प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व एसएचएम वी फाउंडेशन द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर त्रिभाषा अधिवेशन संपन्न

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व एसएचएम वी फाउंडेशन द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर त्रिभाषा अधिवेशन संपन्न


हैदराबाद

विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 26 के अवसर पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा एवं एस एच एम वी फाउंडेशन द्वारा त्रिभाषा विकास कार्यशाला, अधिवेशन, कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

समारोह के अतिथि डॉ रावी नूतला शशिधर, तेलगु वक्ता आचार्य कसी रेड्डी वेंकट रेड्डी जी पूर्व अध्यक्ष तेलगु विभाग उस्मानिया विश्वविद्यालय, संस्कृत वक्ता चिलकर्मरी लक्ष्मीनाथ आचार्य जी विरमित उपन्यासक अध्यक्ष संस्कृत भारती ट्रस्ट तेलंगाना, हिंदी वक्ता गजेन्द्र पाठक जी सीनियर प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिन्दी विभाग हैदराबाद, कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा, डॉ गुंडाल विजय कुमार संस्थापक एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद, रामवल्लभ इंदौरी जी रहे।

माँ सरस्वती पूजन अतिथियों ने किया। सरस्वती वन्दना स्वर देवी सीमा शर्मा मंजरी मेरठ ने किया। प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली के निर्देशन में डाॅ दुर्गेश नंदिनी हैदराबाद, राकेश मणि त्रिपाठी पनवेल, अनिल राही ग्वालियर, सुहास भटनागर हैदराबाद, अजय कुमार पाण्डेय हैदराबाद, नूतल शशिधर रवि श्रीमती अनिता मिश्रा दुबे, कृष्ण कुमार द्विवेदी नागपुर , बालकृष्ण महाजन नागपुर, मेघा अग्रवाल नागपुर, राजेन्द्र कुमार रुंगटा बिलासपुर वाले हैदराबाद, सत्य प्रसन्न, अंजलि मिश्रा तिवारी बस्तर, कमलेश्वर नागेश्वर राव, सोनिया नायडू दुर्ग छत्तीसगढ़, नरेन्दर कल्याणकर, अवनीश कुमार शुक्ला, सुरेश जी हैदराबाद मुख्य रूप से  शामिल रहे। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने त्रिभाषा वक्तव्य दिया व कवियों कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया।

इसी के साथ इस कार्यक्रम में आये हुए सभी कवियों, अतिथिगण का यथायोग्य सम्मान किया गया और विशेष सम्मान के तहत प्रेरणा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी को तथा मेरठ की प्रसिद्ध कवियत्री श्रीमती सीमा शर्मा 'मंजरी' को एस एच एम वी फाउंडेशन ने मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।   

हिन्दी भाषा के प्रसार में महती सहयोगी इस समारोह का संचालन प्रदीप मिश्र 'अजनबी' दिल्ली ने किया। समारोह के समापन पर श्री अवनीश कुमार शुक्ला ने सभी की उपस्थिति के प्रति आभार अभिव्यक्त किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget