पशु तस्करी पर 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 मवेशी जप्त, दो पक्षो में मारपीट, 5 घायल, अस्पताल में भर्ती

पशु तस्करी पर 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 मवेशी जप्त, दो पक्षो में मारपीट, 5 घायल, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर/उमरिया

थाना प्रभारी कोतमा की पुलिस टीम के द्वारा पशु तस्करों के विरूध्द बड़ी कार्यवाही की गई है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के पिकप वाहन में क्रूरता पूर्वक मवेशी भैंस पडा लोड कर लामाटोला तरफ से बोडरी तरफ ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम खोडरी तिराहे पर नाकाबंदी लगाकर उक्त पिकप वाहन को रूकाने का प्रयास किया गया जो नही रूका जिसका पीछा कर उक्त पिकप वाहन  को बोड़री जैताबहरा के जंगल वाले रास्ते से 05 व्यक्तियों के साथ पिकप में लोड मवेशियों के साथ पकड़ा गया। नाम पता पूछनें पर आरोपियों ने अपना नाम गोपाल चन्द्रा पिता ध्यान सिंह चन्दा उम्र 35 वर्ष निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.), योगेश यादव उर्फ लल्लू पिता सुन्दरलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बमरौध थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.), हीरू लाल जयसवाल पिता सीताराम जयसवाल उम्र 35 साल निवासी दरसिला थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.), लाला नामदेव पिता नरवर नामदेव उम्र 60 साल बंधवाटोला थाना कोतमा, जितेन्द्र कचेर पिता राहुल कचेर उम्र 18 वर्ष निवासी लामा टोला थाना कोतमा का होना बताये। पिकप में देखने  पर आरोपियों द्वारा 03 नग भैस, 01 नग पड़ा, 01 नग पहरू को क्रूरता पूर्वक बांधकर लोड कियें थे  जिन्हे उनके कब्जे से जप्त किया गया एवं पूछतांछ पर एक दिन पहले भी इसी तरह से 05 नग मवेशी (भैस पड़ा)   पिकप वाहन से लाकर रज्जू पाव निवासी जैताबहरा  के घर के पास जंगल में पेड़ के नीचे बांधना बतायें जिन्हे रज्जू पाव के घर के पास से मुक्त कराया गया । इस तरह पुलिस द्वारा कुल 10 मवेशी (भैंस पड़ा) कीमती करीबन 400000/- एवं पीकप वाहन कीमती करीबन 400000/- को जप्त किया गया गया। अपराध धारा 11 (1) घ पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनिमय एवं 6, 6 (क), 6 (ख) (1), 9(1), 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त प्रकरण में 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है । 

*दो पक्षो में जमकर मारपीट, 5 घायल अस्पताल में भर्ती*


उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में पुरानी रंजिश के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जबरदस्त लाठी डंडा फावड़े से मारपीट हुई हैं, जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक वर्ष पूर्व परिवार की लड़की को भगाकर ले जाने का पुराना विवाद था, तेंदुआ गांव के एक ही परिवार के साथ लोगों ने दूसरे परिवार के पांच लोगों पर मारपीट की है, जिनमें कपिल छेदीलाल उम्र 22 वर्ष ग्राम तेंदुआ, भूरा गाडरी धनीराम कुमार गाडरी उम्र 37 वर्ष, मुकेश गडारी उर्फ लंगड़ा गाडरी उम्र 27 वर्ष, तम्मा गडारी उम्र 56 वर्ष, उमा गडारी पति अजय गडारी उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए है,जिनका इलाज चंदिया सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र चल रहा था बाद में दोपहर को रेफर करके जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहाँ घायलों का इलाज जारी है। मारपीट करने वाले भैया लाल, छोटू, अंकित, मुकेश, रामखेलावन, लाला व अन्य सात लोगों ने मिलकर गडारी परिवार के लोगों घायल किया हैं। चंदिया थाने में मामला दर्ज करके पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget