समाचार 01 फ़ोटो 01
जमुना कोतमा क्षेत्र प्रबंधन द्वारा क्वार्टर खाली करने के नोटिस जारी, वार्डवासी हुए नाराज़
अनूपपुर/कोतमा
जमुना कोतमा क्षेत्र प्रबंधन द्वारा आवासीय क्वार्टर खाली करने के लिए नोटिस जारी किए जाने से संबंधित वार्ड के रहवासियों में नाराज़गी फैल गई है। वर्षों से क्वार्टरों में निवास कर रहे परिवार अचानक मिले नोटिस से परेशान हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंता जता रहे हैं।
वार्डवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से इन क्वार्टरों में रह रहे हैं और उनकी रोज़ी-रोटी भी इसी क्षेत्र से जुड़ी हुई है। बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था या पुनर्वास योजना के क्वार्टर खाली करने का नोटिस देना पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। लोगों का आरोप है कि प्रबंधन ने मानवीय दृष्टिकोण नहीं अपनाया। जमुना कोतमा क्षेत्र प्रबंधन का कहना है कि संबंधित क्वार्टर जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं और वहां रहना सुरक्षित नहीं है। किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए नियमानुसार नोटिस जारी किए गए हैं।
मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि प्रभावित परिवारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन को संवाद के माध्यम से समाधान निकालना चाहिए। फिलहाल क्वार्टर खाली करने को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। यदि प्रबंधन और वार्डवासियों के बीच सहमति नहीं बनी तो आंदोलन की स्थिति भी बन सकती है। अब सभी की नजरें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।
*इस मामले में कोतमा जमुना क्षेत्र के जीएम ने कहा कि “सुरक्षा कारणों से जर्जर क्वार्टर खाली कराने के लिए नियमानुसार नोटिस जारी किए गए हैं*
समाचार 02 फ़ोटो 02
पैरिचुआ व इमली घाट से धड़ल्ले से हो रही रेत चोरी, प्रशासन मौन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
कोतमा।
कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केवई नदी के पैरिचुआ घाट एवं इमली घाट से रेत की अवैध चोरी लगातार जारी है। रेत माफिया रात के अंधेरे में नदी तट से भारी मात्रा में रेत का उत्खनन कर वाहनों के माध्यम से परिवहन कर रहे हैं। यह अवैध गतिविधि पूरी रात चलती रहती है, लेकिन जिम्मेदार विभागों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पैरिचुआ घाट और इमली घाट रेत माफियाओं के प्रमुख ठिकाने बन चुके हैं। यहां खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर रेत निकाली जा रही है। इस अवैध उत्खनन से जहां शासन को लाखों-करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं नदी के प्राकृतिक स्वरूप को भी गंभीर क्षति पहुंच रही है। नदी तट के कमजोर होने से भविष्य में बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
रेत चोरी को लेकर माफियाओं के बीच आपसी विवाद और मारपीट की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कोतमा विधानसभा क्षेत्र किसान एवं आदिवासी बहुल इलाका है, जहां के लोग शांतिप्रिय हैं, लेकिन अवैध गतिविधियों के चलते आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं खनिज विभाग इस पूरे मामले में मौन साधे हुए हैं। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों देवशरण सिंह, दीपक पटेल, रामनरेश यादव, महादेव सिंह सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध रेत उत्खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
कर्तव्य बोध दिवस का जिला स्तर पर होगा बृहद आयोजन, जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला अनूपपुर की कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यकारणी के निर्देशानुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के सभाकक्ष में दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ हुई जिसमें समस्त विकास खण्ड, तहसील एवं नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प गुच्छ अर्पित कर किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक जनजातीय कार्य विभाग अनिल कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि डॉ नरेंद्र पटेल नवनियुक्त संभागीय संगठन मंत्री तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार निगम के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला कार्यकारिणी के द्वारा प्रदेश संयोजक जनजातीय कार्य विभाग अनिल कुमार सिंह एवं नवनियुक्त संभागीय संगठन मंत्री का शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
नवनियुक्त संभागीय संगठन मंत्री डॉ. नरेन्द्र पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जिला गुना में दिनांक 6 एवं 7 दिसंबर में दिए गए निर्देशानुसार समस्त ब्लॉक एवं जिले का खाता किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में अध्यक्ष/सचिव एवं कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से खोला जाना आवश्यक है। इससे बचत को प्रोत्साहन एवं पार्दर्शिता बनी रहती है। इसके लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है। प्रदेश संयोजक जनजातीय कार्य विभाग अनिल कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में बतलाया कि प्रत्येक विकासखंड में मंडल रचना पूर्ण कर संयोजक एवं सहसंयोजक की नियुक्ति दो दिवस के अंदर पूर्ण किए जाने का निर्देश प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा दिया गया है।
जिला कार्यकारिणी की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ योजना हेतु एक संयोजक एवं दो सह संयोजक की भी नियुक्ति की गई। जिसके अंतर्गत डॉ. कौशलेंद्र सिंह बघेल प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर संयोजक एवं श्री उदय सिंह चंदेल प्राचार्य शासकीय संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूंटा टोला तथा डॉ. अंजली सिंह प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद को सहसंयोजक के रूप में मनोनयन किया गया। समस्त उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा कैलेण्डर के विमोचन पश्चात सभी को कैलेण्डर एवं हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ पुस्तक प्रदाय किया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पिछले नौ माह से फरार चल रहे आरोपी को डिंडौरी जिले से पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मार्च माह में हुई थी। पीड़िता राजेंद्रग्राम बाजार आई थी, तभी आरोपी ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद वह युवती को डिंडौरी जिले के बम्हनी भावर ले गया। बम्हनी भावर में आरोपी ने युवती को लगभग दो महीने तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसने लगातार युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक दिन आरोपी अपना मोबाइल फोन पीड़िता के पास छोड़ गया। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए उसी मोबाइल से अपने परिजनों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता डिंडौरी कोतवाली पहुंची, जहां मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
दुष्कर्म का फरार, 5 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
शहडोल
शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को धनपुरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को बुढार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 9 जुलाई 2025 को फरियादिया ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि संजय कुमार यादव उर्फ सोनू पिता अमरेश यादव, निवासी अहिरनपुरवा, पोस्ट चकवा, थाना भिनगा, जिला श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामले में थाना धनपुरी में अपराध क्रमांक 236/2025 धारा 69 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 5,000 रुपए का नकद इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश भेजी गई।
21 दिसंबर को पुलिस टीम ने आरोपी संजय कुमार यादव उर्फ सोनू यादव उम्र 21 वर्ष को उसके पैतृक गांव अहिरनपुरवा चकवा, थाना भिनगा, जिला श्रावस्ती (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज न्यायालय बुढ़ार में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
तीन हाथियों का दल जिले के सीमा पर, वन विभाग सतर्क
अनूपपुर
जिले में हाथियों का विचरण जारी है। एक बार फिर तीन हाथियों का दल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर देखा गया है। इनके मंगलवार को अनूपपुर जिले में प्रवेश करने की संभावना है, जिसके मद्देनजर वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
यह हाथियों का समूह सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल के घुसरिया बीट के जंगल में था। रात भर चलने के बाद, मंगलवार सुबह वे शिवनी बीट के घिनौची से होते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से सटे छत्तीसगढ़ के शिवनी बीट के कक्ष क्रमांक 2039 में पहुंचे। वर्तमान में वे पहाड़ पर विश्राम कर रहे हैं। वन विभाग के अनुसार, मंगलवार देर रात तक इन तीनों हाथियों के मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील, थाना और वन परिक्षेत्र के चोलना, कुकुरगोड़ा से होते हुए धनगवां बीट के जंगल में पहुंचने की संभावना है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन 25 दिसंबर को, गांधी स्टेडियम शहडोल में होगा खिलाड़ियों का सम्मान
अनूपपुर
फिट इंडिया अभियान के तहत पूरे देश में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन समारोह 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को गांधी स्टेडियम, शहडोल (म.प्र.) में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव फिट युवा, विकसित भारत के संकल्प के साथ देशभर के युवाओं और उदीयमान खिलाड़ियों को खेलों के माध्यम से एक मंच पर जोड़ने का महत्वपूर्ण अभियान है।
शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर यह महोत्सव 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल सहित कई खेलों की प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र में भी इस महोत्सव के अंतर्गत खंड एवं संसदीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया गया है।
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से होगा, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच, खेल अधिकारी तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अपेक्षित है। फिट इंडिया मूवमेंट अभियान को आगे बढ़ाने की दृष्टि से भी इस महोत्सव को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने क्षेत्र के युवाओं, खेल प्रेमियों और नागरिकों से अपील की है कि वे गांधी स्टेडियम, शहडोल पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और स्वस्थ व फिट भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
एकल अभियान ने दिया स्वच्छता का संदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र में एकल अभियान के तहत बीते दिवस समीपी ग्राम पंचायत कुरावर में स्वच्छता अभियान का संदेश जन जन तक पहुचाने के लिए एकल अभियान ने गांव के पाठशाला में झाड़ू लगाकर दिया। विदित होवे की एकल अभियान संभाग महाकौशल भाग रेवांचल अंचल उमरिया संच बिरसिंहपुर पाली में एकल अभियान के व्दारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें संच सचिव विजय तिवारी, सदस्य पूर्व सरपंच देवी सिंह, पूजा मिश्रा दीदी, रामदयाल सिंह, अंचल अभियान प्रमुख संजय सिंह, अंचल गतिविधि प्रमुख रजनीश सेन, संच प्रमुख द्रोपती सिंह आदि के उपस्थित में ग्राम वासियों के साथ मिलकर स्वच्छता के सन्दर्भ में बहेरहा पाठशाला में झाड़ू लगाकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही विद्यालय से एक स्वच्छता रैली निकालकर जन मानस में अलख जगाने का संदेश दिया गया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में गाँव की 28 महिलायें, पुरूष 42और 18 बच्चों ने भाग लिया।
समाचार 09 फ़ोटो 09
स्पा के आड में अवैध गतिविधियों के संचालन के आरोप, धार्मिक नगरी में काले व्यवसाय से जन मानस में आक्रोश
उमरिया
जिले के धार्मिक नगरी के रूप में विख्यात बिरसिंहपुर पाली में एनएच-43 सड़क किनारे स्थित रामपुर शुक्ला कॉम्प्लेक्स में संचालित स्पा सेंटर को लेकर एक नया विवाद सामने आया है।बताया जाता है की इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी राजेश पाण्डेय ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिरसिंहपुर पाली को लिखित शिकायत करते हुए स्पा एवं सैलून की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित होने का आरोप लगाया है।शिकायत में कहा गया है कि बिरसिंहपुर पाली में जगत जननी आराध्य देवी बिरासनी माता एवं हरिहर भगवान का बहु प्रसिद्धि तीर्थ स्थल लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आम नागरिकों का आना जाना सदैव सदा बना रहता है। ऐसे पवित्र स्थल पर एनएच-43 जैसे व्यस्त मार्ग पर स्थित कॉम्प्लेक्स में स्पा के आड में आपत्तिजनक गतिविधियों को संचालित कर धन कमाने की हवस ने स्पा सेंटर को हवस पूरी करने का अड्डा बना दिया है। इससे न सिर्फ सामाजिक मर्यादाओ का उल्लंघन हो रहा है अपितु धार्मिक नगरी की छवि पर भी घातक दाग लग रहें है। इन गतिविधियों के कारण स्थानीय नागरिकों में व्यापक स्तर पर असंतोष फैल रहा है और लोगों में भय का माहौल बन हुआ है।
शिकायत कर्ता राजेश पाण्डेय ने इन्ही सभी आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो धार्मिक नगरी की छवि धूमिल होगी और असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ेगा। शिकायत की प्रतिलिपि एसडीएम पाली, कलेक्टर उमरिया और पुलिस अधीक्षक उमरिया को भी भेजी गई है।
वहीं इस पूरे मामले पर स्पा एवं सैलून सेंटर के मैनेजर चंदन मिश्रा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। फोन पर बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके सेंटर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां संचालित नहीं होती हैं। उनका कहना है कि यह सेंटर हाल ही में शुरू हुआ है और कुछ लोग बिना कारण अफवाह फैला रहे हैं। चंदन मिश्रा के अनुसार स्पा एवं सैलून पूरी तरह नियमों के तहत संचालित है और यहां किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि नहीं होती।