लोक धन की लूट, सीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, घटिया गुणवत्ता से ग्रामीणों में आक्रोश
अनूपपुर
अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री नंबर-2 में सीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं और घटिया गुणवत्ता के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोक धन का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है, जबकि शासन द्वारा निर्धारित मानकों और तकनीकी दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतमा मुख्य मार्ग से सीएम राइस स्कूल तक लगभग 3 मीटर चौड़ी एवं 200 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 6 लाख 19 हजार रुपये बताई जा रही है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में निर्धारित गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा, जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य शुरू होते ही कई स्थानों पर दरारें दिखाई देने लगी हैं, जिससे यह आशंका गहराती जा रही है कि सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है। लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के कुछ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ठेकेदारों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके चलते सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है।
निर्माण स्थल पर कार्य से संबंधित कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि सड़क का निर्माण किस एजेंसी द्वारा, किस तकनीकी मानक के तहत और कितनी लागत में किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की अपारदर्शिता भ्रष्टाचार की आशंका को और मजबूत करती है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई और गुणवत्ता युक्त निर्माण सुनिश्चित नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं संबंधित एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा सड़क का निर्माण शासन के तय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए, ताकि जनता के धन की लूट पर अंकुश लगाया जा सके।
