समाचार 01 फ़ोटो 01
टूटी सड़क पर टोल वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का प्रदर्शन, रीवा-अमरकंटक मार्ग पर चक्काजाम
*वाहनों की लगी कतार, सड़क मरम्मत बाद लगेगा टोल*
अनूपपुर
जिले में रीवा से अमरकंटक मार्ग (प्रदेश मार्ग-9A) पर मंगलवार की दोपहर टोल वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का गुस्सा फूट पड़ा। किरर घाट स्थित टोल प्लाजा के पास ट्रांसपोर्ट यूनियन ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क के दोनों तरफ चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब सड़क का निर्माण कार्य पूरा ही नहीं हुआ, तो टोल टैक्स किस बात का वसूला जा रहा हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों को विभाग ने आश्वासन दिया हैं कि सड़क मरम्मत तक टोल वसूली नहीं की जायेगी।
ट्रांसपोर्टरों के सड़क पर बैठने के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई घंटों तक यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे यात्रियों, एम्बुलेंस और जरूरी सामान ले जा रहे ट्रकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की है कि जब तक सड़क ठीक नहीं होती, तब तक वसूली तुरंत बंद की जाए। परिवहनकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस टोल प्लाजा पर नियमों को ताक पर रखकर वसूली की जा रही है। खराब सड़क की वजह से वाहनों में टूट-फूट बढ़ रही है और ऊपर से अवैध टोल का बोझ डाला जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इस बात पर भी था कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है।
वहीं रीवा-अमरकंटक मार्ग पर चक्काजाम सूचना मिलते ही एसडीओपी सुमित केरकेट्टा सहित कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रांसपोर्टरों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी किसी ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े रहे। चक्का जाम प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारी मौके में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र सड़क की मरम्मत कर की जाएगी सड़क मरम्मत तक टोल टैक्स की वसूली नहीं होगी।
संभागीय प्रबंधक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम ए. के. स्वर्णकार ने बताया कि सिर्फ व्यापारिक वाहनों से टोल टैक्स लिया जा रहा है, आज ट्रांसपोर्टर सड़क मरम्मत की मांग की हैं, जिसे शीघ्र ही कराया जाएगा। इस दौरान टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा, सड़क संतोषप्रद मरम्मत होते ही टोल टैक्स चालू होगा।
समाचार 02 फ़ोटो 02
शिकायतकर्ता को ही बना दिया आरोपी, विरोध करने पर बोले गलती से चला गया नोटिस, विभाग पर उठ रहे सवाल
अनूपपुर
जिले के मुड़धवा टोला पसान निवासी रामप्रसाद केवट पिता जगबंधन केवट, जिनके नाम पर वैध घरेलू स्थाई कनेक्शन (सर्विस क्रमांक 1331014914) है और जो नियमित रूप से बिल भुगतान करते हैं, उन्हें अचानक बिजली चोरी का आरोपी बना दिया गया।
उपभोक्ता ने खुद दी थी चोरी की सूचना मगर मामले का सबसे गंभीर पहलू यह है कि उपभोक्ता ने ही विभाग को सूचना दी थी कि उनके आसपास किसी द्वारा बिजली चोरी की जा रही है। लेकिन विभाग ने कार्रवाई करते हुए उल्टा शिकायतकर्ता को ही आरोपी बना दिया। विवादित पंचनामा और 27,441 का जुर्माना कोतमा वितरण केंद्र के जेई लालमणि प्रजापति ने अचानक मौके पर पहुँचकर पंचनामा क्रमांक /EZ222025100174676 तैयार किया और धारा 135 के तहत डायरेक्ट चोरी का प्रकरण बना दिया।उपभोक्ता को ₹27,441 का नोटिस थमा दिया गया। जब उपभोक्ता ने विरोध किया तो बदल गया बयान, रामप्रसाद के विरोध करने पर विभागीय अधिकारियों ने चौंकाने वाला जवाब दिया “गलती से आपके यहाँ नोटिस चला गया हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इतनी बड़ी कार्रवाई “गलती से” हो सकती है, क्या विभाग बिना जांच किए किसी भी ईमानदार उपभोक्ता को चोरी का आरोपी बना देगा, क्या यह लापरवाही है या दुरुपयोग जनता में भारी आक्रोश हैं, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल, ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने वाले को ही आरोपी बनाना अत्यंत शर्मनाक और संदेहास्पद है।
यह विभाग की सिस्टम फेल्योर और जनता के साथ अन्याय का उदाहरण है।स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच, गलत नोटिस रद्द करने, तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना न केवल उपभोक्ता के साथ अन्याय है, बल्कि पूरे बिजली विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाती है। जब एक शिकायतकर्ता को ही आरोपी बना दिया जाए, तो आम जनता न्याय की उम्मीद किससे करे।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अवैध कब्जे और प्रशासनिक उदासीनता से टूटा आदिवासी युवक, फांसी लगाकर दी जान
कोतमा।
जिले के नगर पालिका क्षेत्र कोतमा के वार्ड क्रमांक 11 गोईंदा कदम टोला निवासी सीताराम सिंह गोंड, पिता नन बाबू सिंह गोंड, बीते 17 दिसंबर से लापता था। 23 दिसंबर को उसकी लाश नगर के वार्ड क्रमांक 9 नईमुदीन के बाड़ा के पीछे एक पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली। शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि सीताराम सिंह गोंड की भूमि वार्ड क्रमांक 11 गोईंदा कदम टोला, भलुमाड़ा रोड पर स्थित है। इसी भूमि पर कदम टोला निवासी विनोद पटेल पिता कामता पटेल, द्वारा जबरन मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। सीताराम सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था, जिसकी स्वीकृत राशि से उसने अपनी निजी भूमि पर नींव खुदवाई कर नींव भरा थी, लेकिन आरोप है कि उसी नींव के ऊपर विनोद पटेल द्वारा जबरन मकान बना लिया गया।
इस मामले को लेकर सीताराम सिंह ने तहसीलदार, एसडीएम एवं नगर पालिका परिषद कोतमा सहित थाना कोतमा में लिखित शिकायत की थी, लेकिन लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से वह मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान रहने लगा। इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते वह 17 दिसंबर को घर से लापता हो गया।
23 दिसंबर को जब उसकी लाश फांसी के फंदे पर मिली, तो शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। सुसाइड नोट में सीताराम सिंह ने विनोद पटेल पिता कामता पटेल के साथ-साथ नगर पालिका में पदस्थ भोलू तिवारी, तहसीलदार, एसडीएम एवं थाना कोतमा में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने का उल्लेख करते हुए स्वयं को अत्यधिक प्रताड़ित और निराश बताया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतारकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
युवक की मौत से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने किया चक्का जाम
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा के वार्ड क्रमांक 11, निवासी सीताराम सिंह की मृत्यु का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की।
परिजनों का आरोप है कि सीताराम सिंह लंबे समय से एक मामले को लेकर परेशान थे। उन्होंने पूर्व में संबंधित शिकायतें की थीं, लेकिन समय पर सुनवाई नहीं होने से वे मानसिक तनाव में थे। परिजनों का कहना है कि यदि उनकी शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई होती, तो यह घटना टाली जा सकती थी। घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय नागरिक न्याय की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर बैठ गए और चकाजाम कर दिया। चकाजाम के कारण लगभग पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान आमजन और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी देर तक चली समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और जाम समाप्त कराया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए सहमति बनी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मौके से मिले सुसाइड नोट, परिजनों के बयान और पूर्व में की गई शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से समय पर न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पं. टी.पी. शुक्ला महाविद्यालय द्वारा ग्राम कदमसरा में सात दिवसीय विशेष शिविर का किया आयोजन
अनूपपुर
जिले में पं. टी.पी. शुक्ला महाविद्यालय वेंकटनगर द्वारा ग्राम कदमसरा में 24 दिसंबर 2025 बुधवार से राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमे सर्व प्रथम NSS स्वयं सेवक/सेविकाओं ने वर्ष 2025-26 में ग्राम कदमसरा के पंचायत भवन में बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तत्पश्चात पंचायत भवन/परिसर की साफ सफाई की गई। इस वर्ष NSS विशेष शिविर का प्रमुख लक्ष्य नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा जैसे पर्यावरण संरक्षण, साफ सफाई, जागरूकता रैली एवम नाट्य का प्रस्तुतिकरण।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेन्द्र त्रिपाठी सर, सरपंच दिव्यांशु सिंह श्याम, सचिव रावेन्द्र सिंह परिहार, महाविद्यालय संचालक मनीष शुक्ला, निर्देशक डॉ. अनुज शुक्ला, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दीपा शुक्ला, विद्यालय स्किल वे हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्या अलका गुप्ता महाविद्यालय एवम विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं एवम NSS के सभी स्वयं सेवक/सेविकाओं की उपस्थिति में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
जुआ फड़ में पुलिस ने मारा छापा, 36 लाख का मशरूका हुआ जप्त, 7 लोग हुए गिरफ्तार
शहडोल
सिंहपुर क्षेत्र से जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से हजारों रुपए नगद,तीन लग्जरी कारे एवं मोबाइल फोन जप्त हुआ है। कुल मशरूका 36 लाख से अधिक का है।केलमनिया डैम के पास यह जुआ फड़ संचालित हो रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
पुलिस ने बताया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र के केलमनिया डैम के पास जुआ फड़ संचालित हो रहा था।तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली। और पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए जुआरियों में दिलीप सोनी, आशिफ अली, रज्जू पटेल, सिराज उल्ला खान, राजेश जेठानी, वीरेंद्र मिश्रा, अजीत दसवानी, शामिल है।
पुलिस के अनुसार जब टीम ने जुआ फड़ पर दबिश दी तो कुछ जुआरी मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हुए,उन पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा फरार होने वाले जुआरियों में राम जी शर्मा निवाशी सिंहपुर, सुनील पटेल, संजय पटेल, निवाशी केरहा एवं फरीद खान, तरवेज खान खैरहा शामिल है।
थाना प्रभारी एम एल रहगडाले के अनुसार जुआरियों के कब्जे से नगद 27 हजार रुपए तीन फोर व्हीलर वाहन जिसमें एम पी 18 जेड जी 8864 क्रेटा काले रंग की, एम पी 13 जेड टी 6472 आर्टिका सफेद रंग, एम पी 18 सी 7202 स्कार्पियों सफेद रंग की एवं 9 नग मोबाईल कुल मशरूका की कीमत छत्तीस लाख सतरह हजार रूपये है। पुलिस ने बताया कि सभी जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सात पकड़े गए है। फरार पांच की तलाश जारी है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
महिला की हत्या व दुष्कर्म का हुआ खुलासा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधवाबारा में महिला का शव संदिग्ध हालात में मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिस घर से शव बरामद हुआ था, उसी घर के मालिक राजकुमार गोड को पुलिस ने आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या एवं दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इस संबंध में एसडीओपी एस.सी. बोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को आरोपी राजकुमार गोड मृतिका अमशिया बैगा (45 वर्ष), पति सोहन बैगा को अपने घर साफ-सफाई के बहाने लेकर गया था। इसी दौरान आरोपी द्वारा महिला के साथ यौन उत्पीड़न (दुष्कर्म) किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई,एसडीओपी ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने दुष्कर्म और हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है। आरोपी के बयान और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में हत्या एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि महिला का शव आरोपी के ही घर में मिलने से शुरू से ही मामला संदेह के घेरे में था। घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश और सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया था, जिसके बाद जांच की कड़ियां जुड़ती चली गईं। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस जघन्य वारदात के खुलासे के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पूरे मामले में सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
तीन हाथियों का दल पहुँचा जिले में, वन विभाग हुआ एलर्ट
अनूपपुर
जिले में एक बार फिर हाथियों का दल देखा गया है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल से तीन हाथियों का समूह अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील के चोलना गांव पहुंचा। ये हाथी गुजर नाला की सीमा पार कर चोलना गांव के कुट्टीटोला मोहल्ले में विचरण कर रहे हैं।
हाथियों के गांव में आने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जैतहरी वन परिक्षेत्र के अधिकारी विवेक मिश्रा वन अमले के साथ हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों के करीब न जाने और उनके साथ किसी भी तरह की छेड़खानी न करने की सख्त हिदायत दी है। ग्रामीणों से सतर्क और सचेत रहने की अपील की गई है। वन अमला हाथियों को सुरक्षित रूप से मोहल्ले से बाहर निकालकर वापस वन क्षेत्र में ले जाने का प्रयास कर रहा है।