सड़क किनारे लगे ट्रांसफ़ॉर्मर से बच्ची को लगा करंट, बड़ी दुर्घटना टली, नपा व बिजली विभाग की लापरवाही

सड़क किनारे लगे ट्रांसफ़ॉर्मर से बच्ची को लगा करंट, बड़ी दुर्घटना टली, नपा व बिजली विभाग की लापरवाही


अनूपपुर/कोतमा

कोतमा नगर वार्ड नंबर 14, लहसुई गाँव के मुख्य मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, जब सड़क से मात्र एक फीट ऊपर लगे एक बिजली ट्रांसफ़ॉर्मर के पास खेलती एक छोटी बच्ची को करंट लग गया। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, जिन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षद की घोर लापरवाही और उदासीनता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

वार्ड के लोगों का कहना है कि ट्रांसफ़ॉर्मर की ऊँचाई इतनी कम है कि खेलते-कूदते छोटे बच्चे आसानी से इसके संपर्क में आ सकते हैं। यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है, जिसे लेकर नगर पालिका के अधिकारियों से ट्रांसफ़ॉर्मर के चारों ओर जल्द से जल्द डंडी कार्य (बेरिकेडिंग) कराने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके।

आरोप है कि इस ख़तरनाक ट्रांसफ़ॉर्मर को रिहायशी इलाक़े से हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार मांग उठाई, लेकिन न तो वार्ड के पार्षद, न ही नगर पालिका अध्यक्ष और न ही सीएमओ ने इस जनहित के मुद्दे पर ध्यान देना उचित समझा। जनता का कहना है कि इन नेताओं को 'ज़िंदाबाद-मुर्दाबाद' और आपसी राजनीति से फ़ुर्सत नहीं है, वे जनता की परेशानियों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं।

इस मामले में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जनता परेशान है, लेकिन वार्ड पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ जनता की परेशानियों को गंभीरता से नहीं लेते। वैसे तो यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस से भाजपा में आए नगर पालिका अध्यक्ष दिन भर चापलूस नेताओं से घिरे रहते हैं और चाहकर भी जनता के मुद्दों पर मुखर नहीं हो पाते, क्योंकि उन्हें भाजपा के बड़े नेताओं को ख़ुश रखने की आदत लग गई है। इस विषय पर नगर पालिका की मुख्य अधिकारी का कहना है कि इलाके से ट्रांसफार्मर जरूर हटाया जाएगा। समस्या का समाधान किया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget