हॉस्टल से एक के बाद एक छात्रा हो रही है गायब, 2 अधीक्षिका निलंबित, थाना में हुई शिकायत

हॉस्टल से एक के बाद एक छात्रा हो रही है गायब, 2 अधीक्षिका निलंबित, थाना में हुई शिकायत


शहडोल 

जिले के सोहागपुर क्षेत्र स्थित माता शबरी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, कंचनपुर इन दिनों गंभीर सवालों के घेरे में है। यहां संचालित गर्ल्स हॉस्टल से एक के बाद एक छात्राओं के लापता होने की घटनाओं ने न सिर्फ शिक्षा विभाग बल्कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। ताजा मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को कक्षा 12वीं की एक छात्रा हॉस्टल से अपने मामा के साथ घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची और लापता हो गई। इस मामले में तत्कालीन अधीक्षिका सुलोचना बट्टे ने सोहागपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अभी इस मामले की पड़ताल कर ही रही थी कि हॉस्टल से दूसरी छात्रा के लापता होने की सूचना ने सभी को चौंका दिया। 

8 जनवरी को कक्षा 10वीं की एक छात्रा अपने नाना और दो अन्य छात्राओं के साथ हॉस्टल पहुंची थी। उसकी दोनों सहेलियां तो हॉस्टल के भीतर चली गईं, लेकिन उक्त छात्रा अपनी बहन को बाहर छोड़ने की बात कहकर मुंह में कपड़ा बांधे बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। जब रोल कॉल के दौरान छात्रा की अनुपस्थिति सामने आई, तब हॉस्टल प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई, इसके बाद प्रिंसिपल देवेंद्र श्रीवास्तव ने मामले की शिकायत सोहागपुर थाने में दर्ज कराई,पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए अधीक्षिका सुलोचना बट्टे को निलंबित कर दिया,उनके स्थान पर चंद्रकला की पदस्थापना की गई, लेकिन उनके ज्वाइन न करने पर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। फिलहाल ममता सिंह को नई अधीक्षिका नियुक्त किया गया है। एक के बाद एक छात्राओं के लापता होने से अभिभावकों में दहशत है और पूरे जिले में इस गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

वहीं इस मामले में सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मामलों में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में उप पुलिस अधीक्षक शहडोल राघवेंद्र द्विवेदी का कहना है कि हॉस्टल से दो छात्रा के लापता होने की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।




Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget