अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026, बैंगलोर ने राजस्थान को किया पराजित
शहडोल
नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में प्रथम पाली में एम.ई. जी. बैंगलोर ने राजस्थान पुलिस को 2-0 से पराजित किया एवं द्वितीय पाली में महू इन्दौर विरूद्ध एस.ई. रेल्वे हेडक्वार्टर नागपुर का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 में सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में प्रथम पाली में एम.ई. जी. बैंगलोर ने राजस्थान पुलिस को 2-0 से पराजित किया एवं द्वितीय पाली में महू इन्दौर विरूद्ध एस.ई. रेल्वे हेडक्वार्टर नागपुर का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ ।
आज के खेल में प्रथम पाली के अतिथि इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा, प्रेसिडेन्ट डी0एफ0ए0 शहडोल, डॉ0 साहिद कादरी, सेन्ट्रल हास्पिटल धनपुरी, एवं द्वितीय पाली घनष्याम जायसवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका शहडोल, रविन्द्र तिवारी-शहडोल एवं सम्माननीय सभापति एवं पार्षदगण के आतिथ्य में खेला गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्दर कौर छाबड़ा, न0पा0परि0 धनपुरी एवं विषिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष एवं समस्त सभापति एवं पार्षदगणों की उपस्थित में तथा सुश्री पूजा बुनकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी न0पा0परि0 धनपुरी की उपस्थित में एवं मैच की कमेन्टेटर अजय द्विवेदी एवं कलाम मोहम्मद द्वारा की गई एवं मंच संचालन पीयूष द्विवेदी के द्वारा किया गया ।
कूपन 10/- में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - एनरायड मोबाइल, 32 इन्च एल0ई0डी0 टी0व्ही0, मिक्सर जूस ग्राइण्डर एवं सात्वना पुरूस्कार - 8 विजेताओं को
एवं कूपन 100/- में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर, मोटर साईकल हीरो एच.एफ. डीेलक्स, एवं सात्वना पुरूस्कार - 9 विजेताओं को
उक्त लकी ड्रॉ दिनॉक-11 जनवरी 2026 (रविवार) को सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में खेल समाप्ति के पष्चात् लकी ड्रॉ सभी की उपस्थिति में खोला जावेगा , 3 बार नाम लेने पर अनुपस्थित होने पर अगली पर्ची खोली जावेगी । आप खेल प्रेमियों से आग्रह है कि सुभाष स्टेडियम धनपुरी न0-3 में 12 बजे दिन फुटबाल खेल प्रारंभ से सायं खेल समाप्ति तक उपस्थित होकर कूपन राषि जमा कर कूपन प्राप्त कर सकेगें ।
