों हाथी पचौहा के पाठबाबा जंगल से निकल कर टकहुली लहरपुर से देर रात नगरपरिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 3 पथरहा टोला में पहुंचे जहां खेत में बने घर के पास से बाहर खलिहान में निकले 80 वर्षीय वृद्ध हंसलाल राठौर पिता नोहरा राठौर का अचानक हाथियों से आमना सामना होने पर एक हाथी द्वारा उन्हें सूढ से पकड कर जमीन में पटक दिया तथा पैर से दबा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घटना की जानकारी पर परिजनों द्वारा उन्हें निजी साधन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर उपचार कराया जा रहा था, इसी दौरान वृद्ध की उपचार दौरान मौत हो गई वही तीनों हाथी जैतहरी एवं लहरपुर ग्राम में देर रात तक विचरण कर खेत एवं बांडियो में लगे विभिन्न प्रकार की फसलों को अपना आहार बना रहे हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
वन परिक्षेत्र में अवैध रेट उत्खनन को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के वन विभाग बिजुरी अन्तर्गत रेंजर(वन परिक्षेत्र अधिकारी) पवन ताम्रकार बिजुरी पर हावी हुए अवैध रेत उत्खनन करने वाले लोगो के साथ स्थानीय पुलिस भी दे रही है आरोपियों का साथ अवैध रेत उत्खनन करने वालों के द्वारा गाड़ी पकड़े जाने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए उनके कर्मचारी पर लगातार हमला किया जा रहा है वीडियो में देखा गया कि गाड़ी लेकर निकलते हुए गाड़ी छीनकर उनके साथ हाथापाही की गई है साथ ही महिलाओं से भी आवश्यकता की जा रही है।
स्थानीया थाना प्रभारी विकाश सिंह बिजुरी के द्वारा अवैध कारोबारी को दे रहे हैं संरक्षण कई बार इनका विरोध भी किया गया है किंतु स्थानीय मंत्री की के संरक्षण के कारण इन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही अब तक नहीं की गई है।
अब हालात या हो चुके हैं कि अवैध कारोबारी सरकारी कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाते हैं अगर उनकी बात न मानी जाए तो वह झूठे मामले में फसाने का कोशिश कर उन्हें हटवाने की कोशिश की जाती हैप्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक रवि सिंह बघेल ने बिजुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, उनका ट्रैक्टर अंचल ट्रेडर्स में मटेरियल शिफ्टिंग के कार्य में लगा था, तभी वन कर्मियों ने रास्ते में रोक लिया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
IGNTU अमरकंटक में असम के छात्र पर हमला, राजनीतिक हलकों में उबाल, सरकार–प्रशासन पर गंभीर सवाल
*भाजपा और संघ का अड्डा बन चुके इस विश्वविद्यालय के हॉस्टल*
अनूपपुर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय (IGNTU), अमरकंटक एक बार फिर गंभीर विवादों में घिर गया है। विश्वविद्यालय के छात्रावास में असम के छात्र हीरोज ज्योतिदास के साथ हुई मारपीट और नस्लीय टिप्पणी की घटना ने न सिर्फ़ छात्र सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि प्रशासनिक विफलता और सरकार की जवाबदेही को भी कठघरे में ला खड़ा किया है।
पीड़ित छात्र के अनुसार, उस पर लात-घूंसे बरसाए गए, नाक तोड़ दी गई और उसे जान से मारने की धमकी तक दी गई। यह घटना कोई पहली नहीं बताई जा रही, बल्कि वर्षों से चली आ रही अव्यवस्था, नशाखोरी और सुरक्षा में लापरवाही का नतीजा मानी जा रही है।
आसाम के आदिवासी युवक, हिरोस ज्योती दास, मध्य प्रदेश स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय, अमरकंटक में स्नातकोत्तर इकोनॉमिक्स के छात्र है। भाजपा और संघ का अड्डा बन चुके इस विश्वविद्यालय के होस्टल में कुछ उपद्रवी छात्रों ने ज्योती दास पर नस्ल भेद टिप्पणी की और विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया। छात्रों का आरोप है कि कैंपस में सत्ताधारी पार्टी से जुड़े कुछ उपद्रवी युवक नशा कर छात्रों के साथ मार पीट करते हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करती है।
आदिवासी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए इस विश्वविद्यालय को भाजपा और आरएसएस ने अपना अड्डा बना लिया है और आए दिन अनियमितताएं और घटनाएं सामने आती है।ज्ञात हो कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले साल दिसंबर में मणिपुर के MBA के छात्र को नस्लभेद टिप्पणी का विरोध करने पर पीट-पीट कर मार दिया गया था।
छात्र संगठनों ने स्पष्ट किया है कि यदि दोषियों पर कड़ी और पारदर्शी कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। यह मामला अब केवल एक छात्र पर हमले का नहीं, बल्कि छात्र सुरक्षा, नस्लीय भेदभाव और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी से जुड़ा बड़ा सवाल बन चुका है।
डॉ. मरावी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में छात्रों की सुरक्षा, आदिवासी समाज के स्वाभिमान और विश्वविद्यालय की अस्मिता से कोई खिलवाड़ हुआ, तो सर्व आदिवासी समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
मंत्री प्रीमियर लीग रोमांचक मुकाबलों के बीच तीन टीम हुई अगले चरण के लिए क्वालीफाई
अनूपपुर
मंत्री प्रीमियर लीग (मंडल कोतमा) के पाँचवें दिन द्रोणाचार्य स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बरसात हुई। आज खेले गए चार महत्वपूर्ण मुकाबलों के बाद वार्ड 06 कोतमा, वार्ड 15 कोतमा और पकरिहा की टीमों ने 18 जनवरी से होने वाले महामुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पहला मैच (वार्ड 11 बनाम देवगँवा): देवगँवा ने टॉस जीतकर वार्ड 11 को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। वार्ड 11 के बल्लेबाज साजन ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 115 रन बनाए। 116 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए देवगँवा की टीम मात्र 52 रन ही बना सकी।
दूसरा मैच (वार्ड 06 बनाम वार्ड 04): वार्ड 06 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए, जिसमें जावेद ने 40 रनों का अहम योगदान दिया। गेंदबाजी में वार्ड 06 के वासु ने घातक प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। 78 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड 04 मात्र 54 रन बना पाई। शानदार प्रदर्शन के लिए वासु और जावेद को संयुक्त रूप से 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया।
तीसरा मैच (पकरिहा बनाम वार्ड 02): टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पकरिहा ने 6 ओवरों में 59 रन बनाए। वार्ड 02 की ओर से आयुष ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 1 ओवर में मात्र 5 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि, वार्ड 02 की टीम लक्ष्य से चार रन दूर (56 रन) रह गई। पकरिहा के पंकज को उनकी 31 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
चौथा मैच (वार्ड 15 बनाम वार्ड 11): वार्ड 15 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज बालेश्वर केवट ने मात्र 21 गेंदों में 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 59 रन कूट डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 11 की टीम 53 रन ही बना सकी और वार्ड 15 ने जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया। मैचों के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अभिषेक सराफ की ओर से उन दर्शकों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने सीमा रेखा (बाउंड्री) पर शानदार कैच लपके।
समाचार 05 फ़ोटो 05
दूसरे क्वार्टर फाइनल में शहडोल ने उमरिया को दी पटखनी, सात विकटों से जीत के बाद किया सेमीफाइनल में प्रवेश
शहडोल
जिले के बुढार नगर के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल डीसीए शहडोल और डीसीए उमरिया के बीच खेला गया, मैच में डीसीए शहडोल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उमरिया पर सात विकटों से जीत दर्ज की। मैच में टॉस के दौरान अतिथियों के तौर पर नगर परिषद बुढार के उपाध्यक्ष शेखर चौधरी, बीआरसी समन्वयक सीताराम दुबे रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस की औपचारिकताएं पूरी की।
मैच का टॉस शहडोल ने जीता और में पिच नमी की भांपते हुए कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया , गेंदबाजी का यह निर्णय शहडोल के लिए तब उपयोगी हुआ जब मैच के पहले ही ओवर में उमरिया का सलामी बल्लेबाज आउट हो गया। शहडोल की टीम की अनुशासित गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ने उमरिया की बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्लेबाजों को बांधे रखा, जिसके कारण उमरिया की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में 9 विकटों के नुकसान पर महज 140 रन बना पाई, उमरिया की की तरफ से बल्लेबाज अमन त्रिपाठी ने 61 रन और अभय राउत ने हिमांशु ने 22 एवं रनों का योगदान दिया , शहडोल की ओर से गेंदबाज अभिनव सिंह ने विकेट लिए और यश पाटीदार , यतींद्र मोहन तथा ओमनारायण ने 2-2 विकेट लिए।
