पंचायत में स्वच्छता व्यवस्था चौपट, वर्षों से नालियों की सफाई ठप्प स्वच्छ भारत अभियान” का सपना अधूरा
*क्या यही है स्वच्छ भारत मिशन*
अनूपपुर
जिले की जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित नजर आ रही है। वार्डों में रहने वाले निवासी वर्षों से नालियों की सफाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन पंचायत द्वारा लंबे समय से नालियों का नियमित सफाई कार्य बंद पड़ा हुआ है। इसके कारण गंदगी, दुर्गंध, कीचड़ तथा मच्छरों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए “स्वच्छ भारत अभियान” का उद्देश्य देशभर में सफाई के प्रति जागरूकता और आदतों को प्रोत्साहित करना था, किंतु वेंकटनगर ग्राम पंचायत में इस अभियान की भावना धरातल पर कहीं दिखाई नहीं देती।
ग्रामीणों की शिकायत है कि पंचायत स्तर पर अभियान कागज़ों और पोस्टरों तक सीमित रह गया है, जबकि वास्तविक सफाई व्यवस्था वर्षों से बदहाल है। नालियों में जमा गंदगी से बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है, जिससे लोग परेशान और चिंतित हैं। ग्रामवासी पंचायत के सचिव, उपसरपंच तथा अनुपपुर जिले के कलेक्टर से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, ताकि नालियों की सफाई व स्वच्छता व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से लागू कराया जा सके।
लोगों का कहना है कि यदि प्रशासनिक स्तर पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत का सपना वेंकटनगर में अधूरा ही रह जाएगा। साथ ही, सरकारी योजनाओं पर ग्रामीणों का विश्वास भी कमजोर पड़ता जा रहा है।
