लक्ष्मीनारायण मंदिर से चोरी हुए लाखो के चांदी के 09 छत्र एवं शेषनाग जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस एवं थाना अशोकनगर (जयपुर सिटी साऊथ) राजस्थान की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जयपुर (राजस्थान) के भगतसिहं मार्ग सी स्किम में बने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से चोरी किये गये चांदी के 09 छत्र एवं चांदी के शेषनाग कुल कीमती करीब दस लाख रूपये को ग्राम बकेली थाना कोतवाली अनूपपुर से बरामद कर आरोपी सत्यम केवट एवं अमन तिवारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के जयपुर शहर के भगतसिहं मार्ग सी स्किम में बने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से दिनांक 07 एवं 08 दिसम्बर 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात आरोपियों द्वारा मंदिर के 09 नग चांदी के छत्र एवं चांदी के विशाल शेषनाग चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर थाना अशोकनगर जिला जयपुर सिटी साउथ में अपराध क्रमांक 341/25 धारा 305 (डी) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। जो उक्त मंदिर चोरी की वारदात में थाना अशोकनगर जिला जयपुर साउथ सिटी से पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार, आरक्षक देशराज एवं आरक्षक रामरतन की टीम पतासाजी हेतु अनूपपुर पहुंची जो टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक खेमराज माकों, आरक्षक अब्दुल कलीम, दीपक बुन्देला की टीम के द्वारा जयपुर राजस्थान की पुलिस टीम के साथ आरोपी सत्यम केवट पिता मुन्ना केवट उम्र 25 साल निवासी ग्राम बकेली धाना कोतवाली अनूपपुर को पकड़ा जाकर चोरी किये गये चांदी के कुल 09 छत्र एवं 01 चांदी का विशाल शेषनाग कुल वजन करीब 2 किलो 800 ग्राम कीमती करीब दस लाख रूपये जप्त किया गया है एवं पकड़े गये आरोपी सत्यम केवट से पूछताछ पर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अमन तिवारी पिता श्रीकांत तिवारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम देवगवां थाना खैरहा जिला शहडोल को भी गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी अमन तिवारी जयपुर ( राजस्थान ) के उक्त लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुजारी का कार्य करता था। उक्त गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अपने साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु जयपुर राजस्थान ले जाया जा रहा है।
