तीन बड़ी चोरी का हुआ खुलासा, सोना, चांदी व मोबाईल जप्त, पांच चोर सहित सोनार गिरफ्तार

तीन बड़ी चोरी का हुआ खुलासा, सोना, चांदी व मोबाईल जप्त, पांच चोर सहित सोनार गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में गुरुवार की रात चोरी की योजना बनाते पांच संदिग्ध की पूछताछ में तीन बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद जब्त सामानों के साथ पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने पत्रवार्ता में अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 अक्टूबर 2025 को सरला पडवार ने राजेंद्रग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात और कुछ नगदी ले गए हैं। 7 जनवरी 26 को जवाहर वर्मा ने चोरी की रिर्पोट में बताया कि सूने घर का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात और कुछ नगदी की चोरी हो गई। 15 जनवरी 26 को अजय कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज था कि चोरो ने सूने मकान का ताला तोडकर नगदी ले गए हैं। तीन चोरी की घटना में मामला दर्ज के बाद भी कोई आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस अज्ञात आरोपियो की लगातार पता तलाश कर रही थी। गुरूवार की रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी लीला गांव में एक वाहन में कुछ संदिग्ध युवकों को बैठे देखा, संदेह होने पर कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 0625 सड़क के किनारें संदिग्ध हालत में खड़ा हैं। वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ पर सही कारण नही बता पाए और घबरा गए। जिसमे 51 वर्षीय राकेश नागेश्वर पुत्र रघु नागेश्वर, 22 वर्षीय आर्यन बहारे पुत्र राजा बहारे दोनो निवासी ग्राम उकवा जिला बालाघाट, 26 वर्षीय अर्जुन चौधरी पुत्र स्व. सुरेश चौधरी, 24 वर्षीय अभिषेक चौधरी पुत्र अनिल चौधरी दोनों निवासी राम मंदिर के पीछे घुई खदान जीसीएफ स्टेट थाना सिविल लाईन जबलपुर पूछताछ के लिए थाने ले आए। जहां सख्ती से पूछताछ में राजेन्द्रग्राम, डिण्डौरी और अन्य जगह पर चोरी करना बताया। चोरी का सामान सोनार 27 वर्षीय अंकित सोनी पुत्र रमेश सोनी निवासी भरवेली जिला बालाघाट को बेचना बताया। अंकित सोनी से पूछताछ के बाद जेवरात बरामद किए गए। पुलिस आरोपियो से एक कार, सोना 27 ग्राम, चांदी 1300 ग्राम तीन मोबाईल फोन और ताला तोडने के उपकरण जब्त कर किया। पुलिस ने सभी आरोपितो को न्यायायल प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget