किराना दुकान व ज्वेलरी दुकान से चांदी के आभूषण चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंर्तगत अमिलिहा में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में घुनघुटी पुलिस चौकी की तत्परता ने रंग दिखाया है। जिससे मामले का घुनघुटी पुलिस ने से खुलासा किया है। विदित होवे की 3 जनवरी की दरम्यानी रात अमिलिहा गाँव में संतोष तिवारी के घर एवं किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा घुनघुटी चौकी में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी एवं जमीनी पड़ताल के आधार पर महज दो दिनों के भीतर चोरी गया लगभग चार हजार रुपये का सामान बरामद कर लिया और दो आरोपियों सुमित विश्वकर्मा एवं रामलाल खैरवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही पुलिस के कार्य की दक्षता को दर्शाती है।
घटना के त्वरित खुलासे में घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर एएसआई शैलेंद्र चतुर्वेदी तथा उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस मुस्तैदी से न केवल फरियादी को राहत मिली है, बल्कि क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा और भरोसा बढ़ा है।
निश्चित ही जब पुलिस इसी प्रकार सजग संवेदनशील और तत्पर होकर कार्य करेगी तो अपराधियों के लिए कानून से बच पाना कठिन होगा। घुनघुटी पुलिस की यह कार्रवाई अन्य मामलों में भी एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में देखी जा रही है।
*ज्वेलरी दुकान से चांदी के आभूषण चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार,
शहडोल जिले के थाना बुढार पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से चांदी के आभूषण चोरी करने की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी तालिब अली को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। रविवार देर शाम पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इसका खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार 03 जनवरी को थाना बुढार क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10, सिनेमा रोड बुढार स्थित राकेश ज्वैलर्स के संचालक कमलेश सराफ पिता गंगाधर सोनी, उम्र 39 वर्ष, द्वारा थाने में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कि दोपहर लगभग 3 बजे एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और छोटी बच्ची के लिए चांदी की अंगूठी और पायल दिखाने की मांग की।
दुकानदार द्वारा 5 नग चांदी की अंगूठी और तीन जोड़ी बच्चियों की छोटी चांदी की पायल दिखाए जाने के दौरान आरोपी ने मौका पाकर उक्त आभूषण चोरी कर लिए और अपनी प्लेजर स्कूटी क्रमांक MP54 MH 2488 से बाजार की ओर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बुढार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू की। संदेही की पहचान तालिब अली के रूप में की गई, जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 नग चांदी की अंगूठी एवं 3 जोड़ी बच्चियों की छोटी चांदी की पायल बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
