समाचार 01 फ़ोटो 01

प्रोक्टर एवं गैम्बल कंपनी के गोदाम में दीवाल तोड़कर चोरी पर कंपनी का सेल्स एक्सक्यूटिव सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

*06 लाख रूपये कीमती चोरी का सामान पुलिस द्वारा बरामद* 

अनूपपुर

अनूपपुर नगर में अमरकंटक रोड पर चंदास ब्रिज के पास प्रोक्टर एण्ड गैम्बल कंपनी (P & G )के डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखने वाली टच स्टोन सर्विस प्रायवेट लिमिटेड के गोदाम में दिनांक 09 दिसम्बर 2025 की रात्रि में पीछे के दरवाजे के पास की दीवाल में छेद करके कुन्दा उखाड़कर गोदाम में रखे विभिन्न प्रोडक्टस के भरे हुए कार्टून की बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए डिस्ट्रीब्यूशन सेल्स एग्जीक्यूटिव सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया 06  लाख का माल बरामद किया गया है।

टच स्टोन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड, अनूपपुर के ब्रान्च इन्चार्ज रामनारायण गुप्ता पिता रावेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 32 साल निवासी वार्ड न. 22 सतना के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अनूपपुर में चंदास ब्रिज के पास अमरकंटक रोड में सुखेन्द्र सिहं के मकान में किराये से भूतल पर कंपनी का गोदाम एवं ऊपर प्रथम मंजिल में कंपनी का कार्यालय है। दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर 2025 की  दरमयानी रात्रि में अज्ञात आरोपियो द्वारा गोदाम के पीछे के दरवाजे के कुन्दे के पास दीवाल को तोड़कर छेद करके कुन्दा उखाड़कर गोदाम में रखे हुए विभिन्न प्रोडक्टस जैसे सेविंग ब्लेड, शैम्पू, विक्स, वाशिंग पाऊडर एवं लिक्विड, पेम्पर्स, विस्पर पैड, टूथ ब्रश आदि के भरे हुए कार्टून चोरी कर लिये गये है जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।

आरोपी अंजनी कुमार दुबे पिता अशोक कुमार दुबे अनूपपुर, अंकित द्विवेदी पिता स्व. राजीव द्विवेदी अनूपपुर, शिवांशू अवधिया पिता राजेश अवधिया कोतमा, मानस सिहं पिता चन्द्रकेश्वर सिहं उम्र 22 साल निवासी अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किये गये विभिन्न प्रोडक्टस के भरे हुए डिब्बे (कार्टून) करीब 6,00,000 रूपये  कीमती जप्त किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि उक्त वारदात का मास्टर माईन्ड अंजनी कुमार दुबे टच्च स्टोन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड की अनूपपुर ब्रान्च में बिगत करीब दो साल से डिस्ट्रीब्यूटर सेल्स एक्जक्यूटिव (DSE ) के पद पर कार्यरत था, जिसके द्वारा अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर चोरी किया गया सामान के कार्टूनो को अपने घर के पास अनूपपुर में रामजानकी मंदिर के पास बलराम राजपूत के मकान में बनी दुकान को किराये से लेकर रख दिया गया था एवं चोरी किये गये माल को बेचने के फिराक में थे, आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर मामले में जांच की जा रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

बिना परमिट दौड़ती बस पर यातायात की कार्यवाही, 51 हजार का जुर्माना

अनूपपुर

यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस अनूपपुर ने सख़्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत बिना वैध परमिट के संचालित की जा रही एक यात्री बस पर कड़ी कार्यवाही की गई।

यातायात पुलिस द्वारा जांच के दौरान बस क्रमांक MP 04 PA 4119 को रोका गया। दस्तावेजों की गहन जांच में पाया गया कि बस *बिना वैध परमिट के यात्रियों का परिवहन कर रही थी। नियमों के स्पष्ट उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए बस को मौके पर ही जब्त किया गया तथा मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण तैयार अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया जहां से उक्त वाहन पर 51,000 (इक्यावन हजार रुपये) का भारी-भरकम जुर्माना आरोपित किया गया। बिना वैध परमिट संचालित वाहन यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा होते हैं। ऐसे वाहन न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था को भी प्रभावित करते हैं। इसी उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

विवेक शिक्षा निकेतन के पीछे खुला नाली बना बच्चों के लिए खतरा, गंदगी, खुले गड्ढे से दुर्घटना की आशंका

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 2 में शारदा मंदिर के पीछे स्थित विवेक शिक्षा निकेतन विद्यालय के ठीक पीछे बनी नाली इन दिनों गंभीर समस्या का कारण बनी हुई है। नाली में चैम्बर का निर्माण न होने और ढक्कन खुले रहने के कारण आसपास के क्षेत्र में गंदे नाले की तीव्र दुर्गंध फैल रही है। इस विद्यालय में केजी-1 एवं केजी-2 कक्षाओं में पढ़ने वाले 4, 5 और 6 वर्ष आयु के नन्हे-मुन्ने बच्चे अध्ययनरत हैं, जिन्हें प्रतिदिन इसी अस्वच्छ और दुर्गंधयुक्त वातावरण में समय बिताना पड़ रहा है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका लगातार बनी हुई है।

विद्यालय के पीछे एक अतिरिक्त गहरा गड्ढा भी खोद दिया गया है, जो पिछले लगभग दो माह से बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के खुला पड़ा है। जानकारी के अनुसार नाले में फंसी एक सेंटरिंग प्लेट को निकालने के लिए यह गड्ढा खोदा गया था, लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद भी गड्ढे को मिट्टी से पाटकर सुरक्षित नहीं किया गया। यह गहरा खुला गड्ढा किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकता है, विशेषकर छोटे स्कूली बच्चों के लिए।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पूरे कोतमा नगर का गंदा पानी इसी नाले के माध्यम से प्रवाहित होता है। ऐसे में विद्यालय के पास नाले का ढक्कन खुला रहना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और लापरवाहीपूर्ण है। जहां विद्यालय जैसे स्थानों पर बच्चों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण होना चाहिए, वहीं यहां नाले से उठती बदबू और असुरक्षित स्थिति बच्चों को दूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर कर रही है।

नगरवासियों एवं अभिभावकों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि नाले में शीघ्र चैम्बर एवं पक्का ढक्कन लगाया जाए, खुले गड्ढे को तत्काल भरकर सुरक्षित किया जाए तथा विद्यालय के आसपास नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पानी मे डूबा ट्रक चालक का शव बरामद

अनूपपुर

जिले के थाना अमलाई क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को ओसीएम में डम्पर ट्रक, चालक सहित डूब गया था जिसके रेस्क्यू कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अनूपपुर की टीम द्वारा संयुक्त प्रयास किया गया था, परन्तु ट्रक लगभग 100 फिट से अधिक गहराई मे होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई थी। घटना के बाद से खदान से निरंतर पानी को निकाला जा रहा है। जहां आज एसईसीएल मे प्रबंघक द्वारा सुबह 8.15 बजे सूचना मिली कि ट्रक दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल जिला सेनानी के आदेशानुसार 1 पीसी ( टीम प्रभारी के नेतृत्व मे 06 एसडीआरएफ एवं 01 एचजी जवान कुल 08 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई, घटनास्थल की दूरी लगभग 30 किमी दूर थी। जिला अनूपपुर और शहडोल की संयुक्त टीम द्वारा ओसीएम अमलाई मे डम्पर ट्रक सहित डूबे वाहन चालक की डैड बाडी रिकवर कर पुलिस को सुपुर्द कर दी गई है रेस्क्यू कार्य समाप्त हुआ। मृतक का नाम अनिल कुशवाहा पिता शिवदत्त प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी मउगंज जिला मउगंज का है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने की वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी आक्रमण की निंदा

अनूपपुर

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के सहायक राज्य सचिव कामरेड विजेंद्र सोनी एडवोकेट ने वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी आक्रमण और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरस के अपहरण की कठोर शब्दों में निंदा की है। यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर का स्पष्ट उल्लंघन है और एक स्वतंत्र राष्ट्र पर हमला है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने संबोधन में कहा था कि वे वेनेजुएला के तेल भंडार पर कब्जा करेंगे, जिससे इस आक्रमण के पीछे के वास्तविक इरादों का पता चलता है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने तो यहां तक कहा कि क्यूबा और मेक्सिको उनके अगले लक्ष्य होंगे। ये बयान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति 2025 के जारी होने के कुछ दिनों बाद आए हैं, जो यह स्पष्ट करता है कि अमेरिकी साम्राज्यवाद पूरे विश्व पर अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहता है, भले ही इसके लिए सैन्य हमले करने पड़ें।

अमेरिका पश्चिमी गोलार्ध को अपना पिछवाड़ा मानते हुए ट्रंप के मोनरो सिद्धांत को लागू करना चाहता है। वेनेजुएला से आ रही खबरों के अनुसार, लोग अमेरिकी आक्रमण के खिलाफ और अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर रहे हैं। हमारी पार्टी वेनेजुएला के संघर्षशील लोगों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करती हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अमेरिकी आक्रमण के खिलाफ और लातिन अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान करती है। हम देश के सभी शांति-प्रिय, साम्राज्यवाद-विरोधी लोगों से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में इन विरोध प्रदर्शनों में भाग लें। भारतीय सरकार को भी विश्व के अन्य देशों के साथ मिलकर अमेरिकी आक्रमण की निंदा करनी चाहिए और वेनेजुएला के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए।

समाचार 06 फ़ोटो 06

5000 पौधारोपण लक्ष्य के अंतर्गत युवा टीम ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण कर दिया संदेश

उमरिया 

जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा पूरे बरसात में 5000 पौधारोपण का संकल्प लिया गया है ।इसी क्रम में बिरसिंहपुर पाली के ग्राम पंचायत गौरइया सुरक्षित स्थान  में आम का पौधा लगाकर पौधारोपण किया गया।

पंचायत सरपंच ने युवाओं की टोली की पौधारोपण महाअभियान कार्यक्रम सराहनीय है। वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से पौधारोपण कर पौधारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे बरसात के महीनों में 5000 से भी अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया गया है। पौधारोपण शासकीय, आशासकीय, विद्यालय महाविद्यालय, आगनबाडी, चिकित्सालय, तालाबों के तट पर, नदियों के आसपास सार्वजनिक स्थल, पंचायत भवनों परिसर, मंदिरों व विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर सुरक्षित करने का संकल्प लिया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत गौरइया सुरक्षित स्थान पर आम का पौधा लगाकर पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। विक्रम परमार ने कहा कि यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है।इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,वर्षा गुप्ता, राहुल सिंह,रुही गुप्ता,पलक गुप्ता उपस्थित रहे।

समाचार  07 फ़ोटो 07

चंदन चोर रंगे हाथ गिरफ्तार, 200 किलोमीटर दूर से आकर काटे सात पेड़, सात चंदन के पेड़ जब्त

शहडोल

जिले के सिंहपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदन की चोरी करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सात चंदन के पेड़ जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना सोमवार तड़के की है, जब मंडला जिले से आए चंदन चोर सिंहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी मंडला जिले से एक बड़े वाहन में सवार होकर करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सिंहपुर गांव पहुंचे थे। रतनू कोल के खेत, जो नदी के किनारे स्थित है, वहां पहले से रेकी कर रखी गई थी। तड़के के समय आरोपी खेत में लगे सात चंदन के पेड़ों को काटने लगे। इसी दौरान आरी चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सिंहपुर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखते ही एक आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरा आरोपी भागने में असफल रहा और पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष गोड निवासी देवरी, जिला मंडला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से कटे हुए सात चंदन के पेड़ जब्त किए हैं।

पुलिस ने पीड़ित रतनू कोल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने पहले से इलाके की रेकी कर रखी थी और दो लोग मिलकर इस चोरी को अंजाम देने आए थे।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक आशीष झरिया की भूमिका अहम रही। उल्लेखनीय है कि शहडोल जिले का सिंहपुर क्षेत्र चंदन की खेती के लिए प्रसिद्ध है, जिसके चलते यहां चंदन चोरों की गतिविधियां सामने आती रहती हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चंदन चोरी की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

असहाय निःशक्तता औरत के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को बीस साल का कारावास एंव जुर्माना

अनूपपुर 

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि आरोपी राजू कुशवाहा पिता स्व0 जगदीश कुशवाहा उम्र 34 वर्ष निवासी अमलाई, पेट्रोल पम्प के सामने, थाना चचाई, जिला अनूपपुर ने 24 जून 2023 के समय लगभग दिन के 1ः30 बजे के मध्य पीड़िता अमलाई में घूमने वाली और मांगकर खाने वाली गरीब औरत, जिसको आंखो से बहोत कम दिखता है, एंव निःशक्तता है, उसके साथ आरोपी ने बलात्संग कारित किया।

उक्त अपराध के संबंध में फरियादी ने थाना चचाई अनूपपुर में रिपोर्ट लिखवाई। जिसके संबंध में थाना चचाई अनूपपुर में अपराध क्रमांक 212/2023 धारा 376, 376(2)(एल) भारतीय न्याय संहीता पंजीकृत किया गया । पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान वहा पर उपस्थित लोगो सेे उक्त घटना के संबंध में बयान लिये गये और आरेापी को गिरफ्तार किया जाकर मामले में पुलिस की ओर सेे न्यायालय के समक्ष संपूर्ण विवेचना के उपरांत अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल कें न्यायालय में सुनवाई की गयी जिसमें शासन की ओर से लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने 13 साक्षियों के साक्ष्य कराये और 34 दस्तावेजों को परीक्षत कराया गया। वही पर आरेापी के अधिवक्ता ने 2 दस्तावेज प्रस्तुत किये। साक्ष्य एंव विचारण उपरांत शासन की ओर से पैरवी कर रहे लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस तथा मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए निःशक्तता के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी राजू कुशवाहा को भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 376(2)(एल) मेें दोषी पाते हुए दोषसिद्ध ठहराया गया जिसमें आरोपी को 20 साल का कारावास एवं 5,000/-रू0 जुर्माना से दंडित किया गया। आरोपी पूर्व से ही न्यायायिक अभिरक्षा जिला जेल अनूपपुर में निरुद्ध है।                                                         

समाचार 09 फ़ोटो 09

गांव में घुसा हाथी, वन विभाग की टीम ने खदेड़ कर वापस जंगल भेजा

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत महामन गांव के ददरा टोला में एक जंगली हाथी घुस आया। ग्रामीणों ने थाली बजाकर और शोर मचाकर उसे खदेड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद बीटीआर की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर भेजा।

यह घटना रात में सुखसेन के खेत में हुई, जहां हाथी ने केले के पौधों को नुकसान पहुंचाया और खेत की बाड़ी भी तोड़ दी। ग्रामीणों में हाथी के गांव के नजदीक आने से दहशत फैल गई।

हाथी की आहट सुनते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उसे भगाने के लिए थाली बजाने लगे। सूचना मिलने पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। रात करीब 11 बजे तक चले लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद हाथी को सफलतापूर्वक जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।

यह टेढ़े दांत वाला हाथी था, जिसे खदेड़ने के बाद भी वन विभाग की टीम ने निगरानी जारी रखी। शिरीष उपाध्याय, रामपाल और चेतराम सहित दो अन्य कर्मचारी पूरी रात क्षेत्र में गश्त करते रहे। बीटीआर के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथी दिखने पर तत्काल सूचना देने की अपील की है। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ, भालू और तेंदुए के साथ-साथ जंगली हाथियों ने भी अपना ठिकाना बना लिया है। आए दिन हाथी गांव के नजदीक खेतों और घरों के पीछे बनी बाड़ियों तक पहुंच जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहता है।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget