जंगल में मिली अज्ञात वृद्ध महिला का शव, पुलिस जाँच में जुटी
अनूपपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत केकरपानी गांव से लगे जंगल में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृत महिला के शव को बरामद कर कार्रवाई की।
इस संबंध में बताया गया कि एक 60 से 65 वर्ष की अज्ञात वृद्ध महिला पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत केकरपानी,खोलईया एवं डालाडीह में अकेले विक्षिप्त स्थिति मे घूमती रहती थी जिसे कुछ ग्रामीणों द्वारा खाने की सामग्री भी दी जाती रही है जो शुक्रवार की सुबह केकरपानी गांव से लगे जंगल में मृत अवस्था में मिली जिसे कुछ ग्रामीणों ने मृत स्थिति में पड़े होने को देख कर वनरक्षक जगत सिंह मसराम एवं ग्राम पंचायत के सरपंच भवन सिंह को दिए जाने पर सरपंच के द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस अनूपपुर दी जिस पर कोतवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृत वृद्धा के शव का पंचनामा किया,वृद्धा का शव कुछ दिन पूर्व का होने से उसके शरीर में सडन की स्थिति रही है जिसे पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया घटना की जांच करते हुए अज्ञात वृद्ध महिला की पहचान का प्रयास पुलिस द्वारा की जा रही है।
