कन्या शिक्षा परिसर से 12वीं की छात्रा हुई लापता, दो दिन बाद मामला दर्ज, वार्डन हुई सस्पेंड
![]() |
शहडोल
जिले के विकासखंड सोहागपुर अंतर्गत आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत एक नाबालिग छात्रा के गायब होने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा रविवार को हॉस्टल से लापता हुई थी, लेकिन इसकी शिकायत दो दिन बाद सोहागपुर थाने में दर्ज कराई गई। गंभीर बात यह है कि इस पूरे मामले को दबाने और मीडिया से दूर रखने का प्रयास भी किया गया। पुलिस के अनुसार, रविवार को छात्रा हॉस्टल से अपने एक परिचित व्यक्ति के साथ बाहर निकली थी। इसके बाद वह न तो हॉस्टल लौटी और न ही अपने घर पहुंची। जब परिजन बेटी से मिलने शिक्षा परिसर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि छात्रा अपने मामा के साथ चली गई है। हालांकि परिजनों ने जब गहराई से जानकारी ली, तो कई सवाल खड़े हो गए।
परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी होने के बावजूद तत्काल पुलिस को सूचित नहीं किया गया और मामले को दबाने की कोशिश की गई। परेशान होकर परिजन स्वयं सोहागपुर थाने पहुंचे और छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सोहागपुर थाना प्रभारी टीआई भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति के साथ छात्रा गई, वह खुद को उसका मामा बता रहा था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और छात्रा की तलाश जारी है।
मामले में लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कन्या शिक्षा परिसर की वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। ए सी ट्राईबल के पत्र के बाद डिप्टी कमिश्नर ने वार्डन पर सस्पेंशन की कार्यवाही की है। आरोप है कि जिस व्यक्ति के साथ छात्रा गई, उसका नाम परिजनों द्वारा दी गई अधिकृत सूची में शामिल नहीं था, इसके बावजूद छात्रा को हॉस्टल से जाने की अनुमति दी गई। यह मामला न सिर्फ छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि आवासीय शिक्षा संस्थानों में निगरानी और जवाबदेही की पोल भी खोलता है।
इनका कहना है।
इस संदर्भ में मामला दर्ज कर ली गई है जांच चल रही है, बालिका के बरामद होने के पश्चात पूछताछ में जो आरोपी होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। शायद जिम्मेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गई है।
*भूपेंद्र मणि पांडे थाना प्रभारी, सोहागपुर*
