समाचार 01 फ़ोटो 01

स्वरोजगार योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को दिलाएं लाभ-कमिश्नर 

*किसानों को उद्यानिकी फसलों के उत्पादन हेतु किया जाए प्रेरित*

अनूपपुर

कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि स्वरोजगार योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर स्वरोजगार योजनाओं के स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा करें तथा बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को फल, मसाला एवं सब्जी उत्पादन आधारित उद्यानिकी फसलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें तथा विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों के निर्देशित कर रही थीं।

कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों के संबंध में सहायक संचालक उद्यानिकी से जानकारी प्राप्त की। इस पर सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 106 प्रकरण बैंकों को भेजे गए हैं, जिनमें से 15 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, जबकि शेष प्रकरण लंबित हैं। इस पर कमिश्नर ने सहायक संचालक उद्यानिकी एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करते हुए उन्हें स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना ठोस कारण के किसी भी प्रकरण को अस्वीकृत न किया जाए।

कमिश्नर गुप्ता ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि दुधारू पशुओं के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि के प्रयास किए जांए, जिससे किसानों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आए और जिले में दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय योजनाओं का संचालन पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और मनोयोग से किया जाए, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र हितग्राहियों तक सुनिश्चित रूप से पहुंच सके। कमिश्नर गुप्ता ने जिले की गौशालाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान पशुपालन विभाग के उप संचालक ने जानकारी दी कि जिले में कुल 29 गौशालाएं हैं, जिनमें से 13 गौशालाएं वर्तमान में कार्यरत हैं। शेष गौशालाओं में पानी एवं बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण संचालन प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिन पर आवश्यक कार्य प्रगतिरत है तथा शीघ्र ही उन्हें प्रारंभ कर लिया जाएगा। 

इसी क्रम में कमिश्नर ने दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 2.0 के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस पर उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि यह अभियान 17 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है। अभियान अंतर्गत जिले के 539 लक्षित ग्राम शामिल हैं। कमिश्नर ने गौशालाओं हेतु चरनोई भूमि की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 130 एकड़ भूमि चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। बैठक में चिलिंग प्लांट बिजुरी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना सहित अन्य विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

समाचार 02 फ़ोटो 02

श्री नर्मदे हर सेवा न्यास द्वारा जल संरक्षण संगोष्ठी एवं समरसता भोज का किया गया आयोजन  

अनूपपुर

जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक द्वारा माँ नर्मदा तट ग्राम दमगढ़ में स्थित राम कुटी तट पर मां नर्मदा दर्शन के पश्चात् जल संरक्षण संगोष्ठी व समरसता भोज का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर  राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल ने कहा कि हमारी संस्कृति कुछ अलग है। हमारे रीति रिवाज रहन-सहन से ही हमारी पहचान है। हमें अन्य कार्यों के साथ हमारी संस्कृति को बचाकर रखना भी आवश्यक है। कुछ विदेशी ताकते हमें कमजोर समझ कर हमारे समुदाय को टारगेट बनाकर धर्म परिवर्तन का कार्य कर रहे हैं। इससे हमको सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद एवं श्री नर्मदे हर सेवा न्यास का संयुक्त प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर समाज सेवा का कार्य करेगे। समय-समय पर इस क्षेत्र के लोगों को योजनाओं की जानकारी दें तथा उनके बीच जाकर सेवा भाव के साथ कार्य करेंगे तो इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। 

कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री भीम सिंह डामोर ने बताया कि जन अभियान परिषद समाज सेवा का कार्य कर रही है। समाज के लोगों में जन जागरण लाने, जागरूक करने तथा योजनाओं की जानकारी देकर उसका लाभ दिलाने का कार्य कर रही है। साथ ही जल संरचनाओं के संरक्षण व स्वच्छता का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नर्मदा जी को मां नर्मदा समझे जिसमें हमें मां का बोध तथा पूजा का भाव जागृत हो इन्हें अविरल निर्मल बनाए रखें।  

इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा जल संचय अभियान के तहत बोरी बंधान के माध्यम से जल संरचनाओं के संरक्षण व संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है। अभियान 15 नवम्बर से प्रारंभ किया गया है, जो 30 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा। अभियान अंतर्गत जिले में लगभग 40 बोरी बंधान किए जा चुके हैं। इसका मुख्य उद्देश्य जल को रोक कर प्राकृतिक जल स्त्रोतों को मजबूती प्रदान करना तथा जल स्त्रोतों का संरक्षण करना तथा प्राकृतिक जल स्त्रोतों को बढ़ावा देना है। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

अवैध पशु तस्करों से पुलिस ने पाँच मवेशी कराए मुक्त, दो गिरफ्तार, पीकप जप्त

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टंकी तिराहा के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन को रोककर उसमें लोड मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि यह वाहन मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था, जिसमें मवेशियों को ठूंस ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरा गया था।

पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक पिकअप वाहन में मवेशियों को अवैध रूप से भरकर यूपी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस सक्रिय हुई और टंकी तिराहा पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5997 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरता पूर्वक लोड किए गए पांच नग मवेशी पाए गए।

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जब्त किए गए मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने बताया कि मवेशी तस्करी के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि जब्त पिकअप वाहन और मवेशियों सहित कुल मशरूका की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यौहारी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और आमजन ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

सड़क किनारे लगी टीन शेड झुकी, गिरने से कभी हो सकता हैं हादसा, राहगीरों के लिए बना खतरा

अनूपपुर

जिले के कोतमा नगरपालिका क्षेत्र में रस्तोगी मोड़ से वार्ड 08 की ओर जाने वाली सड़क पर सड़क किनारे लगे टीन शेड ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टीन शेड किसी दुर्घटना या दुर्घटनाजनित कारण से झुक गया है और सड़क के काफी पास तक आ गया है।

स्थानीय निवेदकों के अनुसार रात के समय यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। सामने से यदि कोई बड़ा वाहन आता है, तो मोटरसाइकिल सवारों को टीन शेड के पास से गुजरते समय वाहन किनारे करना पड़ता है। इस दौरान टीन शेड और सिर के बीच की दूरी बहुत कम रह जाती है, जिससे संतुलन बिगड़ने पर सिर या गर्दन में गंभीर चोट लगने का खतरा रहता है।

स्थानीय निवेदकों ने नगर पालिका से अनुरोध किया है कि शीघ्रता से टीन शेड को सीधा करवाया जाए और सड़क किनारे सुरक्षित दूरी सुनिश्चित की जाए। नगर पालिका प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

स्थानीय लोग चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की खतरनाक स्थिति से बचने के लिए सड़क किनारे स्थित सभी संरचनाओं की समय-समय पर नियमित जांच की जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा हमेशा बनी रहे और किसी भी प्रकार की अनहोनी की संभावना पूरी तरह से टाली जा सके।

इनका कहना है।

हमने सड़क किनारे झुके हुए टीन शेड का संज्ञान लिया है। जल्द ही इसे सीधा करवाने के लिए कार्रवाई की जाएगी और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

*प्रदीप झरिया सीएमओ नगरपालिका कोतमा*

समाचार 05 फ़ोटो 05

जंगल में मिली अज्ञात वृद्ध महिला का शव, पुलिस जाँच में जुटी

अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत केकरपानी गांव से लगे जंगल में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृत महिला के शव को बरामद कर कार्रवाई की।

इस संबंध में बताया गया कि एक  60 से 65 वर्ष की अज्ञात वृद्ध महिला पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत  केकरपानी,खोलईया एवं डालाडीह में अकेले विक्षिप्त स्थिति मे घूमती रहती थी जिसे कुछ ग्रामीणों द्वारा खाने की सामग्री भी दी जाती रही है जो शुक्रवार की सुबह केकरपानी गांव से लगे जंगल में मृत अवस्था में मिली जिसे कुछ ग्रामीणों ने मृत स्थिति में पड़े होने को देख कर वनरक्षक जगत सिंह मसराम एवं ग्राम पंचायत के सरपंच भवन सिंह को दिए जाने पर सरपंच के द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस अनूपपुर दी जिस पर कोतवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृत वृद्धा के शव का पंचनामा किया,वृद्धा का शव कुछ दिन पूर्व का होने से उसके शरीर में सडन की स्थिति रही है जिसे पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया घटना की जांच करते हुए अज्ञात वृद्ध महिला की पहचान का प्रयास पुलिस द्वारा की जा रही है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म- हिमांशु तिवारी

उमरिया

नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया दवाई शासकीय विद्यालय, बरबसपुर बिरसिंहपुर पाली में नशा मुक्ति जागरूकता, साइबर सतकर्ता एवं सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता विषयों पर विद्यार्थियों से संवाद किया गया एवं विद्यार्थियों को नशा न करने व नियमों का पालन करने के लिए जागरूक व प्रेरित कर शपथ दिलाई गई।

विद्यालय प्राचार्य मैथिलीशरण पांडे ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने साइबर की जानकारी देते हुए कहासाइबरक्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम कर बैठते हैं या इसका शिकार हो जाते हैं। अगर हम इसके प्रति जागरूक होंगे तो इससे हमें ही समाज को कोई नुकसान होगा। साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।उन्होंने सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया किट्रैफिक नियमों का सम्मान, शराब पीकर वाहन न चलाएं, सड़क के सबसे बड़े दुश्मन चार, नशा, नींद, रफ्तार और अधिक भार। इसके अलावा ज़ेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग करने संबंधित जागरूक किया।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए  संकल्प लेना जरुरी है। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें।

समाचार 07 फ़ोटो 07

गांधी स्टेडियम खेल मैदान में बास्केटबाल को रिंग में डालकर खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ 

शहडोल

जिला मुख्यालय शहडोल  में 14 वर्ष आयु वर्ग की 69वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता का गांधी स्टेडियम  शहडोल में मध्यप्रदेश एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मध्य आयोजित उद्घाटन मैच में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह,  विधायक ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रभा मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने खेल मैदान में बास्केटबाल को रिंग में डालकर विधिवत शुभारंभ किया।  इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण उमेश धुर्वे, राष्ट्रीय ऑब्जर्वर जयप्रकाश उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा उद्घाटन मैच का लुफ्त उठाया गया। 

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों ने रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोंडे़ इस अवसर पर जोर दार आतिशबाजी भी की गई। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण उमेश धुर्वे ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक विभिन्न चार मैदानों में किया जाएगा।  प्रतियोगिता में 30 टीमों के 358 खिलाड़ी, 71 टीम मैनेजर एवं कोच तथा प्रतियोगिता के आयोजन हेतु नियुक्त रेफरियों व्यवस्था से जुड़े अधिकारी भाग ले रहे हैं। इन सबके रूकने, भोजन, नास्ता तथा  खिलाड़ियों को खेल मैदानों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा  बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

महिलाओं को आगे बढ़ाना विकसित भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए जरूरी-  विधायक मनीषा सिंह

*केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ*

शहडोल

देश की महिलाएं जब आत्मनिर्भर और विकसित होगी तभी प्रधानमंत्री जी का वर्ष 2047 तक देश को विकसित करने का सपना पूरा हो सकेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को उठाना चाहिए। उक्त विचार जयसिंहनगर क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह ने केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में व्यक्त किए। वह केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से शहडोल के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय, रघुराज क्रमांक 2 में आयोजित विकसित भारत /2047  चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर बोली रही थीं। इस अवसर पर सुशील शर्मा, प्रियम त्रिपाठी और विद्यालय के प्राचार्य पी.के. मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

मनीषा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री विभिन्न वर्गों जैसे गरीब, किसान, युवा, महिलाओं आदि के विकास के लिए संकल्पित हैं। हम सबको उनके प्रयासों में अपना सहयोग देकर विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अपना योगदान देना चाहिए। आज जहाँ ड्रोन दीदी के माध्यम से महिलाएं कृषि में तकनीकी योगदान दे रही हैं, वहीं स्वसहायता समूह के माध्यम से बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल कर व्यवसाय कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। वहीं स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से युवाओं को भी स्वरोजगार और कौशल निर्माण में सहायता मिल रही है।

कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक श्री पराग मांदले ने कहा कि प्रधानमंत्री की वर्ष 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना की पूर्ति के लिए जिन योजनाओं और कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया जा रहा है, उसकी जानकारी प्रत्यक्ष रूप से जन-जन तक पहुँचाने के लिए इस तरह की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा यहाँ प्रदर्शित जानकारियों से विद्यार्थियों को भी भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन श्री हेमंत मरकवाड़े ने किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अख़्तर हुसैन के मार्गदर्शन में रासेयो के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी। साथ ही रांगोली प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।

20 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में जीएसटी सुधार, नये श्रम कानून, ऑपरेशन सिंदूर, सरदार पटेल की 150 वीं जयंती, वंदे मातरम, स्वच्छता अभियान सहित विकसित भारत /2047  के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी पोस्टर्स के माध्यम से प्रदर्शित की गई है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget