समाचार 01 फ़ोटो 01
पंचायत में स्वच्छता व्यवस्था चौपट, वर्षों से नालियों की सफाई ठप्प स्वच्छ भारत अभियान” का सपना अधूरा
*क्या यही है स्वच्छ भारत मिशन*
अनूपपुर
जिले की जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित नजर आ रही है। वार्डों में रहने वाले निवासी वर्षों से नालियों की सफाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन पंचायत द्वारा लंबे समय से नालियों का नियमित सफाई कार्य बंद पड़ा हुआ है। इसके कारण गंदगी, दुर्गंध, कीचड़ तथा मच्छरों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए “स्वच्छ भारत अभियान” का उद्देश्य देशभर में सफाई के प्रति जागरूकता और आदतों को प्रोत्साहित करना था, किंतु वेंकटनगर ग्राम पंचायत में इस अभियान की भावना धरातल पर कहीं दिखाई नहीं देती।
ग्रामीणों की शिकायत है कि पंचायत स्तर पर अभियान कागज़ों और पोस्टरों तक सीमित रह गया है, जबकि वास्तविक सफाई व्यवस्था वर्षों से बदहाल है। नालियों में जमा गंदगी से बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है, जिससे लोग परेशान और चिंतित हैं। ग्रामवासी पंचायत के सचिव, उपसरपंच तथा अनुपपुर जिले के कलेक्टर से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, ताकि नालियों की सफाई व स्वच्छता व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से लागू कराया जा सके।
लोगों का कहना है कि यदि प्रशासनिक स्तर पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत का सपना वेंकटनगर में अधूरा ही रह जाएगा। साथ ही, सरकारी योजनाओं पर ग्रामीणों का विश्वास भी कमजोर पड़ता जा रहा है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
56 किलोमीटर दूरी में दो टोल प्लाज़ा से वसूली, सड़क बदहाल, जनता परेशान, टोल बंद करने की उठी मांग
अनूपपुर
जिले के बैहाटोला में 56 किलोमीटर की दूरी में दो टोल प्लाज़ा द्वारा टैक्स वसूले जाने को लेकर यात्रियों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग नियमों के अनुसार दो टोल प्लाज़ा के बीच न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, लेकिन यहाँ यह नियम खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है। स्थिति यह है कि सड़क की हालत भी अत्यंत खराब है, जिससे सफर बेहद मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, टूट-फूट और धूल-मिट्टी के कारण वाहन चालक रोज़ जोखिम उठाने के लिए मजबूर हैं। इसके बावजूद टोल वसूली जारी है और शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। लोगों का आरोप है कि प्रशासन "मुँह में दही जमाए बैठा है" जबकि जनता को रोज़ लूट का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दर निर्धारण एवं संग्रह) नियम, 2008 के अनुसार किसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल प्लाज़ा के बीच न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होना अनिवार्य है। हालांकि, किसी विशेष पुल, सुरंग, बाईपास या परियोजना खंड की लंबाई कम होने के आधार पर इस नियम में छूट दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त, नगर पालिका सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर टोल लगाने के लिए भी विशेष अनुमोदन आवश्यक होता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब तक बाईपास पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता और सड़क की हालत सुधर नहीं जाती, तब तक टोल वसूली बंद की जानी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन, कलेक्टरों तथा संबंधित जनप्रतिनिधियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी किया जा सकता है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य लगभग पूरा 8 हजार मतदाताओं की नही हुई मैपिंग
अनूपपुर
जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य लगभग पूरा हो गया है, लेकिन इसी प्रक्रिया के दौरान जिले के करीब 8000 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है। निर्वाचन आयोग इन मतदाताओं को 16 दिसंबर के बाद नोटिस भेजेगा, जिसमें उनसे निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करने को कहा जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने गणना पत्रक डिजिटाइजेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी थी। इसके बाद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुनरीक्षण का काम तेजी से किया गया। पुष्पराजगढ़ और कोतमा विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 मतदाताओं का कार्य अभी बाकी है, जिसे देर शाम तक पूरा कर लेने की उम्मीद है।
जिन 8000 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है, उन्हें आयोग नोटिस भेजकर अपनी पहचान साबित करने के लिए दस्तावेज जमा कराने को कहेगा। मतदाता इनमें से किसी एक मान्य दस्तावेज के आधार पर अपनी जानकारी सत्यापित कर सकेंगे।
निर्वाचन आयोग ने 12 दस्तावेजों को स्वीकार्य माना है, जिनमें सरकारी पहचान पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, वन अधिकार प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, पारिवारिक रजिस्टर और भूमि/मकान आवंटन प्रमाण-पत्र शामिल हैं। आधार से संबंधित प्रक्रिया आयोग के 9 सितंबर 2025 के निर्देशों के अनुसार लागू होगी। दस्तावेजों की जांच और सत्यापन के बाद मतदाताओं की जानकारी को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि पूरी प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए टीम लगातार काम कर रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
संकल्प महाविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय मे रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
*रक्तदान से किसी का जीवन कर सकते हैं सुरक्षित*
अनूपपुर
संकल्प महाविद्यालय व एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर मे बतौर मुख्य अतिथ्य सीएमएचओ डॉ. अलका तिवारी जी के साथ एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंध मिथिलेश भारती की उपस्थिति रही। शिविर में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं और स्टाफ़ सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की। कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ. अल्का तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक जीवनरक्षक कदम है, जो किसी अनजान व्यक्ति को नई जिंदगी देने की क्षमता रखता है। उन्होंने सुरक्षित रक्तदान की प्रक्रिया और इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधक ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी समाज परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति है। रक्तदान जैसे कार्यों में भाग लेकर विद्यार्थी न केवल दूसरों की मदद करते हैं, बल्कि अपने भीतर मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। प्रबंधक ने विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य जाँच, सुरक्षित रक्तदान और समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रहने के सुझाव दिए।मेडिकल टीम ने सभी दाताओं की स्वास्थ्य जाँच कर सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रहित किया। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत समर्थन प्रदान करना था।
विद्यार्थियों के साथ ही बैंक स्टॉफ द्वारा रक्तदान किया गया।इस शिविर के आयोजन के पीछे के उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करने, लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने, और समाज में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना था।शिविर को सफल बनाने में डॉ निलेश द्विवेदी, भाईलाल पटेल एवं अन्य जिला चिकित्सालय के स्टॉफ के साथ महाविद्यालय स्टॉफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही महाविद्यालय संचालक द्वारा सभी अतिथियों को महाविद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, आठ लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती, ड्राइवर की झपकी से हुआ हादसा
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सीधी रोड पर शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। भीषण हादसे में वाहन में सवार आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे एक बोलेरो वाहन ब्यौहारी से सीधी की ओर रवाना हुआ था। बताया गया कि वाहन चालक को अचानक झपकी लग गई, जिसके कारण वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया। अनियंत्रित बोलोरो सीधे सड़क किनारे लगे एक बड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्री सीटों से उछलकर इधर-उधर जा गिरे।
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ब्यौहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से तत्काल ब्यौहारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को आगे रेफर किए जाने की भी जानकारी मिली है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अमानत में खयानत कर निकाले ढाई करोड़, कन्या शिक्षा परिसर में रख रखाव के बिना आहरित हुई राशि
*मामले में तत्कालीन एसडीओ व उपयंत्री हुए थे निलंबित*
उमरिया
निर्माण काल से ही भष्टाचार के दलदल में फंसी कन्या शिक्षा परिसर गोरईया में एक नया घोटाले की जानकारी प्रकाश में आयी है। बताया जाता है कि इस बार अमानत में खयानत कर समय से पहले ढाई करोड़ के लगभग शासकीय राशि के आहरण का बताया जाता है। विदित होवे की कन्या शिक्षा परिसर गोरईया में आवासीय परिसर, विद्यालय और छात्राओं के छात्रावास के निर्माण कराने के लिए निविदा आंमत्रित किया गया था और विद्यालय भवन के कार्य में मानक गुणवत्ता के विरुद्ध कार्य कर निर्माण कार्य को पूरा किया गया था, भवन निर्माण में गुणवत्ता हीन की उच्च स्तरीय शिकायत होने पर मामले में जांच होने पर विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता पाये जाने पर उस समय के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पी आई यू के तत्कालीन एसडीओ और एक उपयंत्री को निलंबित किया गया था, लेकिन संबंधित ठेकेदार पर वांछित कार्य वाही नहीं की गयी, जिससे ठेकेदार के मंसूबे बेलगाम होते चले गए और उन्होंने एक बार फिर से कतिपय अधिकारियों के सामने दाना डालकर अपने मकड़जाल में फंसाते हुए समय पूर्व विभाग में जमा अनेष्ट मनी जो लगभग ढाई करोड़ को निकालने में महारथ हासिल कर लिया है।
अमानत की समय पूर्व आहरित राशि मामले में कन्या शिक्षा परिसर से लेकर पी आई यू के वरिष्ठ अधिकारियों तक संदेह के दायरे में आ गयें है। जानकार सूत्रों का मानना है कि इस निर्माण कार्य की निविदा में पांच साल के रख रखाव भी शामिल था जिसकी अवधि पूरी हुए बिना इस राशि का आहरण किया जाना नियम विरूद्ध है और इस राशि का आहरण किये जाने से भ्रष्टाचार की भारी बूं आ रही है। बताया जाता है कि कन्या शिक्षा परिसर गोरईया की इसी निविदा में शामिल चाहर दीवारी के लिए बांऊण्डी बाल जो इसे निर्माण एजेंसी के व्दारा निर्मित की गयी थी, वह पूरी ध्वस्त हो गयी है, जिसके लिए कन्या शिक्षा परिसर के व्दारा जन जातीय कार्य विभाग को पत्राचार कर बांऊण्डी बाल कार्य कराने का उल्लेख किया गया था जिस पर कलेक्टर उमरिया ने मामले की गंभीरता से लेते हुए सबंधित विभाग को पत्र जारी कर पांच दिनों में जबाब चाहा था, लेकिन लोक निर्माण पी आई यू के आला अधिकारी ने पांच माह बाद भी कलेक्टर उमरिया को जबाब देना उचित नहीं समझा और न ही इस ओर कोई कार्यवाही करना उचित समझा,ऊपर से शासन के पक्ष में जमा राशि का नियम विरूद्ध आहरण कर न अपने कदाचरण का परिचय दिया, अपितु कलेक्टर उमरिया को भी खुली चुनौती दे दिया है। उमरिया जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्य शैली से कलेक्टर जैसे संवेदनशील अधिकारी की छबि को भी पलीता लग रहा है। शासकीय राशि के नियम विरूद्ध आहरण मामले में मिली चुनौती पर अब कलेक्टर की कार्यवाही पर लोगों की निगाहें गडी हुई है कि अब क्या कार्यवाही की जायेगी।
समाचार 07 फ़ोटो 07
विश्व मृदा दिवस पर विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर मिट्टी की जैव विविधता की रक्षा करने ली शपथ
उमरिया
विश्व मृदा दिवस पर शासकीय विद्यालय ग्राम पंचायत मुदरिया में युवा टीम उमरिया के द्वारा विद्यालय प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार साहू,यूथ इको क्लब प्रभारी मयूरी पाठक,टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,राहुल सिंह की उपस्थिति में विद्यालय परिसर के जागरूकता अभियान आयोजित कर शपथ ली गई।
विद्यालय प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि मृदा जिसे हम आम बोलचाल की भाषा मे मिट्टी कहते हैं, हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है। मिट्टी के महत्व को याद रखने और उसके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है।
पर्यावरण मित्र हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्व मृदा दिवस का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, कृषि के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के शमन, गरीबी उन्मूलन और सतत विकास के लिए मिट्टी के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाना है।प्रत्येक वर्ष 5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है और उसकी एक थीम होती है। इस वर्ष की थीम ष्मिट्टी और पानी, जीवन का एक स्रोतष् है।इस थीम के अनुसार हमें उन उपायों को अपनाना चाहिये जिससे कि मिट्टी को जीवित रखा जा सके और उनकी उपजाऊ शक्ति बनी रहे।इस दौरान विद्यालय शिक्षक संजू प्रजापति,राखी तिवारी, राजेश रैदास ,विद्यालय विद्यार्थी आनंद मिश्रा,रघु सिंह,शेख इरफान,दीपा यादव,रजनी सिंह,अमित सिंह,शैलेन्द्र झरिया,शैलेंद्र कुमार बसोर व विद्यालय के सभी छात्र-छात्र उपस्थित रहे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
अमाडांड खदान ने रचा नया इतिहास, कुशल नेतृत्व में स्थापित किए अनेक कीर्तिमान
अनूपपुर/कोतमा
एसईसीएल जमुमा कोतमा क्षेत्र अमाड्ड खदान ने इस वर्ष जिस असाधारण उपलब्धि को हासिल किया है, उसने न केवल पूरे क्षेत्र में नई चर्चा पैदा की है, बल्कि खनन उद्योग में भी एक उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सफलता के केंद्र में दो महत्वपूर्ण नाम उभरकर सामने आए हैं, जी.एम.टी. आर. त्रिपाठी और सवेरिया मैनेजर एम. पी. सिंह, इन दोनों अधिकारियों के कुशल नेतृत्व, संगठित कार्यप्रणाली और दूरदर्शी दृष्टिकोण ने आमाडांड खदान को ऐसी ऊँचाई पर पहुँचा दिया है, जैसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था।
पिछले कुछ वर्षों में खदान संचालन में कई चुनौतियाँ थीं, उत्पादन में असंतुलन, श्रमिकों का समन्वय, मशीनों का प्रबंधन और सुरक्षा मानकों का अनुपालन। मशीनों के समयबद्ध रख-रखाव पर जोर दिया, कार्य-योजनाओं को वैज्ञानिक तरीके से लागू किया और उत्पादन इकाइयों के बीच सामंजस्य स्थापित किया। उनकी कार्यशैली का परिणाम यह निकला कि खदान की उत्पादन क्षमता में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई और समय से पहले लक्ष्य प्राप्त होने लगे। उधर, सब एरिया मैनेजर एम. पी. सिंह ने श्रमिक प्रबंधन और कार्य संस्कृति को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर सुरक्षा मानकों के प्रति अधिक जागरूक किया और कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण तैयार किया।
समाचार 09
छात्रों ने प्राचार्य पर लगाया अभद्रता का आरोप
जिले के पुष्पराजगढ़ स्थित शासकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य पर छात्रों से अभद्रता करने का आरोप लगा है। छात्रों ने शुक्रवार को राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल से इसकी शिकायत की है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा में शून्य अंक दिए गए थे। इसी समस्या को लेकर शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के छात्र-छात्राओं ने 4 दिसंबर को प्रभारी प्राचार्य बी.डी. शर्मो को एक ज्ञापन सौंपा था। छात्रों ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रभारी प्राचार्य ने उन्हें धमकाया, डराने की कोशिश की और यहां तक कि उन्हें पकड़कर मारने का भी प्रयास किया।
समाचार 10
1519.039 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
अनूपपुर
जिले में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है। अब तक 334 किसानों से कुल 1519.039 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जिले के 34 उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदा जा रहा है। इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए कुल 22,044 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिला आपूर्ति अधिकारी अनीता सोरते ने बताया कि निर्धारित खरीदी केंद्रों पर 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन शुरू हो गया है। सामान्य औसत किस्म के धान का मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का मूल्य 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।