अवैध मवेशियों से भरा पीकप पलटा, मवेशी तस्कर हुए फरार, खुले में मांस विक्रय पर हुई कार्यवाही
शहडोल
जिले में मवेशियों से भरा पिकअप वाहन पलटने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ताजा मामला गोहपारू थाना क्षेत्र के सरहेट गांव का है, जहां कोतमा से रीवा की ओर जा रही बिना नंबर की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद वाहन में सवार लोग मौके से फरार हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने जब पलटी हुई गाड़ी देखी, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली। पुलिस को वाहन में लोड तीन मवेशी मिले, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर छुड़वाया गया। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है और चालक व वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, वाहन मवेशियों की तस्करी की जा रहा थी। उल्लेखनीय है कि ठीक एक सप्ताह पहले गोहपारू थाना क्षेत्र में इसी तरह मवेशियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया था। उस घटना में भी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों को कब्जे में लिया और वाहन जप्त किया था। दोनों मामलों में पुलिस अब तक चालकों और वाहन मालिकों की पहचान करने में असफल रही है, जिससे जांच पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।
*खुले में मांस विक्रय पर हुई कार्यवाही*
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में खुले में मांस का विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशानुसार नगरपालिका शहडोल के अमले द्वारा शहडोल नगर के बस स्टैंड के पास खुले में मांस का विक्रय करने वाले 7 दुकानदारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1800 रूपये की राशि का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। साथ ही दुकानदारो को समझाइश भी दी गई की खुले में मांस का विक्रय न किया जाए एवं निर्धारित स्थानो पर ही दुकाने संचालित करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
