पीकप से 6 मवेशी को पुलिस ने किया जप्त, गांजा जप्त, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शहडोल
जैतपुर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रूरता पूर्वक परिवहन किए जा रहे 6 मवेशियों को पिकअप वाहन सहित जब्त किया है। यह कार्रवाई गुरुवार शुक्रवार की रात गश्त के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 3 बजे कोटरी तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में भैंसों को अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सड़क पर स्टॉपर लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 ZG 3523 को रोककर चेक किया गया।
जांच में पाया गया कि पिकअप में 6 भैंसों को बेहद क्रूरता के साथ ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पशुओं की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही भैंसों और वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने वाहन चालक और उसके साथी अनुराग गौतम पिता लक्ष्मण प्रसाद गौतम निवासी बरगवां-18 बुढार तथा भूषण दास पाव पिता बिरजू पाव निवासी बरगवां-18 बुढार, जिला शहडोल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
*गांजा जप्त, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार*
अनूपपुर जिले के थाना कोतमा की पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा 400 ग्राम कीमती 4000/- रूपये सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खमरौन्ध का दीपनारायण चौबे उर्फ टीआई महाराज अपने घर के में अवैध रूप से गांजा विक्रय करने हेतु रखे हुए है तथा पुड़िया बना कर गांजा बेच रहे है। मुखबिर की सूचना पर थाना की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बतायें हुए स्थान पर रेड़ कार्यवाही करते हुए दीपनारायण चौबे के घर की तलाशी लेने पर बेडरूम वाले कमरे दरवाजे के पास खुटी में टंगे प्लास्टिक की पन्नी में रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, आरोपी दीपनारायण चौबे उर्फ टीआई महाराज पिता रामसुन्दर चौबे निवासी खमरौन्ध को गिरफ्तार किया गया है।

