समाचार 01 फ़ोटो 01
सौंफ धोने से पानी हरा, तिल धोए तो पानी काला, बाजार में जमकर मिलावट खोरी, स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
अनूपपुर
जिले के बिजुरी कस्बे में किराना दुकानों से खरीदे गए रोजमर्रा के खाने-पीने के सामान की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दो अलग-अलग किराना दुकानों से खरीदी गई मोटी सौंफ और काले तिल में कृत्रिम रंग मिलाए जाने का मामला सामने आया है। ग्राहक ने जब उपयोग से पहले अपने घर पर सामान्य तरीके से सामान धोकर देखा तो सौंफ से पानी में हरा रंग घुलता दिखा, वहीं काले तिल के मामले में भी पानी का रंग असामान्य रूप से बदल गया। जांच के दौरान कंकड़-पत्थर और अन्य अशुद्धियां भी अलग हुईं।
ग्राहक के मुताबिक मोटी सौंफ को पानी में भिगोया गया तो कुछ ही देर में पानी का रंग बदलकर हरा हो गया। अलग-अलग बर्तनों में अलग-अलग स्तर का रंग निकलना यह संकेत देता है कि सौंफ में रंग या चमक बढ़ाने वाला पदार्थ मिलाया गया है। वहीं काले तिल को धोने पर भी पानी में काला रंग दिखाई देने लगा। इसके बाद सामग्री को छानकर देखा गया तो उसमें छोटे कंकड़-पत्थर भी मिले।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी मिलावट सिर्फ स्वाद या वजन बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि सीधे-सीधे स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। सबसे अधिक खतरा बच्चों और बुजुर्गों को होता है, जिनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। दुकानदारों से शिकायत करने पर वे अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होते। ग्राहक ने बताया कि जब उन्होंने दुकानदार को रंग निकलने और अशुद्धियां मिलने की बात बताई तो दुकानदारों ने साफ मना कर दिया और उल्टा बहाना बना दिया कि “ऐसा तो होता रहता है” और “माल सही है”। ग्राहक को बिल भी नही देते।
इस घटना के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन की निगरानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाजार में खुले में बिकने वाले सामान की नियमित जांच और सैंपलिंग न होने से मिलावटखोर बेखौफ हो गए हैं। मांग की जा रही है कि खाद्य विभाग बिजुरी बाजार में किराना और मसाले की दुकानों से सैंपल लेकर जांच कराए, रिपोर्ट सार्वजनिक करे और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई हो।
समाचार 02 फ़ोटो 02
नर्मदा जयंती के अवसर दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का होगा आगाज
अनूपपुर
मध्यप्रदेश की जीवन रेखा, संस्कृति सलिला मां नर्मदा जयंती के अवसर पर दो दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव - 2026 का शुभारम्भ 24 जनवरी 2026 को अमरकंटक में होगा, जिसकी तैयारीयों को कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। मां नर्मदा की पावन जन्म स्थली अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव 2026 की शुरुआत 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे मां नर्मदा शोभायात्रा से होगी। तत्पश्चात् दोपहर 1 बजे अखण्ड कीर्तन, शाम 04 बजे निर्झरणी महोत्सव, शाम 07 बजे महाआरती तथा रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रशासन अनूपपुर तथा मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के सहयोग से आयोजित निर्झरणी महोत्सव में बैगा जनजाति द्वारा करमा नृत्य की प्रस्तुति डिण्डौरी जिले के अर्जुन सिंह धुर्वे एवं साथी, गोंड़ जनजाति द्वारा गुदुम बाजा नृत्य की प्रस्तुति अनूपपुर जिले के शिवप्रसाद धुर्वे एवं साथी तथा छत्तीसगढ़ी लोकगायन की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ के संजीवन टांडिया एवं साथी द्वारा दी जाएगी। साथ ही भुवनेश्वर के सुनील साहू एवं साथी द्वारा शंखध्वनि एवं सिवनी की बाली ठाकरे एवं साथी द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा नागरिकों से नर्मदा महोत्सव 24 एवं 25 जनवरी को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गई है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पुलिस आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मौके से टूटा मोबाइल बरामद
शहडोल
पुलिस लाइन से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस लाइन के रक्षित केंद्र के आरक्षक शिशिर सिंह राजपूत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक शिशिर सिंह राजपूत ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठे हुए थे, इसी दौरान उन्होंने 7.62 एमएम सर्विस रायफल से अपने सिर में गोली मार ली। गोली सिर के आर-पार हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण के दौरान मौके से आरक्षक का टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले आरक्षक किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था और किसी बात को लेकर वे अत्यधिक आवेश में आ गए, इसी दौरान उन्होंने मोबाइल तोड़ दिया और फिर खुद को गोली मार ली।
पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस घटना ने पुलिस महकमे में कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ड्यूटी के दौरान मानसिक दबाव और तनाव को लेकर। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा मामले की पड़ताल की जा रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पीकप से अवैध रूप से ले जा रहे 6 मवेशी को पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज
शहडोल
जैतपुर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रूरता पूर्वक परिवहन किए जा रहे 6 मवेशियों को पिकअप वाहन सहित जब्त किया है। यह कार्रवाई गुरुवार शुक्रवार की रात गश्त के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 3 बजे कोटरी तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में भैंसों को अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सड़क पर स्टॉपर लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 ZG 3523 को रोककर चेक किया गया।
जांच में पाया गया कि पिकअप में 6 भैंसों को बेहद क्रूरता के साथ ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पशुओं की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही भैंसों और वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने वाहन चालक और उसके साथी अनुराग गौतम पिता लक्ष्मण प्रसाद गौतम निवासी बरगवां-18 बुढार तथा भूषण दास पाव पिता बिरजू पाव निवासी बरगवां-18 बुढार, जिला शहडोल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक मौके से फरार
शहडोल
रेत माफिया पर शिकंजा कसते हुए जयसिंहनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम बतौडी के नाले से अवैध रूप से रेत निकालकर ले जाई जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने जब्त कर लिया, जबकि पुलिस की भनक लगते ही चालक मौके से फरार हो गए। एसपी के सख्त निर्देशों के बाद जिले में अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बतौडी गांव के स्थानीय नाले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देखते ही चालक और खनन माफिया ट्रैक्टर छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर थाने लाया गया है। वाहन चालकों और मालिकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में खनिज अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
परिवार की एकजुटता के बिना समाज की मजबूती संभव नहीं -- राजेन्द्र तिवारी
*हिन्दू सम्मेलन मे सैकड़ों लोगों ने समरसता भोज मे लिया हिस्सा*
अनूपपु्र
जाति भेद को भुला कर सैकड़ों लोगो ने चेतनानगर बस्ती मे आयोजित हिन्दू सम्मेलन के सामाजिक समरसता भोज मे हिस्सा लिया। समरसता भोज मे शामिल होने वालों की संख्या इतनी अधिक थी कि आयोजकों को देर शाम तक कडी मशक्कत करनी पडी। चेतनानगर स्थित शंकर मन्दिर चौक के पास हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सर्व हिन्दू समाज आयोजन समिति ,अनूपपुर के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ अमरकंटक चौक से भारत माता की झांकी की शोभा यात्रा से की गयी। शोभायात्रा मे शामिल लोगो ने जय श्री राम, भारत माता जी जय, वंदे मातरम् के नारे लगाए। शोभा यात्रा अमरकंटक चौक से शुरु होकर शंकर मन्दिर चौराहे मे पूर्ण हुई। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की आरती से की गयी। अतिथियों के साथ उपस्थित गणमान्य लोगो ने भी भारत माता की आरती की।
हिन्दू सम्मेलनों के आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्य वक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मची उथल - पुथल से अप्रभावित भारत देश लगातार आगे बढते हुए विश्व की तीसरी बडी आर्थिक शक्ति बन गया है। आने वाले 20 वर्ष मे भारत विश्व की सबसे बडी ताकत बन कर उभरने वाला है। भारत युगों - युगों से सनातन हिन्दू देवभूमि रहा है। हमारा गौरव शाली इतिहास है और हम आज भी विश्वकल्याण की भावना से कार्य कर रहे हैं। हिन्दुस्तान मे रहने वाला प्रत्येक नागरिक हिन्दू है। ऱाष्ट्र की मजबूती के लिये सभी सनातनी हिन्दू भाई बहनों को जाति भेद मिटाकर एकजुट रहना होगा।देश भर मे समाज द्वारा इसलिए हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि हमारे सनातन धर्म मे नदी,पर्वत, धरती, आसमान, सूर्य, चन्द्रमा, अग्नि,जल, आकाश , पेड़ - पौधों तक की पूजा करने की परंपरा है।
समाचार 07 फोटो 07
युवा टीम ने बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती पूजन कर बांटी शिक्षण सामग्री, बच्चों के चेहरे खिल उठे
उमरिया
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सेवा भाव के उद्देश्य कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नं 14 के आंगनवाड़ी केन्द्र के जरूरतमंद बच्चों को सहायतार्थ शिक्षण सामग्री पहाड़ा,किताब,पेन्सिल,फलों,मिठाई व आदि का वितरण किया गया। शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक अमन गौतम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा केवट, कार्यक्रम संयोजक हिमांशु तिवारी ने विद्या के देवी मां सरस्वती जी की चित्र पटल पर माला अर्पण, पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।माँ शारदे के जन्म पर्व को इस रूप में मनाना जीवन को सार्थक बनाता है।
पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने उपस्थित बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास: शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है। साथ ही बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य इन बच्चों को भविष्य को साक्षर बनाना ही नहीं बल्कि समाज को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि असहाय व जरूरतमंदों का सहयोग करने से किसी की भी आर्थिक व शारीरिक क्षमता में कमी नहीं आती है बल्कि आर्थिक खजाने में वृद्धि तो होती ही है साथ ही शारीरिक क्षमता में भी बल की वृद्धि होती है। मजदूर वर्ग परिवार के छोटे छोटे बच्चों को मुफ्त में पठन पाठन सामग्री मुहैया कराने के साथ साथ निशुल्क शिक्षा भी दिया जा रहा है, ताकि हमारा समाज विकसित हो इसके साथ साथ गाँव ,शहर और देश विकसित हो।
समाचार 08 फ़ोटो 08
अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, 3 ट्रैक्टर जप्तकर मामला किया दर्ज
अनूपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस के द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई। थाना बिजुरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना वैध अनुमति के रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, घेराबंदी देखकर ट्रेक्टर ट्राली ड्राइवर कुछ दूर पहले ही ट्रेक्टर खडा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश की गयी पर पता नही चला मौके से रेत से भरा बिना नंबर के वाहन ट्रैक्टर को जप्त किया गया।
कोतमा पुलिस द्वारा अवैध खनिज परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही की। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गढ़ी तरफ से एक व्यक्ति एक नीले सफेद रंग की स्वाराज ट्रेक्टर की ट्राली में बिना टीपी के गिट्टी लोड करके गोविंदा गांव तरफ परिवहन करते लेकर जा रहा है। सूचना पर कोतमा सब्जी मंडी के पास से नीले सफेद रंग का स्वाराज कम्पनी का ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन न0 MP 65 AA 3912 जिसके पीछे एक नीले रंग की बिना नम्बर की ट्राली लगी जिसमें 03 घन मीटर अवैध गिट्टी लोड थी, जिसका चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया था, धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम में जप्त किया।
कोतमा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की ट्रेक्टर मे गोडारू नदी से अवैध रेत लोड कर बेचने हेतु जमगांव तरफ ले जाने वाला है ,मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही हेतु गोडारू नदी घाट मे पहुचे तभी लाल रंग का ट्रेक्टर आते दिखा पुलिस को देखकर ट्रेक्टर चालक दूर से ही ट्रेक्टर को खडा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया लाल रंग की ट्रेक्टर बिना नंबर के ट्राली में तकरीबन 3 घन मीटर रेत लोड था मौके पर से चालक फरार हो गया बिना नंबर की ट्रेक्टर मेसी कम्पनी की ट्राली मे जप्त किया।
समाचार 09 फ़ोटो 09
गांजा जप्त, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जिले के थाना कोतमा की पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा 400 ग्राम कीमती 4000/- रूपये सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खमरौन्ध का दीपनारायण चौबे उर्फ टीआई महाराज अपने घर के में अवैध रूप से गांजा विक्रय करने हेतु रखे हुए है तथा पुड़िया बना कर गांजा बेच रहे है। मुखबिर की सूचना पर थाना की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बतायें हुए स्थान पर रेड़ कार्यवाही करते हुए दीपनारायण चौबे के घर की तलाशी लेने पर बेडरूम वाले कमरे दरवाजे के पास खुटी में टंगे प्लास्टिक की पन्नी में रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, आरोपी दीपनारायण चौबे उर्फ टीआई महाराज पिता रामसुन्दर चौबे निवासी खमरौन्ध को गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 10
डीएफओ ने वन परिक्षेत्र का किया निरीक्षण
अनूपपुर
अमरकंटक के वन परिक्षेत्र कार्यालय का अनूपपुर वन मंडलाधिकारी डेविड वेंकट राव चनाप ने गत दिनों औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन परिक्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर विभिन्न विभागीय कार्यों, योजनाओं एवं समस्याओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान वन मंडलाधिकारी ने विशेष रूप से विगत माह साल बोरर कीट से प्रभावित वृक्षों की स्थिति की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि साल बोरर कीट का प्रकरण जिला, संभाग एवं प्रदेश स्तर पर अखबारों की सुर्खियों में रहा है, जिस पर विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को समय-समय पर अवगत कराया गया था।