समाचार 01 फ़ोटो 01

लाखों की चोरी से मचा हड़कंप, नागपुर गए परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

अनूपपुर

जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत बदरा निवासी शिवांश राजपूत के घर बीती रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में घुसकर सभी कमरों के ताले तोड़ दिए और बड़ी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी के जेवरात सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया।

बताया जा रहा है कि शिवांश राजपूत अपने परिजन को इलाज के लिए नागपुर लेकर गए हुए थे। इसी दौरान सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसकी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

पीड़ित परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस चोरी में लगभग एक करोड़ रुपये के आसपास की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। चोरी में नकद राशि (कैश), सोना-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ कई अहम कागजात भी गायब बताए जा रहे हैं। फिलहाल परिवार घर से बाहर था और उन्हें चोरी की सूचना वीडियो कॉल के माध्यम से मिली। घर पहुंचने के बाद चोरी गए सामान की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

शिवांश राजपूत ने बताया कि वे लगातार पुलिस प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं और समाज को जागरूक करने का कार्य भी करते हैं। इसके बावजूद उनके साथ इस तरह की घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस बड़ी चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

समाचार 02 फ़ोटो 02

वर्दीधारी एएसआई ने नशे में स्काउट छात्र को पीटा, आवेदन पर प्राचार्य द्वारा थाना प्रभारी को पत्र

अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर की धरती से ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने पूरे पुलिस सिस्टम के माथे पर सवालिया निशान लगा दिया है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की वही ग्राउंड जहाँ बच्चे देशभक्ति, अनुशासन और सेवा का पाठ सीखते हैं वहीं एक शराबी वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने वर्दी के नशे, गाली और तमाचे से कलंकित कर दिया।कक्षा दसवीं के छात्र सागर यादव का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्काउट की ट्रेनिंग ले रहा था। आरोप है कि सहायक उप-निरीक्षक (ASI) परसादीलाल, शराब के नशे में, मुंह में गुटखा दबाए, शर्ट के बटन खुले हुए, ग्राउंड पर पहुंचा और नाबालिग छात्र का हाथ पकड़कर खींचा, फिर गले पर जोरदार तमाचा जड़ दिया।इतना ही नहीं—वर्दी की आड़ में घटिया भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा गया—“हमारी उम्र में होते तो .... मार कर परेड कराते थे।”यह कोई बयान नहीं—यह एक विकृत मानसिकता का खुला कबूलनामा है।

घटना के समय पूरी स्काउट टीम और कमांडर मौके पर मौजूद थे। यानी यह हमला किसी कोने में नहीं, खुले मैदान में सबके सामने हुआ। यह घटना बीते दिनांक 19 जनवरी 2026 के सायं लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है जहां पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के स्काउट छात्रों को 26 जनवरी की तैयारी को लेकर एक पुलिसकर्मी के द्वारा परेड कराई जा रही थी। मारपीट की घटना के पश्चात छात्र ने अपना लिखित आवेदन प्राचार्य को प्रस्तुत किया संबंधित विद्यालय के प्राचार्य ने मूलत: आवेदन को थाना प्रभारी अनूपपुर के नाम प्रेषित कर छात्र को रिसीविंग दी गई है। अब देखना है कि पुलिस प्रशासन निर्दोष नाबालिक छात्र को न्याय देते हुए क्या कार्रवाई करती है।

सवाल यह भी है अगर आज एक छात्र पिटा, तो कल किसकी बारी?वीडियो कैमरे के सामने सवाल और वर्दी का डर,घटना के बाद जब पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर संबंधित पुलिसकर्मी से सवाल किए गए, तो सच्चाई और भी ज्यादा चौंकाने वाली सामने आई।कैमरा चालू होते ही पुलिसकर्मी ने सबसे पहले अपना नेम बैच  निकालकर जेब में रख लिया।इसके बाद पत्रकार द्वारा सवाल किया गया “स्काउट सीख रहे बच्चों को मारना क्या सही था?”इस पर पुलिसकर्मी ने जवाब दिया “मैंने ना मारा है, ना कुछ किया है।”जब अगला सीधा सवाल किया गया “नाबालिग बच्चों पर हाथ उठाना क्या पुलिस की ड्यूटी है?”तो इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया गया। पुलिसकर्मी सीधे अपनी गाड़ी में बैठे और मौके से निकल लिए।

समाचार 03 फ़ोटो 03

मंत्री प्रीमियर लीग: तीसरे दिन रोमांचक मुकाबलों की रही धूम, पकरिहा और सेमरा ने मारी बाजी

​अनूपपुर 

खेल और उत्साह के महाकुंभ 'मंत्री प्रीमियर लीग' के तीसरे दिन मैदान पर जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। आज के मैचों में पत्रकार बंधुओं और जागृति मंच के सम्मानित सदस्यों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पहला मैच राजनगर ग्रामीण मंडल की दो टीमों, सोही बेल्हा और निम्हा के बीच खेला गया। सोही बेल्हा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

​पहले बल्लेबाजी करते हुए निम्हा ने 107 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसमें अंकित ने शानदार 40 रनों का योगदान दिया। सोही बेल्हा की ओर से हीरा सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोही बेल्हा की टीम कड़े संघर्ष के बाद 105 रन ही बना सकी और मात्र 2 रनों से मैच हार गई।

​दूसरा मैच राजनगर मंडल की टीम सेमरा और राजनगर वार्ड क्रमांक 08 के बीच हुआ। राजनगर वार्ड 08 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाबी पारी में सेमरा के बल्लेबाजों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और निर्धारित ओवरों में इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर जीत अपने नाम की। ​दिन का तीसरा और अंतिम मैच कोतमा वार्ड क्रमांक 06 और पकरिहा के बीच 8-8 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 78 रन बनाए और पकरिहा को 79 रनों का लक्ष्य दिया।

पकरिहा ने इस लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। टीम की जीत के हीरो भास्कर रहे, जिन्होंने मात्र 11 गेंदों पर 30 रनों की तूफानी पारी खेली। शानदार प्रदर्शन के लिए भास्कर को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

नर्मदा जल प्रदूषण दर्शाने वाला एलसीडी दो माह से बंद, निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल

अनूपपुर

अमरकंटक में मां नर्मदा के जल की गुणवत्ता और प्रदूषण स्तर बताने वाला एलसीडी डिस्प्ले विगत लगभग दो से तीन माह से बंद पड़ा हुआ है। यह एलसीडी संयंत्र मध्य प्रदेश प्रदूषण निवारण मंडल, शहडोल द्वारा नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर के सामने स्थापित किया गया था, जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं एवं आमजन को नर्मदा जल की शुद्धता एवं प्रदूषण स्तर की जानकारी उपलब्ध कराना था।

एलसीडी बंद होने के कारण वर्तमान में यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि नर्मदा जल कितना शुद्ध है अथवा कितना प्रदूषित, जिससे श्रद्धालुओं एवं पर्यावरण प्रेमियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि संबंधित विभाग द्वारा अब तक न तो इस तकनीकी समस्या के समाधान हेतु कोई ठोस पहल की गई है और न ही मरम्मत की दिशा में कोई कार्रवाई दिखाई दे रही है।

नगर परिषद अमरकंटक भी इस विषय से अनजान बनी हुई है। जबकि जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी के कपिल संगम क्षेत्र में स्थापित प्रदूषण मापी संयंत्र कार्यरत है या नहीं, इसकी भी कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है। यदि संयंत्र कार्य कर रहा है, तो उसके आंकड़ों का एलसीडी पर प्रदर्शन न होना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।

नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर एवं परिसर की गतिविधियों की निगरानी तथा श्रद्धालुओं को दर्शन, पूजन एवं आरती के दृश्य दिखाने के उद्देश्य से ठीक बगल में एक अन्य एलसीडी स्क्रीन भी लगाई गई थी, जो विगत माह आई आंधी-तूफान में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। वर्तमान में वह एलसीडी किस स्थिति में है और उसकी मरम्मत कब होगी, इस संबंध में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शासन-प्रशासन द्वारा लाखों रुपये की लागत से लगाए गए इन एलसीडी संयंत्रों का उचित रखरखाव एवं समय पर सुधार न होना, प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

खेलो एमपी यूथ गेम्स’ पर गंभीर आरोप, जमुना कॉलरी के खिलाड़ियों का तीखा विरोध, धमकाते दिखे बादल राय

अनूपपुर

जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन के दौरान नियमों के उल्लंघन, बाहरी खिलाड़ियों को अनुचित रूप से शामिल करने और स्थानीय खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप सामने आए हैं कोयलांचल क्षेत्र की जमुना कॉलरी से आए युवा खिलाड़ियों ने पूरे घटनाक्रम को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है खिलाड़ियों का आरोप है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता होने के बावजूद दूसरे जिलों, विशेषकर जबलपुर से खिलाड़ियों को बुलाकर खिलाया गया, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं के साथ सीधा अन्याय हुआ

खिलाड़ियों के अनुसार प्रतियोगिता पुलिस ग्राउंड अनूपपुर में आयोजित की गई थी नियमों पर सवाल उठाने पर आयोजक पक्ष से जुड़े बादल राय द्वारा गाली-गलौज, मारपीट और धमकी दी गई खिलाड़ियों ने वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं, जिनमें कथित रूप से पुलिस बुलाकर बच्चों को डराने की धमकी देते हुए बादल राय नजर आ रहे हैं

अविनाश चौधरी खिलाड़ी जमुना कॉलरी ने बताया कि जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स खेलने के लिए अनूपपुर गए थे वहां देखा कि हमारे जिले के खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने के बजाय जबलपुर सहित दूसरे जिलों से खिलाड़ियों को बुलाकर खिलाया जा रहा है जब हमने नियमों के अनुसार इसका विरोध किया तो बादल राय ने हमसे कहा कि ‘हमें जो करना है हम करेंगे, तुम्हें जहां शिकायत करना है कर दो, हमारा कुछ नहीं बिगड़ने वाला’ इसके बाद हमारे साथ गाली-गलौज की गई और हाथापाई भी हुई हमारे साथ गलत व्यवहार किया गया, जिससे हम सभी खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हो गएजमुना कॉलरी के सभी खिलाड़ियों ने एक स्वर में मांग की है कि प्रस्तुत वीडियो साक्ष्यों के आधार पर बादल राय के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया जाए, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो 

समाचार 06 फ़ोटो 06

संकल्प महाविद्यालय में उत्साहपूर्ण वातावरण मे वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन

अनूपपुर

संकल्प महाविद्यालय, अनूपपुर में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत सफल, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल भावना एवं अनुशासन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।

खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम  की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक लाभों से अवगत कराते हुए अनुशासन, निरंतर अभ्यास एवं आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक ने भी भावपूर्ण संबोधन में कहा कि खेल विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना एवं सकारात्मक सोच का विकास करते हैं तथा जीवन को सही दिशा प्रदान करते हैं।

प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा कबड्डी, रस्साकशी, ऊँची कूद, पोटैटो रेस एवं दौड़ जैसी अनेक रोमांचक प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई। आयोजन के दौरान समस्त स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही तथा खिलाड़ियों के लिए आवश्यक खेल सामग्री एवं प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था की गई।

खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में भी विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस दिन खो-खो, चेयर रेस, शतरंज (चेस) सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ भाग लिया। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

पहले सेमीफाइनल में बिलासपुर ने शहडोल व दूसरे सेमीफाइनल में नागपुर ने दिल्ली को दी मात

शहडोल

नगर के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल नागपुर और लालबहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी दिल्ली के बीच खेला गया, एक तरफा हुए इस मुकाबले में नागपुर की टीम ने दिल्ली की टीम को मात दे कर प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। 

मैच का टॉस नागपुर ने जीता और पिच का मिजाज भांपते हुए नागपुर के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया , नागपुर का यह फैसला तब प्रभावी दिखा जब शुरुआती ओवरों में ही नागपुर के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दिल्ली के विकेट चटकाने शुरू कर दिए और यह सिलसिला पूरी दिल्ली की पारी के दौरान जारी रहा नतीजन दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवरों में 111 रनों पर सिमट गई ,दिल्ली की ओर से केवल सुमित चिकारा और कामरान अली ही कुछ समय के लिए विकेट पर टिक सके , चिकारा ने अपनी टीम के लिए 27 और कामरान अली ने 21 रन बनाए , नागपुर की ओर से किफायती गेंदबाजी करते हुए कुणाल नागर और प्रभकीरत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

112  रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम के प्रारंभिक बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी , प्रारंभिक ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने  पावर प्ले का जमकर फायदा उठाया , दोनों सलामी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य को बारहवें ओवर में हासिल कर लिया , प्रारंभिक बल्लेबाज राठी ने 40 और आकिब खान ने 34 रन बनाए , सलामी बल्लेबाजों के इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर नागपुर की टीम ने यह मैच 8 विकटों से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नागपुर टीम की ओर से शानदार   बल्लेबाजी करने वाले राठी और आकिब खान को संयुक्त रूप से  मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया , जिन्हे ग्राम ख़ैरहा के  उपसरपंच अख्तर रजा और इरशाद अहमद ने पुरस्कृत किया।

टूर्नामेंट में आज नागपुर टीम के प्रायोजक दीपक मांझी और पवन चीनी रहे जबकि दिल्ली टीम के प्रायोजक अशोक चतुर्वेदी और जितेंद्र सिंह जित्तू रहे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

रिहायशी क्षेत्र में विचरण कर रहे भालू को पकड़ने की कोशिश, पिंजरा लगाकर पकड़ने की कोशिश

शहडोल

जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत रसमोहनी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से भालू को पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू करने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अब तक वन विभाग को सफलता नहीं मिली है। पहले दिन जब पिंजरा मौके पर पहुंचाया गया तो वह खराब निकला, जिसके बाद अधिकारियों ने मुकुंदपुर से दूसरा पिंजरा मंगवाया। यह पिंजरा पवन किराना स्टोर के पास रखा गया है और उसके अंदर भालू को लुभाने के लिए खाने-पीने की सामग्री भी रखी गई है।

यह भालू पिछले करीब दो महीनों से रसमोहनी क्षेत्र में लगातार आना-जाना कर रहा है। जिस किराना दुकान के पास पिंजरा लगाया गया है, उसी दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियां खाते हुए भालू दो बार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। इसके अलावा कुरकुरे लोड वाहन से कुरकुरे निकालकर खाते हुए भालू का वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और भालू चर्चा में आ गया।

स्थानीय ग्रामीण शुरू से ही वन विभाग से मांग कर रहे थे कि घनी आबादी के बीच घूम रहे इस भालू को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जाए, क्योंकि इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। आरोप है कि वन विभाग ने लंबे समय तक लापरवाही बरती। बीते दिनों गोहपारू वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से एक चरवाहे की मौत के बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और रसमोहनी क्षेत्र में रेस्क्यू की तैयारी शुरू की। रात लगाए गए पिंजरे तक भालू नहीं पहुंचा। मंगलवार को भी पिंजरा उसी मार्ग पर रखा गया है, जहां से भालू पिछले दो महीनों से आवाजाही कर रहा है। डीएफओ दक्षिण वन मंडल श्रद्धा पेंद्रो ने बताया कि भालू के रेस्क्यू के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाजार क्षेत्र में भालू के खाने की सामग्री के साथ पिंजरा लगाया गया है और वन विभाग की टीम मौके पर तैनात है।



Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget