पुलिस ने जुआं फड़ में मारा छापा, 66 हजार रुपये हुए जप्त, नपा एआरआई सहित 9 गिरफ्तार

पुलिस ने जुआं फड़ में मारा छापा, 66 हजार रुपये हुए जप्त, नपा एआरआई सहित 9 गिरफ्तार


शहडोल

जिले में जुए के खिलाफ पुलिस की हालिया कार्रवाइयों के बीच जयसिंहनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीते सप्ताह सिंहपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद अब जयसिंहनगर पुलिस ने झाड़ियों के बीच संचालित जुआ फड़ पर दबिश देकर 66 हजार 340 रुपये नकद के साथ 9 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। इस मामले ने इसलिए भी ज्यादा तूल पकड़ लिया है क्योंकि पकड़े गए आरोपियों में नगर पालिका शहडोल में पदस्थ एआरआई (राजस्व निरीक्षक) पराग दुबे भी शामिल हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर अंतर्गत छुलहनी पहाड़िया इलाके में सुनसान झाड़ियों के बीच लंबे समय से जुआ फड़ चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान ताश के पत्ते और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह जुआ फड़ कब से संचालित था, इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े थे और कहीं किसी बड़े नेटवर्क की भूमिका तो नहीं है। थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है और सभी आरोपियों पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

हालांकि, इस कार्रवाई के बीच एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो रहा है। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि सोहागपुर थाना क्षेत्र में जुआ गतिविधियां अब भी बेखौफ चल रही हैं, जहां पुलिस अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं कर सकी है। इसी तरह अनूपपुर जिले के राजेंद्र ग्राम में पिछले एक सप्ताह से बड़े पैमाने पर जुआ चलने की सूचनाएं सामने आ रही हैं, जिन पर अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget