खेलो एमपी यूथ गेम्स’ पर गंभीर आरोप, जमुना कॉलरी के खिलाड़ियों का तीखा विरोध, धमकाते दिखे बादल राय
अनूपपुर
जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन के दौरान नियमों के उल्लंघन, बाहरी खिलाड़ियों को अनुचित रूप से शामिल करने और स्थानीय खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप सामने आए हैं कोयलांचल क्षेत्र की जमुना कॉलरी से आए युवा खिलाड़ियों ने पूरे घटनाक्रम को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है खिलाड़ियों का आरोप है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता होने के बावजूद दूसरे जिलों, विशेषकर जबलपुर से खिलाड़ियों को बुलाकर खिलाया गया, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं के साथ सीधा अन्याय हुआ
खिलाड़ियों के अनुसार प्रतियोगिता पुलिस ग्राउंड अनूपपुर में आयोजित की गई थी नियमों पर सवाल उठाने पर आयोजक पक्ष से जुड़े बादल राय द्वारा गाली-गलौज, मारपीट और धमकी दी गई खिलाड़ियों ने वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं, जिनमें कथित रूप से पुलिस बुलाकर बच्चों को डराने की धमकी देते हुए बादल राय नजर आ रहे हैं
अविनाश चौधरी खिलाड़ी जमुना कॉलरी ने बताया कि जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स खेलने के लिए अनूपपुर गए थे वहां देखा कि हमारे जिले के खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने के बजाय जबलपुर सहित दूसरे जिलों से खिलाड़ियों को बुलाकर खिलाया जा रहा है जब हमने नियमों के अनुसार इसका विरोध किया तो बादल राय ने हमसे कहा कि ‘हमें जो करना है हम करेंगे, तुम्हें जहां शिकायत करना है कर दो, हमारा कुछ नहीं बिगड़ने वाला’ इसके बाद हमारे साथ गाली-गलौज की गई और हाथापाई भी हुई हमारे साथ गलत व्यवहार किया गया, जिससे हम सभी खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हो गएजमुना कॉलरी के सभी खिलाड़ियों ने एक स्वर में मांग की है कि प्रस्तुत वीडियो साक्ष्यों के आधार पर बादल राय के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया जाए, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो
