अवैध पशु तस्करों से पुलिस ने पाँच मवेशी कराए मुक्त, दो गिरफ्तार, पीकप जप्त

पीकप सहित 5 मवेशी जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध रेत भरा ट्रैक्टर को एसडीएम ने पकड़ा


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टंकी तिराहा के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन को रोककर उसमें लोड मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि यह वाहन मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था, जिसमें मवेशियों को ठूंस ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरा गया था।

पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक पिकअप वाहन में मवेशियों को अवैध रूप से भरकर यूपी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस सक्रिय हुई और टंकी तिराहा पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5997 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरता पूर्वक लोड किए गए पांच नग मवेशी पाए गए।

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जब्त किए गए मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने बताया कि मवेशी तस्करी के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि जब्त पिकअप वाहन और मवेशियों सहित कुल मशरूका की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यौहारी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और आमजन ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

*अवैध रेत भरा ट्रैक्टर को एसडीएम ने पकड़ा*

उमरिया

बिरसिंहपुर पाली मुख्य बाजार क्षेत्र में रेत भरा एक टेक्टर बिना टी पी कागजात के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने दोपहर में पकड़ा है। पकड़े गए टेक्टर का नंबर एम पी-54 देखा सी 0241 इंजन में दर्ज हैं जबकि टेक्टर टाली में कोई नंबर दर्ज नही पाया गया है। रेत भरे टेक्टर के चालक से जब वाहन संबधित कागजात मांगे गयें तो चालक ने हाथ खड़े कर दिया। रेत भरे टेक्टर की टी पी भी चालक के पास उपलब्ध नहीं थे। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेत भरे टेक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए तहसील परिसर पाली में खड़ा करा दिया है। देखने में आया है कि पाली और उसके आसपास के क्षेत्रों में अभी भी अवैध उत्खनन का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन इन वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही न होने से उत्खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget