बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, आठ लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती, ड्राइवर की झपकी से हुआ हादसा
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सीधी रोड पर शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। भीषण हादसे में वाहन में सवार आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे एक बोलेरो वाहन ब्यौहारी से सीधी की ओर रवाना हुआ था। बताया गया कि वाहन चालक को अचानक झपकी लग गई, जिसके कारण वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया। अनियंत्रित बोलोरो सीधे सड़क किनारे लगे एक बड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्री सीटों से उछलकर इधर-उधर जा गिरे।
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ब्यौहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से तत्काल ब्यौहारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को आगे रेफर किए जाने की भी जानकारी मिली है।
