कांग्रेस ने किया मंत्री दिलीप जायसवाल निवास का किया घेराव, भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
*मंत्री विजयवर्गीय के घंटा अपशब्द कहे जाने विरोध प्रदर्शन*
अनूपपुर
इंदौर में दूषित पानी से हुए मौतों एवं पत्रकार द्वारा सवाल करने पर मंत्री विजयवर्गीय के घंटा अपशब्द कहे जाने के विरोध मंत्री निवास के सामने जोर जोर से बजाया घंटा और भाजपा सरकार खिलाफ जमकर नारेबजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन किया है।
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में जो हुआ, वह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की खतरनाक लापरवाही की कहानी है, पीने का पानी जहर बन गया, कई लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए। महीनों तक गंदे पानी की शिकायतें होती रहीं, लेकिन प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी। अब जब मौतें हो चुकी हैं, तो जांच कार्यवाही और सियासत शुरू हो गई है। सवाल है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर में आखिर यह त्रासदी कैसे हो गई और इसका जिम्मेदार कौन है? इंदौर वही शहर जिसे पिछले आठ साल से देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता रहा है। वही इंदौर, जिसकी सफाई की मिसाल दी जाती है, जहां लोग गर्व से स्वच्छता की बातें करते हैं। लेकिन इसी शहर के भागीरथपुरा इलाके में बीते दिनों जो हुआ, उसने इस चमकते तमगे पर एक गहरा और बदनुमा दाग छोड़ दिया। यहां पानी सिर्फ गंदा नहीं था, पानी जहर बन चुका था। ऐसा जहर, जिसने कई जिंदगियां लील लीं और सैकड़ों लोगों को अस्पताल के बेड तक पहुंचा दिया। यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी मध्यप्रदेश भाजपा सरकार की लापरवाही से कई बेगुनाह जाने जा चुकी है। इंदौर के हुई इतनी बड़ी घटना के बाद जब पत्रकार द्वारा एक जवाबदार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया जाता है तो उनके द्वारा जवाब में शर्मनाक अपशब्द "घंटा" कहा जाता है। इन सभी मुद्दों को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध किया जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में कांग्रेसियों द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2026 को भाजपा सरकार के मंत्री, सांसद, विधायकों एवं पूर्व विधायकों के निवास के सामने घंटा/घड़ियाल बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम दिनांक 4 जनवरी 2026 को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के बिजुरी में भाजपा सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल के निवास का घेराव कर उनके निवास सामने घंटा /घड़ियाल बजाकर, भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेसजन बिजुरी हनुमान मंदिर चौराहे में एकत्रित हुए और हनुमान मंदिर के सामने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर सरकार लापरवाही बताते हुए उसकी निंदा की एवं पत्रकार द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछे जाने पर अपशब्द घंटा कहे जाने का भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री जमकर विरोध किया। इसके हाथों पोस्टर एवं हाथों में घंटा लेकर बजाते हुए तथा भाजपा डबल इंजन सरकार, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकलकर मंत्री दिलीप जायसवाल के निवास की ओर रवाना हो गए। जहां पर पुलिस प्रशासन के द्वारा मंत्री निवास के 500 मीटर पहले ही बैरिगेटिंग की गई। कांग्रेसियों को मंत्री निवास पहुंचने के पहले ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु कांग्रेसजन नहीं रुके बैरीगेट क्रॉस कर आगे बढ़ने लगे, जहां पुलिस ने बल का प्रयोग कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक सुनील सराफ, जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद के साथ साथ अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
