अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, तीन युवकों पर मामला दर्ज, पीड़िता को वर्षों तक धमकाने का आरोप
अनूपपुर
नगर में एक आदिवासी युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वर्षों तक ब्लैकमेल करने के गंभीर मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है, वहीं पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2018 में आरोपियों द्वारा आदिवासी युवती का अश्लील वीडियो बना लिया गया था, जिसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। आरोप है कि युवती को कई वर्षों तक ब्लैकमेल कर डराया-धमकाया गया और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का भय दिखाया गया।
पीड़िता ने मानसिक और सामाजिक दबाव से परेशान होकर 28 जनवरी को थाना कोतमा पहुंचकर थाना प्रभारी को अपनी आपबीती बताई और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी आयुष मिश्रा, पिता वीरेंद्र मिश्रा, निवासी आज़ाद चौक, वार्ड क्रमांक 3 सहित अन्य युवकों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी प्रभावशाली और दबंग प्रवृत्ति के हैं, जिसके चलते उसे पहले भी थाने के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन मामला दर्ज होने में विलंब हुआ। अब भी पीड़िता और उसके परिवार को जान-माल की सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यह मामला केवल एक युवती के सम्मान और सुरक्षा का नहीं, बल्कि समाज में बढ़ते साइबर अपराध, महिला शोषण और ब्लैकमेलिंग की भयावह मानसिकता का आईना है। वर्षों तक पीड़िता को प्रताड़ित किया जाना प्रशासनिक संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो युवती को लंबे मानसिक उत्पीड़न से बचाया जा सकता था। अब आवश्यकता है कि दोषियों को कठोरतम सजा मिले, ताकि भविष्य में कोई भी महिला की गरिमा और आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने का साहस न कर सके।
इनका कहना है।
पीड़िता के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है ।
*रत्नाबंर शुक्ल, थाना प्रभारी, कोतमा*
