बैल को बचाने के चक्कर मे सरिया से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन मासूम बहनो की हुई मौत

बैल को बचाने के चक्कर मे सरिया से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन मासूम बहनो की हुई मौत


अनूपपुर

जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। दरअसल, अमरकंटक से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम खजुरवार में सीमेंट और सरिया से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार तीन नाबालिग बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने अचानक सामने आए एक पालतू बैल को बचाने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक, निर्माण सामग्री लेकर ट्रैक्टर खजुरवार से लालपुर की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर के इंजन पर रुक्मणी बाई महोबे अपनी तीन नाबालिग बेटियों के साथ बैठी थीं। ट्रैक्टर को उनके पति दिनेश कुमार महोबे का बड़ा भाई चला रहा था। इस दौरान रास्ते में एक बैल अचानक सामने आया, चालक ने उसे बचाने के लिए ट्रैक्टर मोड़ा, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया।

इस हादसे में रुक्मणी बाई महोबे की तीनों बेटियां काव्या महोबे (6), अमानिका महोबे (3) और आंशिका महोबे (तीन माह) गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन और ग्रामीण घायलों को तत्काल दमेहडी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही तीनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। घटना में मां रुक्मणी बाई महोबे को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों का पंचनामा किया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। अमरकंटक पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस पूरे मामले में पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया गया। शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget