संकल्प महाविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय मे रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

संकल्प महाविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय मे रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

*रक्तदान से किसी का जीवन कर सकते हैं सुरक्षित*


अनूपपुर

संकल्प महाविद्यालय व एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर मे बतौर मुख्य अतिथ्य सीएमएचओ डॉ. अलका तिवारी जी के साथ एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंध मिथिलेश भारती की उपस्थिति रही। शिविर में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं और स्टाफ़ सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की। कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ. अल्का तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक जीवनरक्षक कदम है, जो किसी अनजान व्यक्ति को नई जिंदगी देने की क्षमता रखता है। उन्होंने सुरक्षित रक्तदान की प्रक्रिया और इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधक ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी समाज परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति है। रक्तदान जैसे कार्यों में भाग लेकर विद्यार्थी न केवल दूसरों की मदद करते हैं, बल्कि अपने भीतर मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। प्रबंधक ने विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य जाँच, सुरक्षित रक्तदान और समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रहने के सुझाव दिए।मेडिकल टीम ने सभी दाताओं की स्वास्थ्य जाँच कर सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रहित किया। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत समर्थन प्रदान करना था।

विद्यार्थियों के साथ ही बैंक स्टॉफ द्वारा रक्तदान किया गया।इस शिविर के आयोजन के पीछे के उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करने, लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने, और समाज में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना था।शिविर को सफल बनाने में डॉ निलेश द्विवेदी, भाईलाल पटेल एवं अन्य जिला चिकित्सालय के स्टॉफ के साथ महाविद्यालय स्टॉफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही महाविद्यालय संचालक द्वारा सभी अतिथियों को महाविद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget