लाखों की चोरी से मचा हड़कंप, नागपुर गए परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
अनूपपुर
जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत बदरा निवासी शिवांश राजपूत के घर बीती रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में घुसकर सभी कमरों के ताले तोड़ दिए और बड़ी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी के जेवरात सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि शिवांश राजपूत अपने परिजन को इलाज के लिए नागपुर लेकर गए हुए थे। इसी दौरान सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसकी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़ित परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस चोरी में लगभग एक करोड़ रुपये के आसपास की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। चोरी में नकद राशि (कैश), सोना-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ कई अहम कागजात भी गायब बताए जा रहे हैं। फिलहाल परिवार घर से बाहर था और उन्हें चोरी की सूचना वीडियो कॉल के माध्यम से मिली। घर पहुंचने के बाद चोरी गए सामान की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
शिवांश राजपूत ने बताया कि वे लगातार पुलिस प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं और समाज को जागरूक करने का कार्य भी करते हैं। इसके बावजूद उनके साथ इस तरह की घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस बड़ी चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
