हाथी के हमले से गंभीर रूप से घायल 80 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत
अनूपपुर
जैतहरी नगर की वार्ड क्रमांक 3 में गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि तीन हाथियों के समूह के एक हाथी द्वारा 80 वर्षीय वृद्ध पर हमला करने पर गंभीर रूप से घायल वृद्ध की जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार दौरान मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीन हाथियों का समूह जो 25 दिनों से जैतहरी इलाके में विचरण करते हुए विगत दो दिनों से जैतहरी नगर मे रात होते ही विचरण करने आ जाते हैं, जो ग्रामीण जनों के खेत बांड़ियों में लगे विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाने की तलाश कर घूमते हैं, गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि तीनों हाथी पचौहा के पाठबाबा जंगल से निकल कर टकहुली लहरपुर से देर रात नगरपरिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 3 पथरहा टोला में पहुंचे जहां खेत में बने घर के पास से बाहर खलिहान में निकले 80 वर्षीय वृद्ध हंसलाल राठौर पिता नोहरा राठौर का अचानक हाथियों से आमना सामना होने पर एक हाथी द्वारा उन्हें सूढ से पकड कर जमीन में पटक दिया तथा पैर से दबा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घटना की जानकारी पर परिजनों द्वारा उन्हें निजी साधन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर उपचार कराया जा रहा था, इसी दौरान वृद्ध की उपचार दौरान मौत हो गई वही तीनों हाथी जैतहरी एवं लहरपुर ग्राम में देर रात तक विचरण कर खेत एवं बांडियो में लगे विभिन्न प्रकार की फसलों को अपना आहार बना रहे हैं।