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहडोल की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की ,शहडोल की इस तूफानी बल्लेबाजी से उमरिया के गेंदबाज पूरी पारी के दौरान नहीं उबर पाए । शहडोल की टीम ने चौदहवें ओवर में ही सात विकटों से यह मैच अपने नाम कर लिया । शहडोल की ओर से बल्लेबाज सत्यार्थ शुक्ला ने 38, सचिन विश्वकर्मा ने 31 और अभिनव सिंह ने 30 रन बनाए । शहडोल टीम की ओर से शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने वाले अभिनव सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया , जिन्हें नगर के युवा व्यवसायी यश तलरेजा ने पुरस्कृत किया।
टूर्नामेंट में आज शहडोल टीम के प्रायोजक शानू छाबड़ा और जानू छाबड़ा रहे जबकि उमरिया टीम के प्रायोजक राजवाड़ा रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर राजकुमार गुप्ता और अभिनव गुप्ता रहे।
समाचार 06 फ़ोटो 06
मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिला की स्टील पाइप पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
शहडोल
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मतनी टोला चादनी चौक में मामूली बात को लेकर हुआ विवाद गुरुवार को हिंसक रूप में तब्दील हो गया। इस घटना का वीडियो शुक्रवार सुबह सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वीडियो में महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता आशियाना बेगम पति मोहम्मद जब्बार, उम्र 44 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 30 मतनी टोला चादनी चौक थाना कोतवाली ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी पड़ोसी वर्षा पांडे एवं उसके पुत्र व पुत्री ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वर्षा पांडे का कुत्ता उसे काट गया था, जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर वर्षा पांडे रंजिश रखने लगी और गुरुवार को विवाद करते हुए अपने बच्चों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।
आशियाना बेगम के अनुसार वर्षा पांडे ने स्टील के पाइप से उस पर हमला किया, जिससे उसके बाएं हाथ की कलाई के ऊपर, बाएं पैर के घुटने में, बाएं हाथ की दो उंगलियों व पंजे तथा दाहिने हाथ की कोहनी में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता का कहना है कि आरोपिया ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह उसके बेटे की हत्या करा देगी। इस धमकी के बाद पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है। फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत पर हमने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
माहेश्वरी समाज के अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन जोधपुर में शहडोल संभाग माहेश्वरी समाज की भी रही सहभागिता
शहडोल
माहेश्वरी समाज का अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन जोधपुर (राजस्थान)में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह,विशेष अतिथि लोकसभा स्पीकर ओमप्रकाश बिरला,राज्यपाल हरिभाउ किशन रावजी वागड़े तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,जोधपुर के सांसद एवं मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
माहेश्वरी समाज के अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमित शाह ने कहा कि भारतीय इतिहास में राष्ट्रनिर्माण के अनेक कार्यों में योगदान देने वाला माहेश्वरी समाज आज इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन व स्टार्टअप के माध्यम से 'विकसित भारत' के निर्माण को गति दे रहा है।
इस समाज के द्वारा जोधपुर में आयोजित 'माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो-2026' में उद्यमियों व युवाओं से संवाद किया।यह एक्सपो भारतीय व्यवसायों को ग्लोबल एक्सपोजर देने,विभिन्न उद्योगों को एक मंच पर लाने व निर्यात के अवसर तलाशने की दिशा में अहम सिद्ध हो रहा है।साथ ही, यहाँ माहेश्वरी समाज के गौरवमयी इतिहास को चिरस्मरणीय बनाने के लिए डाक टिकट एवं समाज की पत्रिका माहेश्वरी गौरव ग्रंथ का विमोचन किया गया और इस समाज द्वारा गरीबों को आवास देने की योजना का भी लोकार्पण किया।
जोधपुर के सांसद एवं मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मिले संदेश का वाचन किया।अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के नायक संदीप काबरा को महानायक के रूप मे देखकर,हर एक माहेश्वरी का सीना गर्व से भर गया। पूरे आयोजन में जोधपुर माहेश्वरी समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने जिस अनुशासन से,आए हुए सभी (लगभग 50000) समाज जनों का जो स्वागत,सत्कार व प्रेम दर्शाया,वह हमेशा हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
समाचार 08 फ़ोटो 08
ग्रामोदय से अभ्युदय योजना तक होगी समाज के अंतिम व्यक्ति की पहुंच
उमरिया
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के व्दारा पाली विकास खंड के अंतर्गत जन अभियान के सेक्टर क्रमांक 04 की बैठक का कुशल आयोजन बीते दिवस ग्राम पंचायत भवन मालाचुआ में किया गया। बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी ग्रामोदय से अभ्युदय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाना है । बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रविन्द्र कुमार शुक्ला ने पहले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के माध्यम से जन परिषद के नेटवर्क का उपयोग कर प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में योजनाओं की जानकारी और पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का रखा गया है।
आगे आपने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर ग्रामोत्सव, चौपाल, जनरैली एवं श्रमदान जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन, शिक्षा, स्वावलंबन, सामाजिक समरसता तथा नशामुक्त समाज और स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु जन जागरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। श्री शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन व्दारा समाज के कल्याण की योजनाओं को लगातार प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कृत संकल्पित है फिर भी आम लोगों तक योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंचने से योजनाये मूर्त रूप नहीं ले पा रही है , जन अभियान परिषद इस कड़ी को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचा कर शत प्रतिशत लोगों तक वांछित योजनाओं को पहुंचाने का अथक प्रयास कर रही हैं और इस मुकाम को हासिल करना हमारा संकल्प है।
समाचार
लाड़ली बहना योजना महिलाओ के आत्मसम्मान एवं सामाजिक सम्मान का प्रतीक- विधायक
राज्य सरकार महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध- सदस्य जिला योजना समिति
शहडोल
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिला स्तरीय राशि अंतरण कार्यक्रम जनपद पंचायत सोहागपुर के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनीषा सिंह ने मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओ के आत्मसम्मान एवं सामाजिक सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के तहत प्रतिमाह 1500 रूपये की राशि अंतरित की जाती है इस राशि का उपयोग बहनें पारिवारिक जीवन की आवश्यकताओ यथा बच्चों की पढाई, घरेलू सामग्रिया, व्यवसाय जैसे जरूरतो को पूरा करने में कर रही हैं।
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बेटियो, महिलाओ एवं युवाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेको योजना संचालित कर रही है। महिलाए गांवो एवं शहरो में खुद का व्यवसाय संचालित कर स्वावलंबन की दिशा अग्रसर है। विधायक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरगामी सोच से वर्ष 2047 तक भारत का विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है। विकसित भारत बनाने में महिलाओ का योगदान महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए सदस्य जिला योजना समिति श्रीमती अमिता चपरा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में विभिन्न योजनाओं संचालित कर रही है चाहे वह बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सुकन्या योजना हो। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदाय की जा रही राशि छोटी-छोटी जरूरतो को पूरा करने के लिए बड़ी राशि है। कई महिलाएं लाड़ली बहना योजना की राशि एकत्रित कर खुद का व्यवसाय प्रारंभ किया है महिलाएं अब दूसरो को रोजगार दे रही है जो सराहनीय प्रयास है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव में वर्चुअली रूप से शहडोल जिले के 186936 लाडली बहनों के खाते में 27 करोड़ 34 लाख 25 हजार 200 रुपए की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में माखन नगर (बाबई), जिला नर्मदापुरम में आयोजित लाड़ली बहनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को वर्चुअली रूप से देखा एवं सुना।