सूने घर का ताला तोड़कर लाखो की चोरी, नव वर्ष मनाने गया था परिवार
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन इलाके में न्यू ईयर के दौरान सूने पड़े एक मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के बाहर होने का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात सिविल लाइन क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले रामाधार महोबिया के घर हुई है। रामाधार महोबिया ब्यौहारी शिक्षा विभाग के बीईओ कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ हैं। वे मूल रूप से उमरिया जिले के नौरोजाबाद के निवासी हैं और कई वर्षों से ब्यौहारी में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहे हैं।
पीड़ित रामाधार महोबिया ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम वे अपने परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने ब्यौहारी से नौरोजाबाद गए हुए थे। छुट्टियां समाप्त होने के बाद जब वे वापस अपने सिविल लाइन स्थित घर पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला और अलमारी खुली हुई थी।
जांच में सामने आया कि अलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवर गायब थे। पीड़ित के अनुसार चोर उनके घर से करीब चार तोला सोना और आधा किलो से अधिक चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
