ओसीएम में केमिकल युक्त दूषित पानी पीने से 8 से अधिक गौवंशों की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत
&2022 में शारदा ओसीएम में हुई थी 19 गौवंशो की मौत*
शहडोल
जिले से एक और गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई है। जिले के एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत अमलाई ओसीएम परिसर में कथित तौर पर केमिकल युक्त दूषित पानी पीने से 8 से अधिक गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। एक के बाद एक गौवंशों के तड़प-तड़पकर दम तोड़ने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, धनपुरी थाना क्षेत्र में स्थित अमलाई ओसीएम परिसर में 4 गाय, 3 बछड़े और एक बैल की आकस्मिक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और गौ रक्षकों का आरोप है कि एसईसीएल परिसर में जमा दूषित और रासायनिक तत्वों से युक्त पानी पीने के कारण इन गौवंशों की जान गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और गौ रक्षक मौके पर पहुंच गए और एसईसीएल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
गौ रक्षक राम दुबे ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसईसीएल की लापरवाही के चलते हर वर्ष इसी क्षेत्र में गौवंशों की मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2022 को अमलाई ओसीएम परिसर में इसी तरह कई गौवंशों की मौत हुई थी, वहीं 2 सितंबर 2022 को शारदा ओसीएम परिसर में भी 19 गौवंशों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दर्ज की गई थी, इसके बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और न ही स्थायी समाधान निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृत गौवंशों का पंचनामा तैयार कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, इसके साथ ही बुढार से पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की, पशु चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गौवंशों की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
वहीं इस पूरे मामले पर धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि अमलाई ओसीएम परिसर में 8 गौवंशों की मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर गौवंशों को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
