शिकायतकर्ता बना आरोपी, जारी हुआ नोटिस, तीन हाथी का दल पहुँचा, दहशत में लोग
अनूपपुर
जिले के मुड़धवा टोला पसान निवासी रामप्रसाद केवट पिता जगबंधन केवट, जिनके नाम पर वैध घरेलू स्थाई कनेक्शन (सर्विस क्रमांक 1331014914) है और जो नियमित रूप से बिल भुगतान करते हैं, उन्हें अचानक बिजली चोरी का आरोपी बना दिया गया।
उपभोक्ता ने खुद दी थी चोरी की सूचना मगर मामले का सबसे गंभीर पहलू यह है कि उपभोक्ता ने ही विभाग को सूचना दी थी कि उनके आसपास किसी द्वारा बिजली चोरी की जा रही है। लेकिन विभाग ने कार्रवाई करते हुए उल्टा शिकायतकर्ता को ही आरोपी बना दिया। विवादित पंचनामा और 27,441 का जुर्माना कोतमा वितरण केंद्र के जेई लालमणि प्रजापति ने अचानक मौके पर पहुँचकर पंचनामा क्रमांक /EZ222025100174676 तैयार किया और धारा 135 के तहत डायरेक्ट चोरी का प्रकरण बना दिया।उपभोक्ता को ₹27,441 का नोटिस थमा दिया गया। जब उपभोक्ता ने विरोध किया तो बदल गया बयान, रामप्रसाद के विरोध करने पर विभागीय अधिकारियों ने चौंकाने वाला जवाब दिया “गलती से आपके यहाँ नोटिस चला गया हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इतनी बड़ी कार्रवाई “गलती से” हो सकती है, क्या विभाग बिना जांच किए किसी भी ईमानदार उपभोक्ता को चोरी का आरोपी बना देगा, क्या यह लापरवाही है या दुरुपयोग जनता में भारी आक्रोश हैं, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल, ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने वाले को ही आरोपी बनाना अत्यंत शर्मनाक और संदेहास्पद है।
यह विभाग की सिस्टम फेल्योर और जनता के साथ अन्याय का उदाहरण है।स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच, गलत नोटिस रद्द करने, तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना न केवल उपभोक्ता के साथ अन्याय है, बल्कि पूरे बिजली विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाती है। जब एक शिकायतकर्ता को ही आरोपी बना दिया जाए, तो आम जनता न्याय की उम्मीद किससे करे।
*तीन हाथियों का दल पहुँचा जिले में, वन विभाग हुआ एलर्ट*
अनूपपुर जिले में एक बार फिर हाथियों का दल देखा गया है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल से तीन हाथियों का समूह अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील के चोलना गांव पहुंचा। ये हाथी गुजर नाला की सीमा पार कर चोलना गांव के कुट्टीटोला मोहल्ले में विचरण कर रहे हैं।
हाथियों के गांव में आने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जैतहरी वन परिक्षेत्र के अधिकारी विवेक मिश्रा वन अमले के साथ हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों के करीब न जाने और उनके साथ किसी भी तरह की छेड़खानी न करने की सख्त हिदायत दी है। ग्रामीणों से सतर्क और सचेत रहने की अपील की गई है। वन अमला हाथियों को सुरक्षित रूप से मोहल्ले से बाहर निकालकर वापस वन क्षेत्र में ले जाने का प्रयास कर रहा है।

