प्राचार्य पर लगा अभद्रता का आरोप, सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ स्थित शासकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य पर छात्रों से अभद्रता करने का आरोप लगा है। छात्रों ने शुक्रवार को राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल से इसकी शिकायत की है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा में शून्य अंक दिए गए थे। इसी समस्या को लेकर शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के छात्र-छात्राओं ने 4 दिसंबर को प्रभारी प्राचार्य बी.डी. शर्मो को एक ज्ञापन सौंपा था। छात्रों ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रभारी प्राचार्य ने उन्हें धमकाया, डराने की कोशिश की और यहां तक कि उन्हें पकड़कर मारने का भी प्रयास किया।
