समाचार 01 फ़ोटो 01
दुकान की शटर का ताला तोड़कर चोरी के लिए घुसा चोर रंगे हाथो गिरफ्तार, ताला तोड़ने के औजार जप्त
अनूपपुर
टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अनूपपुर नगर में पुरानी सब्जी मण्डी में देर रात्रि में अग्रवाल सेल्स में लोहा सरिया की दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी के लिए घुसे चोर को रंगे हाथो पकड़ा जाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दरम्यानी रात थाना कोतवाली से रात्रि गश्त पुलिस पार्टी सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू एवं आरक्षक अमित यादव की टीम के द्वारा शोएब अंसारी निवासी बार्ड न.08 अनूपपुर के द्वारा सूचना दिये जाने पर रात करीब 12.00 बजे अनूपपुर नगर में पुरानी सब्जी मण्डी में महावीर प्रेस के सामने गिरधारीलाल अग्रवाल पिता बृजमोहन अग्रवाल उम्र 48 साल निवासी वार्ड न. 04 रामजानकी मंदिर रोड अनूपपुर की लोहा, सरिया विक्रय का आफिस में दुकान की शटर का ताला तोड़कर चोरी के लिए अंदर घुसे युवक नानदादा कोल पिता शिवप्रसाद कोल उम्र करीब 22 साल निवासी ग्राम सड्डी थाना कोतमा जिला अनूपपुर को रंगे हाथो पकड़ा जाकर दुकान में घुसे युवक से ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का प्लास, लोहे का नुकीला बरमा एवं लोहे का जैक के साथ पकड़ा जाकर गिरधारीलाल अग्रवाल की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 23/26 धारा 331(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। रात्री गश्त में डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक बड़ी चोरी की घटना बच गई एवं कोतवाली पुलिस द्वारा रंगे हाथो पकड़े गये चोर से जिले में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा रात्रि गश्त के दौरान सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाकर चोर को रंगे हाथो पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस टीम को पुरुष्कृत किये जाने की घोषणा की गई।
समाचार 02 फ़ोटो 02
स्कूल में हिंसा का गंभीर आरोप भारत माता स्कूल के संचालक नारायण सिंह पर छात्र से मारपीट का मामला दर्ज
अनूपपुर
भारत माता स्कूल, कोतमा के संचालक नारायण सिंह के खिलाफ विद्यालय परिसर में छात्र से मारपीट के गंभीर आरोपों में कोतमा पुलिस ने एनसीआर (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) दर्ज की है। पुलिस अभिलेखों के अनुसार यह घटना 09 जनवरी 2026 की बताई जा रही है, जिसकी शिकायत 10 जनवरी 2026 को थाने में दर्ज कराई गई।
एनसीआर में पीड़ित छात्र का नाम किशन कुमार साहनी दर्ज है। शिकायत के अनुसार, स्कूल परिसर के भीतर छात्र के साथ शारीरिक मारपीट की गई। पुलिस ने मामले को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2) के तहत पंजीबद्ध किया है, जो जानबूझकर चोट पहुँचाने से संबंधित प्रावधान है। मामले की सूचना पर पुलिस ने जनरल डायरी में प्रविष्टि कर वैधानिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में इस प्रकार की घटनाएँ बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इधर, मामले को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएँ भी सामने आई हैं। अजीत मिश्रा और नीरज गुप्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर पूरा मामला क्या है। वहीं अभी लाल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “अति का अंत एक दिन जरूर होता है।” रंगू मिश्रा ने कहा कि “नारायण सिंह के साथ ठीक हुआ।” सुजीत गुप्ता ने पूरे प्रकरण की स्पष्ट और निष्पक्ष जानकारी सामने लाने की मांग की। हरबंस सिंह पटेल ने भी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “प्राचार्य के साथ ऐसा ही होना चाहिए।” दूसरी ओर मनोज सिंह ने कहा कि बिना पूरी सच्चाई जाने लोग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं, जबकि वास्तविक तथ्य यह है कि मामले में एनसीआर दर्ज हो चुकी है और जांच जारी है। वहीं अभी विवाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया और प्रतिज्ञा साझा करते हुए निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने आने की बात कही है।
पुलिस का कहना है कि शिकायत, बयान और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 03 फ़ोटो 03
कार की टक्कर से हुई बाइक सवार की हुई मौत, वाहन चालक गिरफ्तार कार जप्त
अनूपपुर
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन को मोबाईल फोन पर सूचना दी गई कि अनूपपुर से अमरकंटक रोड पर ग्राम बैरीबांध के पास कार की टक्कर से हुई दुर्घटना में मोटर सायकल सवार की मौके पर मृत्यु हो गई है। सूचना पर तत्काल टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक संजय सिहं के द्वारा मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में मृत मोटरसाइकिल चालक मनेश्वर दास पटेल पिता रामभजन पटेल उम्र करीब 26 साल निवासी दुलहरा अनूपपुर के शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा मौके पर से आरोपी कार टाटा किगर क्रमांक MP 65 C 5208 के चालक रानू प्रसाद पनिका पिता नत्थू प्रसाद पनिका उम्र 26 साल निवासी पटौराटोला अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर थाना भेजा गया एवं संबंधित क्षतिग्रस्त कार को भी जप्त किया जाकर पुलिस थाना भेजा गया। आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 25/26 धारा 106(1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
मोदी सरकार में नाम नहीं, काम बोलता है- प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार
*ग्रामीण क्षेत्र के समुचित विकास में मील का पत्थर साबित होगी वीबी-जी रामजी योजना*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार भाजपा जिला महामंत्री श्याम नारायण शुक्ला एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने रविवार को अनूपपुर होटल गोविंदम में वीबी-जी रामजी योजना को लेकर पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया।
*विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेगी योजना*
मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि वीबी-जी रामजी योजना वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार कर गांवों को समृद्ध बनाएगी। इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी है, जबकि मनरेगा में सिर्फ 100 दिन काम मिलता था। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के समुचित विकास में मील का पत्थर साबित होगी। कांग्रेस के शासनकाल में इस योजना में 35 हजार करोड़ मिलते थे, जिसे बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 74 हजार करोड़ किया और अब सुधारों के साथ लागू की जा रही इस योजना का बजट बढ़ाकर 95 हजार करोड़ कर दिया है। बजट में यह बढ़ोत्तरी कांग्रेस के शासनकाल के समय से लगभग तीन गुना अधिक है।
ग्राम स्वराज, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को जमीन पर उतार रहे हैं। कृषि वर्ष 2026 में कृषि को उद्योग और रोजगार से जोड़कर सरकार किसानों की आय बढ़ाने का कार्य करेगी। कृषि वर्ष में वीबी-जी रामजी योजना से कृषि आधारित उद्योगों को नया विस्तार मिलेगा। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 15 विभागों की संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कृषि को रोजगार और उद्योग का सशक्त माध्यम बनाएगी। यह सुधार प्रक्रिया का एक हिस्सा है, कांग्रेस को इस योजना का विरोध की बजाय तथ्यात्मक बात करनी चाहिए। वीबी-जी रामजी अधिनियम से गांवों में अधोसंरचना का विकास होगा और विकास की नई क्रांति आएगी। वीबी-जी रामजी योजना में गरीबों, मजदूरों को अब 100 दिन के बजाय बजाय 125 दिन मजदूरी मिलेगी कांग्रेस योजना को लेकर भ्रम फैलाकर ग्रामीणों को गुमराह कर रही है।
सरकार ने वर्ष 2026 को कृषि वर्ष घोषित किया है। वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष घोषित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। अब नए साल में 15 विभागों की एक कार्ययोजना बनाकर कृषि को उद्योग और रोजगार से जोड़कर कार्य किया जाएगा। मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि पहली बार ग्रामीण रोजगार को अस्थायी सहायता से आगे बढ़ाकर गारंटी आधारित आजीविका का स्वरूप दिया गया है। वीबी-जी रामजी से ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार उपलब्ध होगा, जिससे पलायन रुकेगा और परिवार एकजुट रहेंगे। गांवों में ही मजदूर उपलब्ध होने से खेती में श्रमिक संकट समाप्त होगा और किसान और अधिक आत्मनिर्भर बनेंगे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
मतगणना सुनने के लिए बैठे लोगों को जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपियों को 10-10 वर्ष का कारावास व जुर्माना
अनूपपुर
लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि आरोपी शंकर चैधरी पिता स्व. बालकरण चैधरी उम्र 20 वर्ष एंव संतोष कुमार चैधरी पिता स्व. बालकरण चैधरी, उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी सोन मौहरी, थाना कोतवाली अनूपपुर, जिला अनूपपुर 01 जुलाई 2022 को रात्रि करीब 09ः00 बजे पुलिस थाना अनूपपुर अन्तर्गत ग्राम सोन मौहरी में फाटक हाई स्कूल के पास वोट की गिनती सुनने के लिये बैठे हुए फरियादी कदमिया बाई एंव अन्य आह्तगण राधेश्याम चैधरी, कपसू चैधरी व सोना चैधरी को मां-बहन के अश्लील शब्द उच्चारित कर उन्हें एंव अन्य सुनने वालो को क्षोभ कारित किया एंव लाठी- डण्डा एंव टांगी/कुल्हाडी से मारकर गंभीर प्राण घातक चोेटे कारित की जिससे मृत्यु हो सकती थी तथा यदि मृत्यु होती तो हत्या के दोषी होते।
उक्त अपराध के संबंध में फरियादी ने थाना कोतवाली अनूपपुर मे आकर रिपोर्ट लिखवाई। जिसके संबंध में थाना कातवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 370/2022 धारा 294, 323, 506, 34, 307 भारतीय दण्ड संहीता में पंजीकृत किया गया। पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना के संबंध में आहतगण एंव अन्य साक्षियों के बयान लिया गया एंव जप्ती की कार्यवाही की जाकर जांच हेतु एफ0एस0एल0 सागर भेजा गया। मामले में पुलिस की ओर सेे न्यायालय के समक्ष संपूर्ण विवेचना के उपरांत अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल कें न्यायालय में सुनवाई की गयी जिसमें शासन की ओर से लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने 14 साक्षियों के साक्ष्य कराये और 23 दस्तावेजों को परीक्षत कराया गया। वही पर आरेापी के अधिवक्ताओ ने 4 दस्तावेज को प्रदर्शित कराया। साक्ष्य एंव विचारण उपरांत शासन की ओर से पैरवी कर रहे लोक अभियोजक द्वारा रखे गए तर्कों और बहस तथा मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी शंकर चैधरी एंव संतोष कुमार चैधरी को भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 294, 323, 506, 34, 307 मेें आरोपियो को दोषी पाते हुए दोषसिद्ध ठहराया गया जिसमें आरोपी को 10-10 साल का कारावास एवं 5,000/-रू0 जुर्माना से दंडित किया गया। आरोपी को निर्णय उपरान्त न्यायायिक अभिरक्षा जिला जेल अनूपपुर में भेद दिया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
ग्राम पंचायत मे हरे भरे पेड़ पौधो को उजाड़कर फर्जीवाड़ा कर करा रहे हैं तालाब का निर्माण
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत कोतमा में आने वाले ग्राम पंचायत खामरौद यहां सरपंच सचिव रोजगार सहायक तीनों कि मिली भगत से पहले जमीन पर वृक्षारोपण किए थे और अब छोटे छोटे पौधे को काटकर अब यहां तलाब का निर्माण कर रहे है। मामला कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरौद का जहा पर पंचायत एजेंसी के द्वारा खुलेआम कोतमा जनपद के यंत्री उपयंत्री के सह पर प्रमाणित भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। बिना मास्टर रोल निकाले ही किया जाता है निर्माण कार्य वा बिना मूल्यांकन के पैसा की निकासी की जा रही है।
कोतमा जनपद के इंजीनियर के सह से ख़मरोद पंचायत मे विकास की गति चरम सीमा पार चुका है, निर्माण कार्य ल पुल, पुलिया, सीसी रोड मुलक हितग्राही के काम खेत तालाब मे बिना मास्टर निकाले ही चालू कराया जाता है काम और बाद मे बंद कमरे मे बैठ कर जो मजदूर कभी काम करने नहीं जाते वा जो पंचायत तो क्या संभाग से भी बाहर रहते है उनके नाम का फर्जी मास्टर तैयार कर पंचायत के कामों मे हाजरी लगाकर प्रमाणित फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जाता है, ऐसा नहीं है की इन सब कारनामो की जानकारी कोतमा जनपद मे अंगद के पैर की तरह आसन जमाए बैठे इंजिनियर डोंगरवार को नहीं है।
अगस्त 2025 मे ही पूरे प्लाट मे लगे हरे भरे लिपटिस के ऊपर ही चालू करा दिए खेत तालाब निर्माण कार्य जिससे यह प्रमाणित होता है की पंचायत के रोजगार सहायक के द्वारा घर मे बैठकर बिना साइड देखे बिना मास्टर निकाले ही मेटो के माध्यम से अपना सेटिंग बनाकर काम को चालू करा दिया जाता है, और जब रोजगार सहायक मोहन केवट से इस बारे मे पूछा गया तो कहते है की जब मैं जिओ टैक करने गया था तो उस प्लाट मे लिपटिस का पेड़ नहीं था, पर अब कैसे आ गया मैं नहीं जनता हूँ। हितग्राही का कहना है जितना लिपटिस लगा था, उसका पैसा दे दूंगा मैं और किसी को बोलने का हक नहीं है, जो शासन मेरे ऊपर कार्यवाही करेगा मै देख लूंगा थाना में शिकायत करे या कुछ भी करें।
मैं निर्माण कार्य के जगह पर गयी थी, लिपटिस प्लाट मे लगा हुआ है और खेत तालाब का काम भी वही पे हो रहा है, टाइमिंग के लिए भी बोली हूँ,अगल बगल के पंचायतो मे भी ऐसा ही चलता है धीरे धीरे सुधार करेंगे।
*रानी पनिका, सचिव, ग्राम पंचायत ख़मरौद*
मुझे निर्माण कार्यों के जानकारी नहीं रहती है, आप इन सब बारे मे हमारे पति से से बात कर लीजिये।
*पिंकी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत ख़मरौद*
जब पंचायत के सरपंच सचिव ही कुछ नहीं बोलते है तो मैं क्या कर सकता हूँ।
*मोहन केवट, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत ख़मरौद*
समाचार 07 फ़ोटो 07
आंगनबाड़ी में टीकाकरण के बाद मासूम बालिका की हुई मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
*थाना में हुई शिकायत*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्हारी के ग्राम सूखा में तीन माह दस दिन की मासूम बच्ची प्रियांशी पाल की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र सूखा में टीकाकरण के दौरान लापरवाही के कारण बच्ची की जान गई। घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पाल की पुत्री प्रियांशी को 9 जनवरी को सुखा आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाया गया था। परिजनों का कहना है कि बच्ची को एक साथ दो टीके लगाए गए और तीन डोज दवा पिलाई गई, जिसके कुछ ही घंटों बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। रात में बच्ची लगातार रोती रही। मां ने उसे दूध पिलाया, लेकिन रात करीब तीन बजे जब माता-पिता जागे तो बच्ची में कोई हलचल नहीं थी और उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने ब्यौहारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
रविवार को घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। परिजनों का आरोप है कि एएनएम द्वारा गलत तरीके से टीकाकरण किया गया, जिससे बच्ची की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। पिता सुनील पाल ने बयान में स्पष्ट कहा है कि टीका लगने के बाद ही बच्ची की तबीयत खराब हुई थी।
वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील स्थापक ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है और टीका लगने से किसी बच्चे की मौत संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि उसी केंद्र में अन्य बच्चों को भी टीके लगाए गए थे, जो पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने आशंका जताई कि संभव है दूध पिलाने के बाद डकार न दिलाने से बच्ची को समस्या हुई हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्वास्थ्य विभाग भी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।
समाचार 08 फ़ोटो 08
मकर संक्रांति से पहले बाजार में सजी पतंगों की दुकानें, पर्व को लेकर लोगों में उत्साह
अनूपपुर/कोतमा
मकर संक्रांति यानी खिचड़ी का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और खरीदारी का दौर तेज हो गया है। इसी के चलते शहर के प्रमुख बाजारों में पतंग और मांझे की दुकानें सज गई हैं। रंग-बिरंगी, आकर्षक और अलग-अलग डिजाइन की पतंगें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। खासतौर पर बच्चों और युवाओं में पतंगबाजी को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।
आज के इंटरनेट और मोबाइल के दौर में जहां पारंपरिक खेल धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं, वहीं पतंगबाजी का शौक आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। लोग पर्व से कई दिन पहले ही पतंग और मांझे की खरीदारी शुरू कर देते हैं ताकि त्योहार के दिन किसी तरह की कमी न रहे।
इस वर्ष महंगाई का असर पतंगों की कीमतों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। दुकानदारों का कहना है कि जो पतंग पिछले साल पांच रुपये में मिलती थी, वह इस बार दोगुने दाम पर बिक रही है। बाजार में तीन रुपये से लेकर बीस रुपये तक की पतंगें उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग बड़े चाव से खरीद रहे हैं। कारीगरों ने भी पर्व को ध्यान में रखते हुए खास डिजाइन और मजबूत पतंगें तैयार की हैं।
महंगाई के बावजूद पतंगों की जमकर बिक्री हो रही है, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। मकर संक्रांति के दिन बच्चे, युवा, बुजुर्ग और अब बालिकाएं भी छतों पर चढ़कर पतंगबाजी का भरपूर आनंद लेते नजर आते हैं। पतंगबाजी में मांझे का विशेष महत्व होता है। स्वदेशी मांझा आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है और बाजार में इसकी अच्छी मांग बनी हुई है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
अपर नर्मदा बांध परियोजना के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ में प्रस्तावित अपर नर्मदा बांध परियोजना के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन। इस परियोजना के विरोध में 10 गांवों के हजारों ग्रामीणों के साथ आदिवासी संगठनों और साधु-संतों ने भी हुंकार भरी। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस प्रोजेक्ट को तुरंत निरस्त करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि 983 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस 33 मीटर ऊंचे बांध के कारण हजारों आदिवासी परिवार बेघर हो जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने पेसा कानून और पांचवीं अनुसूची का हवाला देते हुए कहा कि ग्राम सभाओं की सहमति के बिना इस परियोजना को मंजूरी देना उनके अधिकारों का हनन है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कदम पीछे नहीं खींचे, तो पुष्पराजगढ़ बंद किया जाएगा।
ज्ञापन में बताया गया कि बांध बनने से नर्मदा के उद्गम स्थल का जल स्रोत प्रभावित हो सकता है। साथ ही, शोभापुर और परसवाड के बीच स्थित धार्मिक स्थल 'करबे मट्ठा करम श्रीदेवी स्थल' और शिवनी संगम पर स्थित प्राचीन कल्पवृक्ष भी जलमग्न होकर नष्ट हो जाएंगे। इस प्रोजेक्ट से खेतगांव, थार पाथर और कोयलारी सहित कुल 10 गांव सीधे तौर पर प्रभावित होंगे।
अपर नर्मदा किसान संघर्ष मोर्चा के अनुसार, क्षेत्र में पहले से ही राघवपुर पावर प्रोजेक्ट और बसनीया बहुउद्देशीय परियोजना का काम चल रहा है। इन सभी प्रोजेक्ट्स को मिलाकर करीब 14,000 परिवारों के विस्थापित होने का खतरा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी जमीन और संस्कृति को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे और आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज करेंगे।