प्रोक्टर एवं गैम्बल कंपनी के गोदाम में दीवाल तोड़कर चोरी पर कंपनी का सेल्स एक्सक्यूटिव सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
*06 लाख रूपये कीमती चोरी का सामान पुलिस द्वारा बरामद*
अनूपपुर
अनूपपुर नगर में अमरकंटक रोड पर चंदास ब्रिज के पास प्रोक्टर एण्ड गैम्बल कंपनी (P & G )के डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखने वाली टच स्टोन सर्विस प्रायवेट लिमिटेड के गोदाम में दिनांक 09 दिसम्बर 2025 की रात्रि में पीछे के दरवाजे के पास की दीवाल में छेद करके कुन्दा उखाड़कर गोदाम में रखे विभिन्न प्रोडक्टस के भरे हुए कार्टून की बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए डिस्ट्रीब्यूशन सेल्स एग्जीक्यूटिव सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया 06 लाख का माल बरामद किया गया है।
टच स्टोन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड, अनूपपुर के ब्रान्च इन्चार्ज रामनारायण गुप्ता पिता रावेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 32 साल निवासी वार्ड न. 22 सतना के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अनूपपुर में चंदास ब्रिज के पास अमरकंटक रोड में सुखेन्द्र सिहं के मकान में किराये से भूतल पर कंपनी का गोदाम एवं ऊपर प्रथम मंजिल में कंपनी का कार्यालय है। दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर 2025 की दरमयानी रात्रि में अज्ञात आरोपियो द्वारा गोदाम के पीछे के दरवाजे के कुन्दे के पास दीवाल को तोड़कर छेद करके कुन्दा उखाड़कर गोदाम में रखे हुए विभिन्न प्रोडक्टस जैसे सेविंग ब्लेड, शैम्पू, विक्स, वाशिंग पाऊडर एवं लिक्विड, पेम्पर्स, विस्पर पैड, टूथ ब्रश आदि के भरे हुए कार्टून चोरी कर लिये गये है जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
आरोपी अंजनी कुमार दुबे पिता अशोक कुमार दुबे अनूपपुर, अंकित द्विवेदी पिता स्व. राजीव द्विवेदी अनूपपुर, शिवांशू अवधिया पिता राजेश अवधिया कोतमा, मानस सिहं पिता चन्द्रकेश्वर सिहं उम्र 22 साल निवासी अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किये गये विभिन्न प्रोडक्टस के भरे हुए डिब्बे (कार्टून) करीब 6,00,000 रूपये कीमती जप्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त वारदात का मास्टर माईन्ड अंजनी कुमार दुबे टच्च स्टोन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड की अनूपपुर ब्रान्च में बिगत करीब दो साल से डिस्ट्रीब्यूटर सेल्स एक्जक्यूटिव (DSE ) के पद पर कार्यरत था, जिसके द्वारा अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर चोरी किया गया सामान के कार्टूनो को अपने घर के पास अनूपपुर में रामजानकी मंदिर के पास बलराम राजपूत के मकान में बनी दुकान को किराये से लेकर रख दिया गया था एवं चोरी किये गये माल को बेचने के फिराक में थे, आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर मामले में जांच की जा रही है।
