अमरकंटक–गौरेला टैक्सी विवाद सुलझा, एकीकृत दर सूची लागू, यात्रियों को मिली राहत
अनूपपुर
अमरकंटक। पवित्र धरती अमरकंटक में बीते एक सप्ताह से चल रहे टैक्सी विवाद का अंत हो गया। नगर पंचायत सभागार में एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अमरकंटक एवं छत्तीसगढ़ के गौरेला–पेंड्रा क्षेत्र के टैक्सी चालकों के बीच चला आ रहा तनाव सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ।
बैठक में पेंड्रा रोड के एसडीएम विक्रांत कुमार अंचल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, एसडीओपी गौरेला श्याम कुमार सिदार, SHO सौरभ सिंह, थाना प्रभारी अमरकंटक लाल बहादुर तिवारी सहित अधिकारी–कर्मचारी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में वाहन मालिक–चालक उपस्थित रहे।
पिछले कुछ दिनों से अमरकंटक और पेंड्रा रोड के टैक्सी चालकों के बीच उपजे विवाद के चलते दोनों ही क्षेत्रों में आवागमन लगभग ठप्प हो गया था। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले पर्यटक व तीर्थयात्री, साथ ही अमरकंटक से पेंड्रा जाने वाले स्थानीय लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए। पर्यटन नगरी की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा था। मामला मीडिया में गूंजा तो प्रशासन हरकत में आया और तत्काल संयुक्त बैठक बुलाकर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया।बैठक में अमरकंटक के पर्यटन स्थलों, परिक्रमा तट परिवर्तन और स्थानीय भ्रमण हेतु एक समान पर्यटन दर सूची भी स्वीकृत की गई। महत्वपूर्ण यह भी कि यह दर सूची केवल वाहनों तक सीमित नहीं रहेगी। अमरकंटक के सभी होटल, आश्रम, धर्मशालाएँ और आवासीय संस्थान भी इसे अपने परिसर में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेंगे, जिससे पर्यटक बिना किसी भ्रम के उचित दरों की जानकारी प्राप्त कर सकें।
