टूटी सड़क पर टोल वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का हल्ला बोल, सड़क मार्ग पर चक्काजाम

टूटी सड़क पर टोल वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का हल्ला बोल, सड़क मार्ग पर चक्काजाम

*कई घंटों तक रहा सड़क जाम यात्री हुए परेशान*


अनूपपुर 

जिले में रीवा से अमरकंटक मार्ग (प्रदेश मार्ग-9A) पर मंगलवार की दोपहर टोल वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का गुस्सा फूट पड़ा। किरर घाट स्थित टोल प्लाजा के पास ट्रांसपोर्ट यूनियन ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क के दोनों तरफ चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब सड़क का निर्माण कार्य पूरा ही नहीं हुआ, तो टोल टैक्स किस बात का वसूला जा रहा हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों को विभाग ने आश्वासन दिया हैं कि सड़क मरम्मत तक टोल वसूली नहीं की जायेगी।

ट्रांसपोर्टरों के सड़क पर बैठने के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई घंटों तक यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे यात्रियों, एम्बुलेंस और जरूरी सामान ले जा रहे ट्रकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की है कि जब तक सड़क ठीक नहीं होती, तब तक वसूली तुरंत बंद की जाए। परिवहनकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस टोल प्लाजा पर नियमों को ताक पर रखकर वसूली की जा रही है। खराब सड़क की वजह से वाहनों में टूट-फूट बढ़ रही है और ऊपर से अवैध टोल का बोझ डाला जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इस बात पर भी था कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है।

वहीं रीवा-अमरकंटक मार्ग पर चक्काजाम सूचना मिलते ही एसडीओपी सुमित केरकेट्टा सहित कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रांसपोर्टरों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी किसी ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े रहे। चक्का जाम प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारी मौके में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र सड़क की मरम्मत कर की जाएगी सड़क मरम्मत तक टोल टैक्स की वसूली नहीं होगी।

संभागीय प्रबंधक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम ए. के. स्वर्णकार ने बताया कि सिर्फ व्यापारिक वाहनों से टोल टैक्स लिया जा रहा है, आज ट्रांसपोर्टर सड़क मरम्मत की मांग की हैं, जिसे शीघ्र ही कराया जाएगा। इस दौरान टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा, सड़क संतोषप्रद मरम्मत होते ही टोल टैक्स चालू होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget