अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जप्तकर मामला किया दर्ज
अनूपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस के द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई। थाना बिजुरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना वैध अनुमति के रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, घेराबंदी देखकर ट्रेक्टर ट्राली ड्राइवर कुछ दूर पहले ही ट्रेक्टर खडा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश की गयी पर पता नही चला मौके से रेत से भरा बिना नंबर के वाहन ट्रैक्टर को जप्त किया गया।
कोतमा पुलिस द्वारा अवैध खनिज परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही की। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गढ़ी तरफ से एक व्यक्ति एक नीले सफेद रंग की स्वाराज ट्रेक्टर की ट्राली में बिना टीपी के गिट्टी लोड करके गोविंदा गांव तरफ परिवहन करते लेकर जा रहा है। सूचना पर कोतमा सब्जी मंडी के पास से नीले सफेद रंग का स्वाराज कम्पनी का ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन न0 MP 65 AA 3912 जिसके पीछे एक नीले रंग की बिना नम्बर की ट्राली लगी जिसमें 03 घन मीटर अवैध गिट्टी लोड थी, जिसका चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया था, धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम में जप्त किया।
कोतमा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की ट्रेक्टर मे गोडारू नदी से अवैध रेत लोड कर बेचने हेतु जमगांव तरफ ले जाने वाला है ,मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही हेतु गोडारू नदी घाट मे पहुचे तभी लाल रंग का ट्रेक्टर आते दिखा पुलिस को देखकर ट्रेक्टर चालक दूर से ही ट्रेक्टर को खडा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया लाल रंग की ट्रेक्टर बिना नंबर के ट्राली में तकरीबन 3 घन मीटर रेत लोड था मौके पर से चालक फरार हो गया बिना नंबर की ट्रेक्टर मेसी कम्पनी की ट्राली मे जप्त किया।
*ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक मौके से फरार*
शहडोल
रेत माफिया पर शिकंजा कसते हुए जयसिंहनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम बतौडी के नाले से अवैध रूप से रेत निकालकर ले जाई जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने जब्त कर लिया, जबकि पुलिस की भनक लगते ही चालक मौके से फरार हो गए। एसपी के सख्त निर्देशों के बाद जिले में अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बतौडी गांव के स्थानीय नाले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देखते ही चालक और खनन माफिया ट्रैक्टर छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर थाने लाया गया है। वाहन चालकों और मालिकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में खनिज अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

