छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, युवा उत्सव प्रकरण में पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ अन्याय

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, युवा उत्सव प्रकरण में पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ अन्याय


शहडोल

जिला एवं विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित युवा उत्सव से जुड़े गंभीर प्रकरण में पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल के प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ हुई अनुचित कार्रवाई के विरोध में छात्र संघ शहडोल ने आज प्रभावित छात्रों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय परिसर पहुँचकर विश्वविद्यालय के आदरणीय कुलसचिव के माध्यम से माननीय कुलगुरु के नाम यह ज्ञापन प्रस्तुत किया।


ज्ञापन के माध्यम से छात्र संघ ने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा 09, 10 एवं 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित अंतर-कक्षा स्तरीय युवा उत्सव पूर्णतः विधिवत एवं नियमानुसार संपन्न हुआ था, जिसमें चयनित एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अगले स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया था।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इसके पश्चात 29, 30 एवं 31 अक्टूबर 2025 को शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान महाविद्यालय, शहडोल में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को न तो कोई लिखित सूचना दी गई और न ही कोई औपचारिक आमंत्रण भेजा गया, जिसके कारण विश्वविद्यालय के चयनित प्रतिभागी छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रह गए।

छात्र संघ ने आगे बताया कि इसके बाद 12, 13 एवं 14 नवम्बर 2025 को आयोजित अंतर-जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, किंतु 14 नवम्बर 2025 को परिणाम घोषित किए जाने के समय अन्य जिलों की आपत्ति के आधार पर बिना विश्वविद्यालय का पक्ष सुने विश्वविद्यालय के सभी प्रतिभागियों के परिणाम स्थगित कर दिए गए, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।

छात्र संघ शहडोल ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा कि *जिस प्रशासनिक त्रुटि में विद्यार्थियों की कोई भूमिका नहीं है, उसी त्रुटि का दंड विद्यार्थियों को दिया जाना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।* इससे विद्यार्थियों को मानसिक, शैक्षणिक एवं प्रतियोगात्मक क्षति हुई है।

ज्ञापन में छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से माँग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराई जाए, दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, प्रभावित विद्यार्थियों को पुनः अवसर या सीधे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर दिया जाए तथा स्थगित परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए। छात्र संघ शहडोल ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि छात्रों के हित में शीघ्र न्यायोचित निर्णय नहीं लिया गया, तो छात्र संघ छात्रों के साथ मिलकर लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget