वन परिक्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के वन विभाग बिजुरी अन्तर्गत रेंजर(वन परिक्षेत्र अधिकारी) पवन ताम्रकार बिजुरी पर हावी हुए अवैध रेत उत्खनन करने वाले लोगो के साथ स्थानीय पुलिस भी दे रही है आरोपियों का साथ अवैध रेत उत्खनन करने वालों के द्वारा गाड़ी पकड़े जाने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए उनके कर्मचारी पर लगातार हमला किया जा रहा है वीडियो में देखा गया कि गाड़ी लेकर निकलते हुए गाड़ी छीनकर उनके साथ हाथापाही की गई है साथ ही महिलाओं से भी आवश्यकता की जा रही है।
स्थानीया थाना प्रभारी विकाश सिंह बिजुरी के द्वारा अवैध कारोबारी को दे रहे हैं संरक्षण कई बार इनका विरोध भी किया गया है किंतु स्थानीय मंत्री की के संरक्षण के कारण इन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही अब तक नहीं की गई है।
अब हालात या हो चुके हैं कि अवैध कारोबारी सरकारी कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाते हैं अगर उनकी बात न मानी जाए तो वह झूठे मामले में फसाने का कोशिश कर उन्हें हटवाने की कोशिश की जाती हैप्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक रवि सिंह बघेल ने बिजुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, उनका ट्रैक्टर अंचल ट्रेडर्स में मटेरियल शिफ्टिंग के कार्य में लगा था, तभी वन कर्मियों ने रास्ते में रोक लिया।
