शराब के नशे में पंचायत भवन में घुसकर सचिव से अभद्रता,बकुएं में उतराता मिला युवक का शव

शराब के नशे में पंचायत भवन में घुसकर सचिव से अभद्रता,बकुएं में उतराता मिला युवक का शव


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के तीतरा पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में चार दबंग युवक जबरन सभा में घुस आए। आरोपियों ने पंचायत सचिव के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है, हालांकि आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

पंचायत सचिव केशव प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को तीतरा पंचायत भवन में विधिवत ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें गांव के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसी दौरान कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर सभा में पहुंचे और बिना कारण हंगामा करने लगे। जब सचिव ने उन्हें समझाने और विरोध करने की कोशिश की, तो आरोपी उग्र हो गए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि इस दौरान सचिव के साथ धक्का-मुक्की भी की गई।

घटना को बढ़ता देख ग्राम सभा में मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला, अन्यथा मामला और गंभीर हो सकता था। इसके बाद पंचायत सचिव ने जैतपुर थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी।पुलिस ने शिकायत के आधार पर रघो महरा, रामलखन प्रजापति, रामशरण प्रजापति, सत्तार मुसलाम सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने बताया कि मंगलवार शाम सचिव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए बुधवार सुबह से पुलिस ने धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*कुएं में उतराता मिला युवक का शव*

शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 मदन एजेंसी के पीछे किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक का शव बुधवार दोपहर कुएं में उतराता हुआ मिला। युवक मंगलवार से लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे।

मदन एजेंसी के पीछे स्थित शास्त्री भवन परिसर में ही बने कुएं के पास युवक की चप्पल पड़ी देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जब कुएं में झांककर देखा गया तो युवक का शव पानी में उतराता मिला। इसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस की डायल 112 को सूचना दी। मृतक की पहचान राज बकसरिया (18 वर्ष) पिता राजन बकसरिया, निवासी खैरहा, हाल निवास वार्ड नंबर 15 मदन एजेंसी के पीछे शास्त्री भवन के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget