नप अध्यक्ष उमंग के खिलाफ, दो पार्षदों ने कुर्सी छोड़ जमीन में बैठ जताया विरोध
अनूपपुर
ऐसा लग रहा है कि नप अध्यक्ष के खिलाफ धीरे-धीर्रे लोग मोर्चा खोलते नजर आ रहे, जिससे नगर परिषद के अध्यक्ष की छवि लगातार धूमिल होती जा रही है। जब से ये अध्यक्ष बनकर बैठे हैं तब से हमेशा सुर्खियों बने रहते हैं। जिले के जैतहरी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता के पुत्र नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता की मनमानी, हिट्लरशाही रवैया, पार्षदों के अपमान व राठौर समाज के युवक देवसाय राठौर के साथ अध्यक्ष उमंग गुप्ता द्वारा मारपीट की गई थी जिसके बाद राठौर समाज व कुछ पार्षद इनके खिलाफ मोर्चा खोलकर थाना के सामने धरने पर बैठ गए थे, उसके बाद थाना में नप अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। उसी के विरोध में नगर परिषद की बैठक के दौरान वार्ड नं 13 के पार्षद राजकिशोर राठौर एवं वार्ड नं 14 की पार्षद भूरी बाई भैना ने कुर्सी छोड़ ज़मीन में में बैठ कर अपना विरोध दर्ज कराया है। यह पहला मौका नही है इसके पहले भी अध्यक्ष को पार्षदों के विरोध कई बार झेलना पड़ा है। अनिल गुप्ता व उनके पुत्र उमंग गुप्ता की राजनीतिक करियर दाव में लगता दिख रहा है।
