समाचार 01 फ़ोटो 01

लोक धन की लूट, सीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, घटिया गुणवत्ता से ग्रामीणों में आक्रोश

अनूपपुर

अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री नंबर-2 में सीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं और घटिया गुणवत्ता के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोक धन का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है, जबकि शासन द्वारा निर्धारित मानकों और तकनीकी दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतमा मुख्य मार्ग से सीएम राइस स्कूल तक लगभग 3 मीटर चौड़ी एवं 200 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 6 लाख 19 हजार रुपये बताई जा रही है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में निर्धारित गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा, जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य शुरू होते ही कई स्थानों पर दरारें दिखाई देने लगी हैं, जिससे यह आशंका गहराती जा रही है कि सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है। लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के कुछ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ठेकेदारों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके चलते सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है।

निर्माण स्थल पर कार्य से संबंधित कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि सड़क का निर्माण किस एजेंसी द्वारा, किस तकनीकी मानक के तहत और कितनी लागत में किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की अपारदर्शिता भ्रष्टाचार की आशंका को और मजबूत करती है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई और गुणवत्ता युक्त निर्माण सुनिश्चित नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं संबंधित एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा सड़क का निर्माण शासन के तय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए, ताकि जनता के धन की लूट पर अंकुश लगाया जा सके।

समाचार 02 फ़ोटो 02

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, तीन युवकों पर मामला दर्ज, पीड़िता को वर्षों तक धमकाने का आरोप

अनूपपुर

नगर में एक आदिवासी युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वर्षों तक ब्लैकमेल करने के गंभीर मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है, वहीं पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2018 में आरोपियों द्वारा आदिवासी युवती का अश्लील वीडियो बना लिया गया था, जिसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। आरोप है कि युवती को कई वर्षों तक ब्लैकमेल कर डराया-धमकाया गया और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का भय दिखाया गया।

पीड़िता ने मानसिक और सामाजिक दबाव से परेशान होकर 28 जनवरी को थाना कोतमा पहुंचकर थाना प्रभारी को अपनी आपबीती बताई और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी आयुष मिश्रा, पिता वीरेंद्र मिश्रा, निवासी आज़ाद चौक, वार्ड क्रमांक 3 सहित अन्य युवकों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी प्रभावशाली और दबंग प्रवृत्ति के हैं, जिसके चलते उसे पहले भी थाने के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन मामला दर्ज होने में विलंब हुआ। अब भी पीड़िता और उसके परिवार को जान-माल की सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह मामला केवल एक युवती के सम्मान और सुरक्षा का नहीं, बल्कि समाज में बढ़ते साइबर अपराध, महिला शोषण और ब्लैकमेलिंग की भयावह मानसिकता का आईना है। वर्षों तक पीड़िता को प्रताड़ित किया जाना प्रशासनिक संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो युवती को लंबे मानसिक उत्पीड़न से बचाया जा सकता था। अब आवश्यकता है कि दोषियों को कठोरतम सजा मिले, ताकि भविष्य में कोई भी महिला की गरिमा और आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने का साहस न कर सके।

इनका कहना है।

पीड़िता के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है । 

*रत्नाबंर शुक्ल, थाना प्रभारी, कोतमा*

समाचार 03 फ़ोटो 03

 लक्ष्मीनारायण मंदिर से चोरी हुए लाखो के चांदी के 09 छत्र एवं शेषनाग जप्त, आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस एवं थाना अशोकनगर (जयपुर सिटी साऊथ) राजस्थान की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जयपुर (राजस्थान) के भगतसिहं मार्ग सी स्किम में बने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से चोरी किये गये चांदी के 09 छत्र एवं चांदी के शेषनाग कुल कीमती करीब दस लाख रूपये को ग्राम बकेली थाना कोतवाली अनूपपुर से बरामद कर आरोपी सत्यम केवट एवं अमन तिवारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के जयपुर शहर के भगतसिहं मार्ग सी स्किम में बने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से दिनांक 07 एवं 08 दिसम्बर 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात आरोपियों द्वारा मंदिर के 09 नग चांदी के छत्र एवं चांदी के विशाल शेषनाग चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर थाना अशोकनगर जिला जयपुर सिटी साउथ में अपराध क्रमांक 341/25 धारा 305 (डी) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। जो उक्त मंदिर चोरी की वारदात में थाना अशोकनगर जिला जयपुर साउथ सिटी से पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार, आरक्षक देशराज एवं आरक्षक रामरतन की टीम पतासाजी हेतु अनूपपुर पहुंची जो टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक खेमराज माकों, आरक्षक अब्दुल कलीम, दीपक बुन्देला की टीम के द्वारा जयपुर राजस्थान की पुलिस टीम के साथ आरोपी सत्यम केवट पिता मुन्ना केवट उम्र 25 साल निवासी ग्राम बकेली धाना कोतवाली अनूपपुर को पकड़ा जाकर चोरी किये गये चांदी के कुल 09 छत्र एवं 01 चांदी का विशाल शेषनाग कुल वजन करीब 2 किलो 800 ग्राम कीमती करीब दस लाख रूपये जप्त किया गया है एवं पकड़े गये आरोपी सत्यम केवट से पूछताछ पर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अमन तिवारी पिता श्रीकांत तिवारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम देवगवां थाना खैरहा जिला शहडोल को भी गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी  अमन तिवारी जयपुर ( राजस्थान ) के उक्त लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुजारी का कार्य करता था। उक्त गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अपने साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु जयपुर राजस्थान ले जाया जा रहा है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बीमा राशि बनी परिवार का सहारा, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से मिली 2 लाख की सहायता

अमरकंटक।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक (लालपुर) के समीप स्थित ग्राम पमरा निवासी 41 वर्षीय श्रीमती कुंती बाई सिंह कुशराम के लिए पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) से प्राप्त बीमा राशि आर्थिक संबल बनकर सामने आई है।

कुंती बाई के पति स्वर्गीय अमीन सिंह कुशराम का आकस्मिक निधन 27 अगस्त 2025 को घर पर हो गया था। उनके निधन से पत्नी कुंती बाई, पुत्री कुमारी सरोजनी सिंह कुशराम (25 वर्ष) एवं पुत्र संदीप सिंह कुशराम (23 वर्ष) गहरे शोक में डूब गए थे। साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों एवं आगामी विवाह आयोजनों को लेकर आर्थिक चिंता भी परिवार पर आ गई थी।

इसी दौरान जानकारी मिली कि स्वर्गीय अमीन सिंह कुशराम ने अपने जीवनकाल में भारतीय स्टेट बैंक भेजरी कियोस्क शाखा में खोले गए खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर बीमा कराया था। इसके बाद विधवा श्रीमती कुंती बाई अपने पुत्र-पुत्री के साथ पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहुँचीं, जहाँ शाखा प्रबंधक गौरव उपाध्याय ने खाते से संबंधित बीमा की पुष्टि की और आवश्यक दस्तावेज जमा कराने को कहा।

भारतीय स्टेट बैंक, अमरकंटक शाखा में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल ने स्वर्गीय अमीन सिंह कुशराम की पत्नी श्रीमती कुंती बाई कुशराम को 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर समीपी ग्राम भरनी निवासी कमल किशोर साहू भी उपस्थित रहे।

समाचार 05 फोटो 05

कुएं में उतराता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 मदन एजेंसी के पीछे किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक का शव बुधवार दोपहर कुएं में उतराता हुआ मिला। युवक मंगलवार से लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे।

मदन एजेंसी के पीछे स्थित शास्त्री भवन परिसर में ही बने कुएं के पास युवक की चप्पल पड़ी देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जब कुएं में झांककर देखा गया तो युवक का शव पानी में उतराता मिला। इसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस की डायल 112 को सूचना दी। मृतक की पहचान राज बकसरिया (18 वर्ष) पिता राजन बकसरिया, निवासी खैरहा, हाल निवास वार्ड नंबर 15 मदन एजेंसी के पीछे शास्त्री भवन के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

ग्राम सभा के दौरान जमकर हुआ हंगामा, शराब के नशे में पंचायत भवन में घुसकर सचिव से की अभद्रता

शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के तीतरा पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में चार दबंग युवक जबरन सभा में घुस आए। आरोपियों ने पंचायत सचिव के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है, हालांकि आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

पंचायत सचिव केशव प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को तीतरा पंचायत भवन में विधिवत ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें गांव के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसी दौरान कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर सभा में पहुंचे और बिना कारण हंगामा करने लगे। जब सचिव ने उन्हें समझाने और विरोध करने की कोशिश की, तो आरोपी उग्र हो गए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि इस दौरान सचिव के साथ धक्का-मुक्की भी की गई।

घटना को बढ़ता देख ग्राम सभा में मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला, अन्यथा मामला और गंभीर हो सकता था। इसके बाद पंचायत सचिव ने जैतपुर थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी।पुलिस ने शिकायत के आधार पर रघो महरा, रामलखन प्रजापति, रामशरण प्रजापति, सत्तार मुसलाम सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने बताया कि मंगलवार शाम सचिव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए बुधवार सुबह से पुलिस ने धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी 

शहडोल

जिले में रेत का वैध ठेका नहीं होने का फायदा उठाकर रेत माफिया पूरी तरह संगठित होकर सक्रिय हो चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि जिले की नदियों का सीना दिन-रात छलनी किया जा रहा है। बेखौफ रेत माफिया खुलेआम अवैध उत्खनन कर शहडोल जिले से रीवा, सतना सहित उत्तरप्रदेश तक रेत की तस्करी कर रहे हैं। माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे। इसी अवैध रेत कारोबार की एक और दर्दनाक तस्वीर बुढार थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां अवैध रेत परिवहन के दौरान एक ट्रैक्टर चालक युवक की जान चली गई।

ताजा मामला बुढार थाना अंतर्गत ग्राम मर्जाद का है। यहां कुकुरघोड़ी नाला के पास अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया,इस हादसे में ट्रैक्टर चालक आकाश कोल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक आकाश कोल, ग्राम मर्जाद का निवासी था और अपने नाना के घर रहकर मजदूरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि आकाश रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया, स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई साधारण सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का सीधा परिणाम है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से नालों और नदियों से अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है और बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दौड़ाई जा रही हैं। न तो ट्रैक्टर चालकों को कोई प्रशिक्षण होता है और न ही परिवहन के दौरान नियमों का पालन किया जाता है। ऐसे में हादसे होना तय है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को फिलहाल एक सामान्य हादसा बता रही है।

बुढार पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, जिससे चालक की मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर रेत से भरा ट्रैक्टर वहां क्या कर रहा था, रेत कहां से निकाली गई और किसके लिए ले जाई जा रही थी, क्या इस अवैध कारोबार के पीछे बैठे माफियाओं तक जांच पहुंचेगी या फिर मामला एक और दुर्घटना बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

समाचार 08 फ़ोटो 08

शासकीय अस्पताल में अव्यवस्था, समय से नहीं खुलती पर्ची काउंटर, मरीज परेशान, जिम्मेदार मौन

शहडोल

जिले के जयसिंहनगर सिविल अस्पताल में पर्ची काउंटर की लापरवाही मरीजों की परेशानी का कारण बनती जा रही है। समय पर काउंटर नहीं खुलने से सुबह से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि डॉक्टर ओपीडी में मौजूद रहते हैं, लेकिन पर्ची नहीं कट पाने के कारण गंभीर रोगियों का उपचार समय पर शुरू नहीं हो पा रहा है।

बुधवार सुबह इसका एक गंभीर मामला सामने आया, जब लगभग 8 माह का मासूम बच्चा गंभीर हालत में जयसिंहनगर सिविल अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर से करीब 10 किलोमीटर दूर से परिजन अपने 8 माह के बेटे आरव अहिरवार को लेकर सुबह करीब 9 बजे अस्पताल पहुंचे थे। उस समय अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर मौजूद थे, लेकिन पर्ची काउंटर 9–10 बजे तक बंद था।

परिजनों ने बताया कि उन्होंने पर्ची काउंटर खुलने का कुछ देर इंतजार किया, लेकिन बच्चे की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। मजबूरी में वे बच्चे को सीधे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। पहले तो डॉक्टर ने पर्ची लाने को कहा, लेकिन जब यह पता चला कि पर्ची काउंटर बंद है, तो बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर को सादे पर्चे पर दवा लिखकर इलाज शुरू करना पड़ा।

स्थानीय लोगों और मरीजों का कहना है कि जयसिंहनगर सिविल अस्पताल का पर्ची काउंटर निर्धारित समय का पालन नहीं करता। काउंटर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 5 बजे से 6 बजे तक बताया जाता है, लेकिन अधिकांश दिनों में यह 10 बजे के बाद ही खोला जाता है। बुधवार सुबह भी कई मरीज पर्ची काउंटर के सामने खड़े नजर आए।

मरीजों का आरोप है कि पर्ची काउंटर संचालन करने वाले ठेकेदार की मनमानी के कारण आम जनता को परेशान होना पड़ता है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि पर्ची काउंटर समय पर खोला जाए, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और भविष्य में ऐसी गंभीर लापरवाही न हो।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि पर्ची काउंटर समय पर नहीं खुल रहा है या आज देर से खोला गया है, तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में तुरंत वहां के बीएमओ से बात कर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget