त्रिभाषा सम्मेलन हैदराबाद भावी पीढ़ी को प्रेरणा देगी - कवि संगम त्रिपाठी
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद द्वारा त्रिभाषा सम्मेलन क्रियान्वित किया गया। त्रिभाषा सम्मेलन में हिंदी, संस्कृत व तेलगु को नई दिशा दी गई।कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि त्रिभाषा सम्मेलन भावी पीढ़ी को प्रेरणा देगी।
विश्व हिंदी दिवस पर कवि बालकृष्ण रामभाउ महाजन नागपुर की कृति ' जंग अभी जारी है ' व गंगांजलि साझा काव्य संग्रह कवि संगम त्रिपाठी हास्य व्यंग जबलपुर मध्यप्रदेश, कवि पंकज बुरहानपुरी कवि लेखक बुरहानपुर, कवि श्याम फतनपुरी कवि गीतकार गोमती नगर लखनऊ, डॉ सोमनाथ शुक्ल कवि लेखक प्रयागराज की कृति जिसके संपादक डॉ अजय शुक्ल है का विमोचन किया गया जो कि प्रेरणादायक उद्धरण हैं।
विश्व हिंदी दिवस के अतिथि डॉ रावी नूतला शशिधर, तेलगु वक्ता आचार्य कसी रेड्डी वेंकट रेड्डी जी पूर्व अध्यक्ष तेलगु विभाग उस्मानिया विश्वविद्यालय, संस्कृत वक्ता चिलकर्मरी लक्ष्मीनाथ आचार्य जी विरमित उपन्यासक अध्यक्ष संस्कृत भारती ट्रस्ट तेलंगाना, हिंदी वक्ता गजेन्द्र पाठक जी सीनियर प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिन्दी विभाग हैदराबाद, डॉ गुंडाल विजय कुमार संस्थापक एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद, प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, रामवल्लभ इंदौरी, डाॅ दुर्गेश नंदिनी हैदराबाद, राकेश मणि त्रिपाठी पनवेल, अनिल राही ग्वालियर, सुहास भटनागर हैदराबाद, अजय कुमार पाण्डेय हैदराबाद, नूतल शशिधर रवि श्रीमती अनिता मिश्रा दुबे, कृष्ण कुमार द्विवेदी नागपुर , बालकृष्ण महाजन नागपुर, मेघा अग्रवाल नागपुर, राजेन्द्र कुमार रुंगटा बिलासपुर वाले हैदराबाद, सत्य प्रसन्न, अंजलि मिश्रा तिवारी बस्तर, कमलेश्वर नागेश्वर राव, सीमा शर्मा मंजरी मेरठ, सोनिया नायडू दुर्ग छत्तीसगढ़, नरेन्दर कल्याणकर, अवनीश कुमार शुक्ला, सुरेश जी हैदराबाद आदि का सहयोग प्रेरणादाई रहा।
