युवक का मिला कंकाल, हत्या की आशंका, ट्रक से डीजल चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खारी से 16 दिनों से लापता युवक का शव मंगलवार को उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव कंकाल में तब्दील हो चुका था और एक हाथ गायब था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को शव के पास तक परिजनों ने घंटों तक जाने नहीं दिया था।
मृतक की पहचान रामनारायण (38 वर्ष) निवासी ग्राम खारी के रूप में हुई है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की। बताया गया कि रामनारायण 20 दिसंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने ब्यौहारी थाने में दर्ज कराई थी।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन शव उठाने को लेकर परिजन और पुलिस के बीच काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। परिजनों की मांग थी कि पहले घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड बुलाया जाए और संभावित आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाया जाए। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं शव को घेर कर खड़ी हो गई और पुलिस के अधिकारियों को भी मौके से दूर कर दिया।
इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए, जिससे लाइन ऑर्डर की स्थिति बन गई। शहडोल पुलिस लाइन में डॉग स्क्वॉड उपलब्ध न होने के कारण पुलिस ने अनूपपुर जिले से डॉग स्क्वॉड बुलवाया। डॉग स्क्वॉड के पहुंचने और अन्य जांच प्रक्रियाओं के साथ-साथ परिजनों को समझाने में पुलिस को करीब 10 घंटे से अधिक समय लगा। पुलिस मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी और देर रात करीब 9 बजे शव को अपने कब्जे में लिया।
ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी ने मौके पर परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि पहले पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। काफी समझाइश के बाद परिजन माने, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। आज बुधवार को शव का पीएम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
*ट्रक से डीजल चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना*
शहडोल
जिले में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी पेट्रोल पंप का है, जहां मंगलवार देर रात खड़े एक ट्रक से डीजल चोरी करने पहुंचे बदमाशों की कोशिश ट्रक चालक की सतर्कता के चलते नाकाम हो गई। बदमाश दो अलग-अलग वाहनों में सवार होकर पहुंचे थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही चालक जाग गया और ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
ट्रक चालक मनोज शर्मा ने बताया कि वह अनूपपुर जिले के जैतहरी का रहने वाला है। मंगलवार रात वह रसमोहनी में सीमेंट खाली करने के बाद पास ही स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने ट्रक खड़ा कर सो रहा था। रात करीब 12 बजे के बाद दो वाहनों में सवार बदमाश वहां पहुंचे। एक बोलेरो ट्रक के आगे आकर खड़ी हो गई, जबकि दूसरी ओर बदमाशों ने अपनी अर्टिगा कार ट्रक के पीछे खड़ी कर दी। इसके बाद दो बदमाश ट्रक के पास पहुंचे और डीजल टैंक तोड़ने की कोशिश करने लगे।
इसी दौरान आहट से मनोज शर्मा की नींद खुल गई। स्थिति भांपते ही उसने बिना देर किए ट्रक स्टार्ट किया और वहां से तेजी से निकल गया। चालक का कहना है कि पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। मनोज ने बताया कि अर्टिगा में सवार बदमाशों ने लगभग 25 किलोमीटर तक उसका पीछा किया, लेकिन उसने ट्रक नहीं रोका और सीधे रामपुर खदान पहुंचकर अपने साथियों के पास ट्रक खड़ा किया, तब जाकर उसने राहत की सांस ली।
मामले को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन गश्त लगातार की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
