समाचार 01 फ़ोटो 01
2 तेंदुओं की मौत, हाथियों का आतंक, मुआवजे पर भी लेटलतीफी, लापरवाही पड़ी भारी, हटाए गए डीएफओ
अनूपपुर
जिले में वन्यजीव प्रबंधन को लेकर उठ रहे लगातार सवालों के बीच बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। जिले में पदस्थ डीएफओ विपिन कुमार पटेल का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें अनूपपुर वन मंडल से हटाकर जबलपुर वन मंडल अधिकार कार्य योजना इकाई में पदस्थ किया गया है। यह आदेश देर रात जारी हुआ, जिससे जिले की वन विभाग में में हलचल मच गई।
पिछले एक माह के भीतर अनूपपुर जिले में लगातार दो तेंदुओं की मौत ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि विभाग के पास जिले में मौजूद तेंदुओं की सटीक संख्या तक उपलब्ध नहीं थी। इस बड़ी चूक को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर प्रशासनिक हलकों तक आलोचना तेज हो गई थी।
वन्यजीव संरक्षण के नाम पर की जा रही व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठे। न तो तेंदुओं की मूवमेंट पर प्रभावी निगरानी थी और न ही संवेदनशील इलाकों में किसी तरह की पुख्ता रणनीति। चीतों की सुरक्षा के अभाव में एक के बाद एक मौत ने वन विभाग को कटघरे में ला खड़ा किया।
तेंदुओं के साथ-साथ जिले में लगातार हाथियों का विचरण भी वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना रहा। जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में हाथियों की आवाजाही से फसल नुकसान और जान-माल का खतरा बढ़ा, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिलाहै, लेकिन ठोस समाधान नजर नहीं आया। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा उन्हें पिछले लगभग एक साल से नहीं मिला है। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन मुआवजा प्रक्रिया बेहद सुस्त रही। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति असंतोष और अविश्वास और बढ़ गया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
18 दिनों से धनगवां के जंगल में ठहरे तीन हाथी, रात में मटर की फसल को बनाया आहार
अनूपपुर
विगत 18 दिन पूर्व आए तीन हाथियों का समूह निरंतर जैतहरी क्षेत्र के धनगवां बीट के जंगल में दिन एवं रात को भी विचरण कर रहे है जो कई दिन बाद गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात्रि तीनों हाथी जंगल से निकल कर एक किसान के खेत में लगी मटर की फसल को अपना आहार बनाते हुए सुबह होते ही वापस जंगल जा कर ठहर गए।
विदित है कि तीन हाथियों का समूह 23 दिसंबर की रात छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार कर एक बार फिर से अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में धनगवां वन बीट के जंगल में निरंतर 18 दिन से दिनो से ठहरे हुए हैं जो विगत कई दिनों से रात के समय भी जंगल में ही रहकर रात बिता रहे हैं लेकिन गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि तीनों हाथी धनगवां बीट के कुसुमहाई गांव से लगे झंडीटोला के पास से एक किसान वीरन नापित के खेत में लगे मटर की फसल को अपना आहार बनाते हुए चोई गांव के गोढाटोला एवं धनगवां पंचायत के दर्रीटोला तक विचरण करते हुए शुक्रवार की सुबह होने ही फिर से धनगवां के जंगल में विचरण एवं विश्राम करने चले गए हाथियों के निरंतर विचरण पर वन विभाग द्वारा दो अलग-अलग स्तर पर गश्ती दल तैयार कर ग्रामीणों की मदद से रात भर ग्रस्त करते हुए ग्रामीणों को सतर्क एवं सचेत रहने की बात कह रहे हैं लेकिन जंगल से लगे कुछ गांव के ग्रामीण अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हिदायत दिए जाने के बाद भी घनघोर जंगल के मध्य पहुंच रहे हैं जिससे कभी भी किसी भी तरह की अनहोनी घटना घट सकती है हाथियों का समूह दिन के समय स्वतंत्र रूप से एकांत में वन क्षेत्र में विश्राम करते हैं जिन्हें मनुष्य के चलने या उनके रहने की आहट मिलने पर कभी भी आक्रोशित हो कर हमला कर सकते हैं वन विभाग एवं ग्राम पंचायतो के द्वारा ग्रामीणों को दिन के समय जंगल नहीं जाने की हिदायत एक बार फिर से दी गई है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट के सेमीफाइनल में नागपुर की टीम बनी विजेता
शहडोल
जिले के नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में आयोजन किया जा रहा है।
प्रथम सेमीफाइनल टीम एसईसीआर हेडक्वार्टर नागपुर के विरुद्ध न्यू स्पॉटिंग सॉकर क्लब कोरिया छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया, जिसमे एसईसीआर हेडक्वार्टर नागपुर की टीम प्रथम सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम को 0/3 से हराकर विजेता रही। इस सेमीफाइनल की खेल में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने धनपुरी में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय युवाओं को खेल कौशल एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी मिलती है, साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने एवं निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया जैसे अभियान संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
उपमुख्यमंत्री के स्टेडियम पहुँचने पर रवींद्र कौर छाबड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 का फाइनल मैच रविवार 11 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। प्रायोजक मंडल में पूजा बुनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी व संजय डोडवानी सुंदर एजेंसी बुढ़ार रहे।
मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन, जय सिंह मरावी विधायक जैतपुर, अमिता चपरा भाजपा जिलाध्यक्ष शहडोल, भूपेंद्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष , भाजपा शहडोल अमित मिश्रा जिला महामंत्री भाजपा शहडोल, अजय शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा धनपुरी, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा डीएफए अध्यक्ष शहडोल, रवींद्र कौर छाबड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी, हनुमान प्रसाद खंडेलवाल उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी राजेश पांडे एवं समस्त सभापति गण, पार्षदगण जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
10 रुपए के कूपन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - एनरायड मोबाइल, 32 इन्च एल0ई0डी0 टी0व्ही0, मिक्सर जूस ग्राइण्डर एवं सात्वना पुरूस्कार - 8 विजेताओं को दिया जाएगा। एवं 100 रुपए के कूपन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर, मोटर साईकल हीरो एच.एफ. डीेलक्स, एवं सात्वना पुरूस्कार - 9 विजेताओं को दिया जाएगा।
उक्त लकी ड्रॉ दिनॉक-11 जनवरी 2026 (रविवार) को सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में खेल समाप्ति के पष्चात् लकी ड्रॉ सभी की उपस्थिति में खोला जावेगा , 3 बार नाम लेने पर अनुपस्थित होने पर अगली पर्ची खोली जावेगी । आप खेल प्रेमियों से आग्रह है कि सुभाष स्टेडियम धनपुरी न0-3 में 12 बजे दिन फुटबाल खेल प्रारंभ से सायं खेल समाप्ति तक उपस्थित होकर कूपन राषि जमा कर कूपन प्राप्त कर सकेगें।
समाचार 04 फ़ोटो 04
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पचड़ी पानी में लगाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।
अनूपपुर
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा अनूपपुर के अध्यक्ष एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा अनूपपुर द्वारा 12 जनवरी 2026 तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को ग्राम पड़री-पानी, हल्थ ब्लॉक अनूपपुर में एक निःशुल्क बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह शिविर प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखानपुर के सचिव डॉ कुमार तिवारी ने बताया कि शिविर में सिकल सेल एनीमिया, ब्लड प्रेशर एवं शुगर (एनसीडी), टीबी एवं मलेरिया, मौसमी बीमारियों, दंत रोगों तथा कुपोषित बच्चों की जांच एवं आवश्यक उपचार की व्यवस्था रहेगी। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा अनूपपुर के सभापति डॉ आरपी सोनी द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। यह आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संपन्न किया जाएगा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पर्यावरण संरक्षण पहल-पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य, कलेक्टर को पौधा भेंट कर अभियान की शुरुआत
उमरिया
प्रकृति को बचाना सभी का कर्त्तव्य है, ऐसे में सभी को मिलकर पौधरोपण करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने की आवश्यकता है। यह कहना है जिले के प्रकृति प्रेमियों का। पर्यावरण संरक्षण थीम के उद्देश्य से जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा पाँच हजार औषधि नीम के पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। इसी क्रम 2026 के नववर्ष पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को युवा टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में नीम पौधा भेंटकर अभियान की शुरुआत की ।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने युवा टीम की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की यह पहल पर्यावरण संरक्षण में अच्छी भूमिका निभाएगी और इस पल में जिले के हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए व 5000 नीम के पौधे के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी सहभागिता निभाकर पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प भी लेना चाहिए जिससे पर्यावरण का संरक्षण तो होगा ही और वातावरण भी सुरक्षित रहेगा।
इसीलिए हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हम खुली हवा में सांस ले सकें। उन्होंने कहाँ की पौधा रोपण करना एक पुण्य कार्य है हम अपनी भाभी पीढ़ी के लिए पौधरोपण करते हैं जब यह पौधे बड़े होते हैं तो इनके फलों का उपयोग हमारे आगामी पीढ़ी करती है पौधे से जहां जल और वायु का संचार होता है वही वातावरण भी शुद्ध होता है तथा पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन होता है।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल से पर्यावरण संरक्षण के विषय मे लक्ष्य लेकर पौधारोपण अभियान आरंभ कर दिया गया था। जिसके तहत पिछले वर्ष के सत्र में भी 5000 नीम के पौध रोपण किए गए थे। जिसमें सभी पौधे सुरक्षित स्थान में रोपण किए गए थे जिसमें लगभग पौधे वृक्ष का रूप चुके हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी 5000 औषधि पौधे पौधा रोपण करने का लक्ष्य लिया गया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
कांग्रेस ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि, भाजपा सरकार पर लापरवाही का लगाया आरोप, नगर की समस्याओं पर सौपा ज्ञापन
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में आज तीन बिंदुओं की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंप कर उनके त्वरित निदान की गयी है। ज्ञापन में जिन जन हित की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है उनमें वार्ड क्रमांक 3-4 में मुक्ति धाम बनााने, इन्ही वार्ड से नगर से सीधे जोडने के लिए रेल्वे में अन्डर ब्रिज बनाने और पुराने बस स्टैंड में नाली निर्माण कार्य कराये जाने की बात कही है। ज्ञापन में आपने साफ तौर पर समझाया गया है की वार्ड में मुक्ति धाम न होने से वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे परेशान होकर कही पर भी दाह क्रिया संपन्न करायी जाती है, जिससे अराजकता फैलती है। इसी तरह नगर की आधी आबादी रेल्वे स्टेशन के वार्ड क्रमांक 3,4 और अमहा, गोयरा परसौरा, बिझला, रामपुर के निवासियों को अन्डर ब्रिज न होने से भारी समस्याओं का सामना करना पडता है इसलिए यहाँ पर उपयुक्त जगह पर अन्डर ब्रिज का निर्माण कराया जाये ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें। इसी तरह पुराने बस स्टैंड पर नाली निर्माण कराये जाने के लिए खोदाई कर एक लंबे समय से छोड दिया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, अति शीघ्र नाली निर्माण कार्य कराने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व में सौपें गये ज्ञापन पर स्मरण पत्र सौंप कर पूर्व में उठायी गयी समस्याओं के निदान की मांग की है।
*मृतकों को दी श्रद्धांजलि, लापरवाही का आरोप*
उमरिया जिले के पाली में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में गंदे पानी के कारण 20 लोगों की मौत हो गई.। जिसको लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी निर्देश जिलाध्यक्ष विजय कोल के मार्गदर्शन पर ब्लॉक कांग्रेस पाली नगर में कैंडल मार्च निकालकर अमृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस जिला संगठन मंत्री संजीव खंडेलवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कैंडिल मार्च में सैकड़ो संख्या कांग्रेस के महिला पुरुष कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत पाली ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च से हुई। इसके पश्चात सभी ने नम आंखों से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी शांति के लिए प्रार्थना की गई।इस दौरान कांग्रेस जिला संगठन मंत्री संजीव खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा की कथित भ्रष्ट नीतियों के कारण इंदौर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान चली गई, जो अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना से पूरा प्रदेश और देश आहत है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि मिश्रा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार से दूषित जल से मासूम सहित कुल 20 लोगो की जान गई है। प्रदेश सरकार उसकी जांच कर कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
समाचार 07 फ़ोटो 07
आज की मेहनत भविष्य के फलदायी चुनाव परिणाम देगी: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान भाजपा कार्यालय में संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने चल रहे एसआईआर अभियान पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आज की मेहनत भविष्य के चुनाव परिणामों में सकारात्मक रूप से दिखेगी।
श्री शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की एसआईआर योजना के अनुरूप जमीन पर सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, हमें पूरी ताकत से कार्य करना होगा। कार्यकर्ता एक-दूसरे से निरंतर संपर्क में रहें और फॉर्म-6, 7, 8 पर बेहतर प्रदर्शन करें। जिसका सार्थक परिणाम अवश्य मिलेगा। जिले भर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एसआईआर कार्य को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और स्वागत उद्बोधन में जिले में चल रहे संगठन के कार्यों की जानकारी साझा की। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, एसआईआर जिला प्रभारी मदन त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, रामदास पूरी, बृजेश गौतम, जिला महामंत्री श्याम नारायण शुक्ला प्रमुख रूप से मंचासीन रहे। सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चो के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच संचालन जिला महामंत्री सिद्धार्थ शिव सिंह ने किया।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
वेयर हाऊस में धर्म कांटा में हुई छेडछाडी, शार्ट धान का जिम्मेदार कौन, खरीदी केन्दो को लगा लाखों का चूना
*पूजा वेयर हाऊस में पकड मे आया मामला*
उमरिया
जिले के वेयर हाऊसो में खरीदी केंद्र से पहुचने वाली धान जो धर्म कांटा से तौल कर ली जाती है, धर्म कांटा में छेड़छाड़ करके आने वाली धान को कम आमद बता कर खरीदी केन्दो को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। ऐसी ही सनसनीखेज वारदात जिले के पाली में स्थित पूजा वेयर हाऊस में पकड मे आयी है। बताया जाता है कि घुनघुटी स्थित केशव वेयर हाऊस में भी इसी तरह की आंशकाये प्रबल है। धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक के सूझबूझ से मामले का राजफास हुआ है। बताया जाता है कि केशव वेयर हाऊस में कम आंकी गयी धान जब पहली बार पूजा वेयर हाऊस गयी, तब समिति के तौल के मुताबिक सही उतरी, लेकिन दुसरे दिन केशव वेयर का एक नामी कार्यकर्ता ने पूजा वेयर हाऊस में भी पहुँच कर पूजा धर्म कांटा में हेराफेरी कर दी जिससे पूजा वेयर हाऊस में हर परिवहन वाहक में तीन क्विंटल धान शार्ट होने लगी। यही स्थित केशव वेयर हाऊस में बतायी जा रही है। मामले का खुलासा जब हुआ जब पूजा वेयर हाऊस में धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक ने गलत नाप के सत्यापन के लिए पूजा वेयर हाऊस पहुँच कर अपने तौल कांटा से तौल कर उनके धर्म कांटा में तौलने पर अंतर पकड मे आया, जिस पर धान परिहन वाहन को अन्य धर्म कांटा भेजकर तौल कराया गया, जिस पर धान खरीदी केन्द्र की तौल सही पायी गयी है। इस तरह पूजा वेयर हाऊस के धर्म कांटा में छेड़छाड़ करके अतिरिक्त धान लिया जाना साबित हो गया। इस तरह देखा जाये तो जिले के वेयर हाऊसो में धर्म कांटा से छेड़छाड़ करके धान शार्ट करने के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है, जबकि के के वेयर हाऊस के धर्म कांटा को नाप तौल निरपत कीर ने समितियों की आंख बचाकर सत्यापन कर क्लीन चिट दे दी गयी है। बताया जाता है कि के के वेयर हाऊस भरौंला की नाप तौल में गडबडी के आरोप में इसके पहले क ई बार वेयर हाऊस सील की जा चुकी है , बताया जाता है कि एक बार इनके विरूद्ध दो करोड़ की रिकवरी निकाली गई थी,जिसमें भी गोल माल कर मामले को रफा दफा किया जा चुका है। हाऊसो में चल रही इस धांधली के उजागर होने के बाद भी बाद भी प्रशासन अब तक वेयर हाऊसो के विरुद्ध किसी तरह की कोई कार्यवाही न कर बेशर्मी की चादर ओढ़ कर दुबका हुआ है, जिससे वेयर हाऊसो की मनमानी बढी हुई है। धर्म कांटो में हुई इस छेडछानी से धान शार्ट होकर जिले की समितियों में करोड़ों रूपयों की जो रिकवरी निकाली गई है उसके भरपाई के लिए आखिर कार कौन जिम्मेदार होगा यह सवाल हर एक समिति के मन में सता रहा है।वेयर हाऊसो में धान का रख रखाव समिति वार अलग अलग रखा जाना चाहिए ताकि उनका भौतिक सत्यापन किया जा सकें, लेकिन इस तरह सभी समितियों का धान मिला जुला कर गडबड रख दिया जाता है की समिति वार समीक्षा नहीं की जा सकती है। इस तरह वेयर हाऊसो की इस काली कमाई की भरपाई समितियों से किया जाना कहा तक उचित माना जाता है। इस संवेदनशील मामले में जिला प्रशासन आखिर कार किस नतीजे पर पहुचंता है यह अभी भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है।
समाचार 09
पीएम पोषण में लापरवाही 6 स्व सहायता समूहो का अनुबंध समाप्त
अनूपपुर
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पीएम पोषण निर्माण संचालन में लापरवाही एवं अनियमितता पाए जाने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने कार्यवाही करते हुए 11 स्कूलों के 6 स्व सहायता समूहो का अनुबंध समाप्त करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संबंधित स्कूल के शाला प्रबंधन समिति को पीएम पोषण संचालन का दायित्व सौपा है।
एकीकृत प्राथमिक विद्यालय रामनगर, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सल्हारों, प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय चोलना एवं प्राथमिक विद्यालय बचहा टोला, प्राथमिक विद्यालय बंधवाटोला प्राथमिक विद्यालय जर्राटोला एवं प्राथमिक विद्यालय अगरियान टोला, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय करौंदी, प्राथमिक विद्यालय कोलान टोला मे पीएम पोषण निर्माण कार्य का संचालन करने वाले 6 स्व सहायता समूह का अनुबंध समाप्त किया गया है।