विवाद में किसान की हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार,नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम अमगवां में लकड़ी के रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक किसान की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। अमरकंटक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 213/25 भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। फरियादी सूचनाकर्ता बती बाई पति रामधारी सिंह गोंड, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम अमगवां, थाना अमरकंटक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
फरियादी ने बताया कि उनके पति रामधारी सिंह गोंड पिता फूंदेलाल सिंह गोंड, उम्र 56 वर्ष, दिनांक 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 7 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत की मेड़ पर पड़े एक सूखे पेड़ को काटने गए थे। रामधारी सिंह लोहे की टांगी (कुल्हाड़ी) से पेड़ को चीर-फाड़ रहे थे। सुबह करीब 8 बजे बती बाई लकड़ी का छिलका (चैली) लेकर घर लौट आईं।
करीब सुबह 10 बजे जब वे दोबारा खेत पहुंचीं तो देखा कि उनके पति लकड़ी के ऊपर मृत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर के पीछे गर्दन के बाईं ओर, गले तथा पीठ के पीछे बाईं तरफ धारदार हथियार से गंभीर वार किए गए थे। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट था कि धारदार टांगी/कुल्हाड़ी से मारपीट कर उनकी हत्या की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की और मामले में अपराध क्रमांक 213/25 धारा 103(1) बीएनएस तथा मर्ग क्रमांक 52/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम किया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही पुरुषोत्तम सिंह पिता ईश्वर सिंह गोंड, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम अमगवां को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि खेत के रास्ते में लकड़ी होने से उसे परेशानी हो रही थी, इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने लोहे की कुल्हाड़ी से रामधारी सिंह की हत्या कर दी।
*नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या*
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनटोला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान सरोज पति चन्द्रभान सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी सोनटोला के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद सरोज नाराज होकर घर से बाहर निकल गई और घर के सामने स्थित कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर पति मौके पर पहुंचा और पत्नी को बचाने का प्रयास किया। उसने आसपास के लोगों को भी मदद के लिए आवाज दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर गोहपारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। मृतिका के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा। गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने कहा कि घटना के पहले पति पत्नि का विवाद हुआ था। उसके बाद पत्नी ने कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मर्ग कायम किया है।

